रू-ब-रू के मंच पर हुआ काजल सूरी द्वारा लिखित ‘एक युद्ध और’ नाटक पुस्तक का विमोचन

    अभी हाल ही में रुबरू द्वारा अयोजित 4th विजय सूरी नेशनल थियेटर फेस्टिवल में इस नाट्य पुस्तक का विमोचन एल टी जी के ब्लैंक कैनवास सभागार में किया गया!

‘एक युद्ध और’ पुस्तक की लेखिका काजल सूरी ने बताया कि  मेरा यह नया नाटक नशे की समस्या पर आधारित है !

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ इस नाटक के ज़रिए लोगों में ख़ासकर बच्चों और युवाओं में  ज़िम्मेदारी  की भावना पैदा करना है और नशे के खिलाफ़ जागरुकता पैदा करना है ! नशीली दवाओं की तस्करी अक्सर अपराध के अन्य रूपों से जुड़ी होती है और किस तरह इस नाटक की नायिका जो एक पत्रकार है, उन चेहरों से नक़ाब हटाती है ,जो इन नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल हैं !


बरसों पहले जब जम्मू कश्मीर में इस  नाटक का मंचन  हुआ था तो इसमें मैने ही उस महिला पत्रकार, (जो इस नाटक की नायिका भी है,) का किरदार किया था ,जो अपने पिता के खिलाफ युद्ध छेड़ देती है जो नशे के कारोबार को फैलाते जा रहे हैं ! इस नाटक में मेरे पिता जी श्री विजय सूरी जी ने ही मंच पर भी  मेरे पिता का किरदार निभाया था ! 

मेरा यह नाटक मेरे पिता जी को समर्पित है !

वक्त के साथ बदलाव भी होता है लेकिन नशे की तस्करी के   खिलाफ़ क़ानून बनने के बाद भी  दुनिया इस समय जिन  संकटों से जूझ रही है, इन्हीं में से एक है नशे का काला कारोबार ! 

इस ज्वलंत  समस्या पर काफी साल पहले मेरे द्वारा लिखा गया यह  नाटक अब कुछ बदलाव के बाद प्रकाशित होकर ,पाठकों और नाट्य कर्मियों के सामने आया है ! उम्मीद करती हूं कि पसंद आएगा!

नाटक amazon पर उपलब्ध है !

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन