Posts

Showing posts from May, 2024

रूबरू थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने नाटक अंतरंगिनी में किया कला का बेहतरीन प्रदर्शन

Image
 नई दिल्ली 26 मई। श्रीराम सेंटर, मंडी हाउस में रूबरू थिएटर ग्रुप द्वारा नाटक अंतरंगिनी का मंचन किया गया। इस नाटक को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। अंतरंगिनी डॉ० नीलम वर्मा द्वारा लिखित काव्य पुस्तक है ।इसे नाटक के रूप में डिज़ाइन करने व मंच पर उतारने का श्रेय जानी मानी नाट्यकर्मी काजल सूरी को जाता है।  नाटक की कथा महाभारत काल की है। पांच पांडव और सौ कौरवों के बीच महाभारत का विनाशकारी युद्ध 18 दिन तक चला। इस युद्ध में मारे गए अपने 100 पुत्रों के शव देखकर माँ गांधारी अत्यंत व्याकुल हो गई। शोक व्यक्ति करने के लिए श्री कृष्ण जब  गांधारी के पास पहुंचे तो पुत्रों की मृत्यु को षड्यंत्र बताते हुए गांधारी ने श्री कृष्ण से कहा "यदि आप चाहते तो इसको इस युद्ध को टाला जा सकता था, परंतु आपने ऐसा नहीं किया । इस कृत्य के लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी। जिस तरह मेरे वंश का नाश हुआ है, ठीक इसी तरह तुम्हारा वंश भी नष्ट हो जाएगा ।श्राप को शिरोधार्य करते हुए श्री कृष्ण ने गांधारी को प्रणाम किया और  व्याकुल मन से श्री राधा जी के पास वृंदावन आ गए।  इस महाविध्वंस से श्री कृष्ण अत्यंत व्यथित थे  , कि इ

कांग्रेस के राज में ही संभव है व्यापारियों की तरक्की और खुशहाली : जय प्रकाश अग्रवाल

Image
केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर व्यापारियों के हितों की जाएगी रक्षा   नई दिल्ली। जब भी देश में कांग्रेस की सरकार बनी व्यापारी वर्ग ने जबरदस्त तरक्की की। पिछले 10 साल के बीजेपी के शासन में व्यापारियों से जीएसटी और एमएसएमई आदि की आड़ में टैक्स आदि की मार्फत मोटी रकम वसूली गयी सरकार की ओर से उन्हें कोई बेहतर सुविधा नहीं दी गई। एक तरह से व्यापारियों के सिर पर हमेशा टैक्स की तलवार लटकी रही, तनावपूर्ण जीवन जीने को मजबूर किया गया। उक्त विचार  चाँदनी चौक लोक सभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल ने व्यापारियों के साथ एक बैठक में व्यक्त किए।   जयप्रकाश अग्रवाल ने आगे कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर वह व्यापारियों के हित में संसद में आवाज बुलंद करेंगे और जीएसटी के नियम एवं शर्तों को सरल बनाने तथा एमएसएमई में  संशोधन के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी देश की रीढ़ होता है और देश की तरक्की भी व्यापार से ही होती है जब व्यापारी वर्ग खुश होगा तरक्की करेगा तो देश भी खुशहाल बनेगा और उसमें रहने वाले लोग तरक्की करेंगे।   आज यहां अशो

पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है : हाजी इमरान अंसारी

Image
ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस ने भी डॉ० कन्हैया कुमार की हिमायत में क़मर कसी      नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी मौ० इमरान अंसारी ने कहा कि आज की यह प्रेस कांफ्रेस खास तौर से उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० कन्हैया कुमार के समर्थन के लिए बुलाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि 100 वर्ष पुरानी मोमिन कांफ्रेस हमेशा से कांग्रेस और सेकूलकर पार्टियों की सहयोगी रही है और लोकसभा चुनाव 2024 में भी मोमिन कांफ्रेस ने इंडिया गठबंधन को सपोर्ट करने का ऐलान किया है।       कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० कन्हैया कुमार पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारे जाने के हादसे पर अफसोस जाहिर करते हुए हाजी इमरान अंसारी ने कहा कि यह भाजपा का षड़यंत्र था, भाजपा पूरी तरह बोखला गई है क्योंकि दिल्ली में सातों सीटें इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है और पूरे देश का माहौल भी बदल रहा है, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे और केंद्र में

