गणेश विसर्जन और ईद मीलादु नबी अमन शांति के साथ मनाए


 पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ आईपीएस के नेतृत्व में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के तत्वावधान में  आयोजित विशेष बैठक में दिल्ली प्रशासन के प्रीत विहार सब- डिवीजन के एसडीएम राजेंद्र कुमार सहित पूर्व जिला के अंतर्गत सभी  पुलिस सहायक आयुक्त, सभी एस एच ओ, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, अमन कमेटी, आरडब्ल्यूए, एम डब्लू ए, धर्म गुरुओं सहित कई अन्य प्रमुख समाज सेवियों ने अपने विचार रखे। पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गूगुलोथ ने बताया कि आगामी 28 सितंबर को एक ही दिन में दोनों त्यौहार गणेश विसर्जन यात्रा और ईद ए मिलाद उन नबी यात्रा मनाए जाएंगे। दोनों समुदाय हिंदू और मुस्लिम अपने-अपने त्योहार को शांति अमन के साथ बनाएं। और आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए। प्रीत विहार सबडिवीजन के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कहा गणेश विसर्जन के लिए जिले में 10-11 स्थान प्रशासन में चिन्हित करें हैं, उसी जगह बनाए गए जलाशय पर गणेश विसर्जन समारोह करें जिससे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। इस विशेष बैठक का संचालन कमेटी के कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन सैफी एवं कमेटी के महासचिव अनुज आत्रेय ने किया। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष डा परवेज मियां ने आपसे भाईचारा बनाए रखने की अपील करी और याद दिलाया कि पिछले कई वर्षों से हम आपस में मिलकर आपसी भाईचारा का मिसाल पेश करते आ रहे हैं इस तरह हमें भाईचारा को मजबूत करना है। इस मौके पर कमेटी के संगठन सचिव एडवोकेट हरीश गोला संबोधित करते हुए कहां की सभी धर्म के लोगों ने इस देश को संघर्ष कर कर आजादी दिलाई है और सभी को मिलकर इस देश को चलाना है । सभी को अपने-अपने त्यौहार अमन और शांति के साथ मनाना चाहिए। और एक दूसरे के प्रति सम्मान रखना चाहिए। महासचिव अनुज आत्रेय ने बताया कि गणेश विसर्जन यात्रा और ईद ए मिलादद उन नबी के मौके पर क्षेत्र में अमन शान्ति आपसी सदभावना को बनाए रखने के लिए इस तरह की बैठके पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त श्रीमती अमृता गुगुलोथ के निर्देश पर कराई जाती हैं।  जिसे हम मिलजुल कर अनेकता में एकता का भारत अवलोकन कर सकें। अन्य उपस्थित महानुभावों में प्रमुखता श्रीमती रेशमां, एस ए ज़ैदी, बिलाल अंसारी,  रईस भाई, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद इस्लामुद्दीन, गुलफाम सलाउद्दीन, अमित मिश्रा,  श्रीमती रिकी त्रिपाठी,  कमलेश चौधरी, ममता तिवारी, अशोक सरीन, सरदार दलजीत सिंह, पंडित अशोक शर्मा, पुलिस अवार्ड प्राप्तकर्ता रजत सेठ, कविंद्र चावरिया, मोहम्मद वसीम कुरेशी, शहजाद गुड्डू, सईद तारिक इरफान, डा जहूर अल खान, सहित सैकड़ो महानुभाव उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन