पंडित टेकचंद मेमोरियल अवॉर्ड मॉडल टाऊन में सम्पन्न

 

नई दिल्ली। पंडित टेकचंद मेमोरियल अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन मॉडल टाऊन स्थित पुलिस कालोनी में किया गया। आर-डब्लू-ए- पुलिस कालोनी मॉडल टाऊन -2 के अध्यक्ष अरविन्द वत्स के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में पं- टेकचंद फाउंडेशन के संस्थापक निशांत शर्मा, प्रमुख समाज सेवी एवं फाऊंडेशन के प्रमुख हरिद्वत्त शर्मा, डॉ- रवि, सिविल लाइन जोन की पूर्व चेयरपर्सन एवं पूर्व पार्षदा नीलम बुद्धिराजा, एन-डी-टी-वी- इंडिया के पत्रकार हरिकिशन शर्मा, समाज सेवी ललित गर्ग एवं राजेन्द्र बाबू आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर 50 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें 18 वह होनहार विद्यार्थी शामिल थे जिन्होंने सी-बी-एस-ई- परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा 32 उन कर्मठ लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी डयूटी से ऊपर उठकर समाज के हित के लिए कार्य किए और कोरोना काल में भी समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें कुछ रिर्टनिंग पुलिस कर्मी भी शामिल रहे। 






Reported by : Neha Sharma 
                 9212716296





Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन