हिन्दु समुदाय को चाहिए कि वह मुसलमानों को सुरक्षा प्रदान करें : पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा सद्भावना सम्मेलन का आयोजन लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में किया गया। धनकर खाप के प्रधान डॉ- ओम प्रकाश धनकर व डी-एस-सी-सी- के कंवीनर डॉ0 इरफानुल्लाह खान की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में जम्मू एण्ड कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल व बेबाक नेता सत्यपाल मलिक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस सम्मेलन की एक विशेषता यह भी रही कि यहां हिन्दु-मुस्लिम दोनों समुदाय के प्रमुख लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। बहुत सी संस्थाओं के जिम्मेदार लोगों को इस सम्मेलन में देखा गया। सम्मेलन की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जितने लोग सभागार के अंदर थे उतने ही संभागार के बाहर भी मौजूद थे।
इरफान उल्लाह खां, डॉ- ताजुद्दीन अंसारी व हाजी इशराक ने संयुक्त रूप से सत्यपाल मलिक का इस्त़कबाल किया। इस मौके पर सत्यपाल मलिक ने मुस्लिम व जाट समुदाय की एकता पर खुशी का इज़हार करते हुए कहा चूंकि हिंदू समुदाय की संख्या देश में ज़्यादा है तो हिंदू समुदाय की ज़िम्मेदारी भी ज़्यादा है तो हिन्दु समुदाय को चाहिए कि वह मुस्लिम समुदाय को सुरक्षा प्रदान करें और देश के सम्पूर्ण विकास और आपसी सौहार्द के लिए सभी को एक जुट होकर साम्प्रदायिक ताकतों के विरूद्ध आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने कहा वर्तमान केंद्र सरकार अपने अंधभक्त वोटरों को खुश करने के लिए किसान, दलित, अल्पसंख्यक व महिला वर्ग के साथ दुश्मनों वाला व्यवहार कर रही है तथा रोजगार, महंगाई, विकास, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दो पर भी सरकार बात नही करना चाहती।
कार्यक्रम की सफलता में रशीद खान, डॉ0 अनवारूल इस्लाम, मौ0 आसिफ, व मंसूर ए- गाज़ी का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment