रूबरू थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने नाटक अंतरंगिनी में किया कला का बेहतरीन प्रदर्शन
नई दिल्ली 26 मई। श्रीराम सेंटर, मंडी हाउस में रूबरू थिएटर ग्रुप द्वारा नाटक अंतरंगिनी का मंचन किया गया। इस नाटक को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। अंतरंगिनी डॉ० नीलम वर्मा द्वारा लिखित काव्य पुस्तक है ।इसे नाटक के रूप में डिज़ाइन करने व मंच पर उतारने का श्रेय जानी मानी नाट्यकर्मी काजल सूरी को जाता है। नाटक की कथा महाभारत काल की है। पांच पांडव और सौ कौरवों के बीच महाभारत का विनाशकारी युद्ध 18 दिन तक चला। इस युद्ध में मारे गए अपने 100 पुत्रों के शव देखकर माँ गांधारी अत्यंत व्याकुल हो गई। शोक व्यक्ति करने के लिए श्री कृष्ण जब गांधारी के पास पहुंचे तो पुत्रों की मृत्यु को षड्यंत्र बताते हुए गांधारी ने श्री कृष्ण से कहा "यदि आप चाहते तो इसको इस युद्ध को टाला जा सकता था, परंतु आपने ऐसा नहीं किया । इस कृत्य के लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी। जिस तरह मेरे वंश का नाश हुआ है, ठीक इसी तरह तुम्हारा वंश भी नष्ट हो जाएगा ।श्राप को शिरोधार्य करते हुए श्री कृष्ण ने गांधारी को प्रणाम किया और व्याकुल मन से श्री राधा जी के पास वृंदावन आ गए। इस महाविध्वंस से श्री कृष्ण अत्यंत व्यथित थे , कि इ