फेस ग्रुप की इफ्तार पार्टी बनी आपसी सौहार्द का बेहतरीन नमूना

 


आपसी सौहार्द के लिए सजाई गई महफिल में सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

नई दिल्ली 25 अप्रैल। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी द्वारा रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन आराम पार्क अंसारी हाऊस स्थित फ़ेस स्टूडियो में किया गया। आपसी सौहार्द के लिए सजाई गई इस महफिल में सभी धर्मों के ज़िम्मेदार लोगों ने शिरक़त की । गंगा जमुनी तहज़ीब का बेहतरीन नमूना यहाँ देखने को मिला । इस महफ़िल में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान, गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट, उर्स कमेटी दिल्ली के चेयरमैन एफ-आई-इस्माईली, उर्दू अकेडमी दिल्ली के चेयरमैन हाजी ताज मौ0, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रे, दिल्ली प्रदेश जे-जे- कांग्रेस अध्यक्ष उमर सैफी, सर्वोकॉन वोल्टेज स्टेपलाइजर कम्पनी के सी-एम-डी- हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, शिक्षाविद् मौ- इलयास, फिक्की के संरक्षक हाफिज सलीम अहमद, दिल्ली स्टेट मोमिन कांफ्रेस के सचिव रियाजुद्दीन अंसारी, कथावाचक संत अजय मिश्रा जी महाराज अयोध्या वाले, गाजीपुर मंडी के पूर्व चेयरमैन चौधरी रियासत अली, न्यूज 24×7 के चीफ एडिटर मारूफ रज़ा, प्रमुख समाज सेवी जुगल किशोर, मौ- इकराम एडवोकेट, सलीम अंसारी, फार्मर सहायक पुलिस आयुक्त नियमपाल सिंह, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस 
विधिक एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी, कृष्णा नगर जिला जे-जे- कांग्रेस अध्यक्ष नदीम अहमद आदि गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य रूप से शिरकत की। 

इस मौके पर राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द पर चर्चा भी की गई जिसमें आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह की इफ़्तार पार्टियों से आपसी एकता को बल मिलता है। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में कुछ लोग आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं हमें ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है क्योंकि एकता में ही देश व देशवासियों का हित है। विधायक एस-के- बग्गा एडवोकेट ने कहा कि यही हमारी संस्कृति है कि हम सब भारतीय एक दूसरे के त्यौहारों में बिना किसी धार्मिक भेदभाव के शामिल होते हैं। उन्होंने कहा आज की रोज़ा इफ़्तार पार्टी में सभी धर्मों के मानने वालों का सम्मलित होना इस बात का प्रमाण है कि देश व समाज के अधिकांश लोग एकता और शांति को पसंद करते हैं। भाई मेहरबान कुरैशी ने कहा कि इस्लाम मजहब हमें यही संदेश देता है कि सभी धर्मों का आदर करों और मानव जाति को सम्मान दो। उन्होंने कहा जो लोग धार्मिक भेदभाव की आड़ में जनता को गुमराह करके अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना चाहते हैं। उनकी यह दुकानदारी ज्यादा दिन चलने वाली नही है। संत अजय मिश्रा जी महाराज ने कहा कि सभी धर्म मानव हित और शांति का संदेश देते हैं और जो लोग धर्म की आड़ में जनता के बीच नफ़रत पैदा कर रहे हैं वह देश भक्त नही हो सकते। उन्होंने कहा धर्म इंसान का अपना निजी मामला है, सभी लोग अपनी-अपनी विधि अनुसार धर्मों का पालन करें और अन्य किसी को कष्ट ना दें यह संदेश पूरे देश तक पहुंचना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व ज़िला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मौ० इमरान सैफी, ख़बर का सच के एडिटर इसरार अहमद, डोल्फ़िन फूटवियर के सी एम ड़ी सैय्यद फ़रहत अली, मॉडल एक्ट्रेस मोना सिंह, हीरा बेकरी के प्रो० आलमगीर, मौ० अख़लाक़, पत्रकार मनोज टंडन, परवेज़ आलम, समाज सेवी राहत अली आगा, अहमद हसन, अताऊर्रहमान सैफी, अज़मत अली, मुस्तफ़ा गुड्डू, इम्तियाज़ अंसारी, अब्दुल कलाम, मुमताज़ अली गुड्डू, आदि भी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन