नफ़रत की राजनीति का शिकार है पूरा देश
नई दिल्ली 29 अप्रैल। मशहूर शायरा एवं कवित्रि अना देहलवी द्वारा रोज़ा इफ़्तार का एहतमाम ललिता पार्क स्थित गढ़वाल सदन में किया गया। इफ़्तार से पूर्व इस मौके़ पर अना देहलवी की मां मरहूम रईसा खान के लिए रिसाल-ए-सबाव के मद्देनजर कुरान रव्वानी भी की गई। रईसा खान का इंतकाल हाल ही में 20 मार्च 2022 को हो गया था। अना देहलवी के भाई इक़बाल खान की देखरेख में आयोजित इस इफ़्तार कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, दिल्ली उद्रू अकेडमी के चेयरमैन हाजी ताज मौ0, उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ-आई- इस्माईली, ग्रेट इंडिया लाफ्रटर चैलेंज फेम एवं मशहूर हास्य कवि प्रताप फौजदार, दिल्ली प्रदेश मोमिन कांफ्रेस के अध्यक्ष हाजी इमरान अंसारी, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, दैनिक सहारा के ग्रुप एडिटर अब्दुल माजिद निजामी, बी एस एफ़ के फ़ोरमर ड़ी आई जी वाजिद अली, फिक्की के संरक्षक हाफिज सलीम अहमद, न्यूज 24×7 के एडिटर मारूफ रज़ा, सर्वोकॉन वोल्टेज स्टेपलाइजर कम्पनी के सीएमडी हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, सियासी तकदीर के एडिटर मुस्तक़ीम खान, अल्पसंख्यक फ़ाइनेंस कार्पोरेशन दिल्ली सरकार के पूर्व डायरेक्टर तारीक सिद्दीक़ी, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ- मुश्ताक अंसारी, मौ- इकराम एडवोकेट, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज आत्रे, मशहूर शायर एवं टीवी न्यूज रीडर मोईन शादाब, मुनीर हमदम, तालिब रामपुरी, रुस्तम इलाहबादी, आसिफ़ सफ़वी, परवीन शुक्ल, मंजीत सिंह, एजाज़ अंसारी, जावेद मुशीरी, राशिदा हया, अमीर अमरोहवी, दानिश अय्यूबी, पत्रकार जावेद रहमानी, एस-के-रजा, सुहैल सिद्दीकी, इसरार अहमद, होटल क्लार्क टाइट के डायरेक्टर अशोक त्रेहन, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी, कांग्रेस नेता जुगल किशोर, डॉलफिन फुटवियर के सीएमडी सय्यद फरहत अली, प्रीत विहार जी ब्लॉक आर-डब्लू-ए- अध्यक्ष लॉयन गुलफाम, शिक्षाविद, मौ- इलयास सैफी, सपा नेता परवेज आलम, बिजनस आइकॉन, मौ- इकबाल कुरैशी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि मौत जिंदगी कुदरत के हाथ में है, आज अना जी की मदर हमारे साथ नही हैं लेकिन इतनी बड़ी तादाद में लोगों का आज के आयोजन में जमा होना इस बात का सबूत है कि मां की दुआएं अना देहलवी के साथ हैं और पूरा समाज इनके साथ है। उन्होंने कहा अना देहलवी की शायरी को आज देश ही नही बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है, इनकी कामयाबी में मां की तरबियत का भी असर शामिल हैं।
हाजी ताज मौ0 ने कहा कि अना देहलवी विश्व विख्यात शायरा है, यह अमन और शांति का पैगाम अपनी शायरी की बदौलत पूरे देश को पहुंचाती हैं तथा विदेशों में भारत का नाम रोशन करती हैं। एफ-आई-इस्माईली ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी सौहार्द का संदेश पहुंचता है। आज की इस रोज़ा इफ़्तार पार्टी में सभी धर्मों के मानने वालों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि अना देहलवी की शायरी को लोग बिना किसी भेदभाव के पसंद करते हैं। अना देहलवी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मां की मृत्यु के बाद मैं खुद को बहुत तन्हा महसूस कर रही थी लेकिन आज मेरे निमंत्रण पर उम्मीद से ज्यादा लोगों की उपस्थिति ने मेरा हौंसला बुलंद किया है, आज मैं महसूस कर रही हूं कि मां की दुआओं का फल मुझे मिल रहा है।
फेस ग्रुप के चेयरमैन मुश्ताक अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोज़ा इफ़्तार पार्टी में जहां सभी धर्मों के जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की वहीं राजनीति, समाज सेवा, पत्रकारिता, बिजनेस, साहित्य, शायरी आदि क्षेत्रें के लोग भी यहां देखने को मिले। इस मौके पर देश में बढ़ रहे धार्मिक भेदभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से राष्ट्रीय एकता को शाक्ति मिलती है। उन्होंने कहा आज देश नफ़रत की राजनीति का शिकार बना हुआ है ऐसी स्थिति में सेकूलर लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वह आपसी सौहार्द कायम करने की कोशिशों को बढ़ावा दें।
Comments
Post a Comment