भाजपा प्रकोष्ठ पीएम उदय योजना ने मनाया पार्टी का 42वां स्थापना दिवस





पूर्वी दिल्ली 4 अप्रेल। जिला मयूर विहार भारतीय जनता पार्टी पीएम उदय प्रकोष्ठ द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ पी एम उदय योजना के संयोजक जे.पी. गुप्ता जिला अध्यक्ष मयूर विहार के नेतृत्व में न्यू अशोक नगर इलाक़े में मनाया गया। इस मौक़े पर प्रकोष्ठ के सह संयोजक प्रिंस गोयल, सह संयोजक हरप्रीत सिंह विरदी, संयोजक विजय कुमार यादव, संयोजक बृजेश कुमार जिन्दल आदि की मौजूदगी में  केक काटकर स्थापना दिवस सेलिब्रेट किया गया और भारतीय जनता पार्टी के नारों के साथ एक दूसरे को बधाई दी गई।

इस मौक़े पर जे० पी० गुप्ता ने कहा कि भाजपा संगठन के मुख्य उद्देश्यों में देश सर्वोपरि को प्रमुखता देने की सीख प्रत्येक वर्कर को दी जाती है, उसी का पालन करते हुए मोदी जी ने भी नारा दिया  सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास।उन्होंने कहा संगठन की कर्मठता के बल पर ही पार्टी सत्ता में आई और निरंतर जीत का श्रेय भी संगठन और सरकारी नीतियों को जाता है तथा वर्ष 2024 में भी पुनःभाजपा केंद्र में स्थापित होगी ।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट