12 राज्यों के 30 समाज सेवियों को किया गया फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित

 


सम्मान पाकर बढ़ता है समाज सेवियों का मनोबल : ज़ाकिर खान

ग़ाज़ियाबाद। फ़ेस ग्रुप द्वारा फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2022 का आयोजन साहिबाबाद स्थित होटल ली - एलिगेंट में किया गया।कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में मंडोली जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट धर्मेन्द्र सिंह मौर्या विशिष्ट अतिथिके रूप में उपस्थित रहे। इस मौक़े पर दबंग दुनिया ग्रुप के चेयरमैन एवं मशहूर सिंगर किशोर वाधवानी ने सेलिब्रिटी कलाकार की हैसियत से कई गीत पेश किये एवं इंटरनेशनल शायरा व सिंगर अना देहलवी ने भी किशोर वाधवानी के साथ दो युगल गीत प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में सर्वोकाँन वोल्टेज स्टेपलाइज़र के सी एम ड़ी हाजी कमरुद्दीन सिद्दीकी, हाशमी ग्रुप आँफ़ कम्पनीज़ के सी ई ओ हकीम अयाज़ हाशमी के बिहाफ़ पर मैनेजर नदीम अहमद, कला निकेतन इंटरनैशनल स्कूल के चेयरमैन ओ पी रॉय, दा रिपोर्ट हिन्दी के एडिटर वसीम अकरम त्यागी, शिक्षाविद मोहम्मद इलियास सैफी, वासुदेव फ़ाउंडेशन के चेयरमैन ड़ी के वासुदेव, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, समाजसेवी अरविंद वत्स, इंटरनैशनल अवॉर्ड विनर डॉ० परिन सोमानी, फ़िल्म अभिनेत्री नेपाल नीतू कोईराला, राष्ट्रीय सहारा उर्दू के जर्नालिस्ट एफ़ ए सिद्दीक़ी, न्यूज़ वॉच इंडिया से सुदामा पाल, के न्यूज़ से मौ० शान, डिजिटल करियर एवं ब्लॉगर श्रेया सहाय, डॉक्टर मोहम्मद इमरान, डॉक्टर कमरुल हक़, मॉडल एक्ट्रेस सुगम शेखावत, शगुन ग्राफ़िक्स के डायरेक्टर सौरभ सिंघल को भी विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। मंच का संचालन बहुत खूबसूरत अंदाज़ में जागृति चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में दैनिक राष्ट्रीय सहारा के ग्रुप एडिटर अब्दुल माज़िद निज़ामी, ख़बर का सच के एडिटर इसरार अहमद, दा नेशन के एडिटर सैय्यद अकरम रहमान, स्पीटवैल आई टी सलूशन के जनरल मैनेजर नितिन भारती, प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु चावला, समाज सेवी राज बाला सिंह (रानो), दीप्ति तिवारी, फ़ैमस मॉडल एक्ट्रेस ऐंजेलिका संगमा, योफ़िसिस वाई फ़ाई एवं डिजिटल वर्ल्ड के सी ई ओ गौरव प्रिया सिंह, चेन्नई हाई कोर्ट की डिप्टी रजिस्ट्रार के अर्जनोदयम सहित 30 लोगों को फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
       इस मौक़े पर ज़ाकिर खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के सम्मान कार्यक्रमों के आयोजन से जहाँ समाज सेवा के प्रति अपनी भागीदारी रखने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता है वहीं अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं। पूरे देश ने देखा कि कोरोना महामारी में  स्थिति से निपटने के लिए समाज सेवियों ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यही हमारी संस्कृति है कि दुःख सुख में हम सब भारतीय एक दूसरे के साथ खड़े नज़र आते हैं।
फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 22 वें राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में 12 राज्यों के चुनिंदा 30 लोगों को फ़ेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा 40 से अधिक गणमान्य लोगों को गेस्ट ऑफ़ ऑनर के ख़िताब से नवाज़ा गया। फ़ेस ग्रुप की महाप्रबंधक नेहा शर्मा ने बताया कि इस सम्मान कार्यक्रम में एजुकेशन, हेल्थ, पत्रकारिता, आर्ट एंड कल्चर, सिनेमा, लेखन, स्पोर्ट्स, समाजसेवा आदि क्षेत्रों से जुड़े उन चुनिंदा लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में कर्तव्य निर्वाह से आगे बढ़कर देश व समाज के बेहतर निर्माण में अपनी निस्वार्थ भागीदारी रखी है।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगर मोहित खन्ना, विवेक उपाध्याय, अभिषेक खण्डेलवाल, कशिश, गितिका कश्यप, हलचल जैन, बी आर चौहान, डांस पर्फ़ोर्मर सिमरन, नंदिनी व  पीहू त्यागी आदि कलाकारों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की सफलता में नेहा शर्मा, बिलाल अंसारी,  डॉक्टर आर सुरेश बाबू, , अनुष्का चौहान, उज़मा अंसारी , मोना सिंह, अफ़ाक ख़ान समीर, जैनब अंसारी, जितेन्द्र जीतू आदि की कड़ी मेहनत रही।





Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन