लालबाग का राजा गणपति महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन
नई दिल्ली। भगवान गणेश देव शुभकर्ता, विघ्नहर्ता लाल बाग का राजा ट्रस्ट पंजी द्वारा गणपति महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया गया , इस अवसर पर श्याम जाजू भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शामिल हुए । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंबई से विशेष तौर पर बुलाए गए मूर्तिकार कांबली द्वारा बनाई गई 18 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई। संस्था के चेयरमैन राकेश बिंदल बताया की लाल बाग का राजा ट्रस्ट (पंजी) दिल्ली द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव दिल्ली में होने वाला सबसे बड़ा गणेश महोत्सव है यहाँ की प्रतिमा लाल बाग के राजा की होती है । दिल्ली की गर्मी को देखते हुए पूरा पंडाल वातानुकूलित बनाया गया है,यहाँ विभिन्न प्रदेश व प्रांतों के कई प्रकार के पकवान व प्रसिद्ध चाट पापड़ी के स्टॉल की व्यवस्था की गई है साथ ही आधुनिक व क्लासिकल झूलो का बच्चे व बड़े आनंद ले रहे है, राकेश बिंदल ने कहा की ये आयोजन 19 से 29 सितंबर दिनों तक चलेगा, यहाँ गणेश वंदना के साथ- साथ बॉलीवुड के कई कलाकारों व गायकों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ कई जानी-मानी व विश्व प्रसिद्ध हस्तियों में सिद्धार्थ मोहन, अर्जुन सूरी, कन्हैया मित्तल, ठाकुर देवकीनंदन, त्रिलोचन दास जी महाराज, हरिवंश पंडित, अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के दिव्य प्रवचन व भजन सुनने को मिलेंगे इसके साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। आज उद्घाटन पर पूरा पंडाल गणेशमय हो गया, पंडाल की भव्यता देखते ही बनती है।
अन्य ट्रस्ट में प्रधान नरेश गोयल, महासचिव अनिल वधवा, कोषाध्यक्ष रतन कुमार जाखोदिया, वाइस चेयरमैन अनिल गुप्ता, वाइस चेयरमैन सत्यभूषण जैन, वाइस चेयरमैन आदेश जैन, एस.एस. अग्रवाल, सुरेश चचान, प्रदीप कुमार अग्रवाल, वीरेश गुप्ता, कृष्ण गुप्ता ने कहा हमारी पूरी तैयारी है इस आयोजन को सफल बनाने की साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के साथ जगह जगह पर साफ डस्टबिन भी रखे गए है ताकि लोग स्वच्छता का ध्यान रखें
Comments
Post a Comment