फे़स ग्रुप द्वारा आयोजित मुशायरे व कवि सम्मेलन में चुनिंदा समाज सेवियों को किया गया फे़स पीस एण्ड यूनिटी अवॉर्ड 2024 से सम्मानित

Image
पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय एकता व आपसी सौहार्द को पहुंचा है बहुत नुकसान : भाई मेहरबान कुरैशी      नई दिल्ली। फे़स ग्रुप के बैनर तले मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन शकरपुर इलाके में किया गया, जहां गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी व तिहाड़ जेल डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डी० एस० मौर्या मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुशायरे की अध्यक्षता डॉ० ताजुद्दीन अंसारी ने की और मशहूर शायर शिव कुमार बिलग्रामी के हाथों शमां रोशन की गई। फ़ेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी की देख रेख में आयोजित इस प्रोग्राम में एम० आई० एम० के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई, सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह, शायबान फाउंडेशन के अध्यक्ष जावेद रहमानी, ऑल इंडिया एजूकेशन मुवमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफी, मानव जागरूकता विकास समिति के सीनियर वाईस प्रेजीडेंट लॉयन गुलफाम आदि समाज के जिम्मेदार लोगों ने भी विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरकत की। मंच का संचालन मशहूर शायर दानिश अय्यूबी ने किया।      इस मौके पर प्रवीन खनगवाल, रचना सचदेवा, जुगल किशोर, हिमांशू कोचर को उनकी सामाजिक

जल्द से जल्द करनी चाहिए हज की अदायगी : हाजी रियाजुद्दीन अंसारी

Image
 हज के मामले में हिन्दुस्तानी मुसलमानों में है अधिक सुस्ती : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी       नई दिल्ली।इस्लाम मज़हब के पाँच पिलरों में एक अहम पिलर हज है,हज हर उस मुसलमान पर फ़र्ज़ है जिसके पास इतना धन है कि ज़रूरी ख़र्च पूरा करने के बाद हज करने लायक उसके पास पैसा बच जाता है तो ऐसे इंसान पर हज फ़र्ज़ है। इस वर्ष हज की फ़्लाइटें 9 मई से शुरू हो चुकी है। और हज पर जाने वालों का सिलसिला निरंतर जारी है, इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली स्थित न्यू गोविंदपुरा निवासी सोनम बेकर्स के चेयरमैन हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी के बेटे शाहनवाज़ अंसारी भी अपनी पत्नी के साथ 18 मई को हज के सफ़र पर सऊदी अरब के लिए रवाना हुए। शाहनवाज़ अंसारी की रवानगी से पूर्व रिश्तेदार और समाज के ज़िम्मेदार लोग भी शाहनवाज़ अंसारी से मुलाक़ात के लिए उनके निवास पर पहुँचे और सभी ने फूल मालाओं से उनका इस्तक़बाल किया और और मुबारकबाद पेश की। इस मौक़े पर असग़र अली ख़ाँ, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, अब्दुल रशीद, हाजी फ़ारूक़, महताब हुसैन, वसीम अहमद, फ़ईमुद्दीन अंसारी, ज़ुबैर अहमद, मुश्ताक़ सिद्दीक़ी, मोह

सर्व समाज ने महापंचायत में दिया उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कन्हैया कुमार को समर्थन

Image
सचिन पायलट की मौजूदगी में उमड़ा ओबीसी समाज  नई दिल्ली, 19 मई।  उत्तरी पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. कन्हैया कुमार के समर्थन में गांव चौबीसा सर्वसमाज की तरफ से बाबा श्याम गिरि मंदिर के प्रांगण  में आयोजित महापंचायत में सर्वसमाज ने डॉ. कन्हैया कुमार के समर्थन में मतदान करने का फैसला लिया। इस मौके पर मौजूद सर्व समाज के प्रधानों ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के 24 गांव और 36 बिरादरी इस बार चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट और पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार, पूर्व मंत्री डॉ० नरेंद्र नाथ , दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक चौ०  मतीन अहमद, भीष्म शर्मा, चौ० विजय लोचव, चौ० हेम सिंह, प्रो धीरज सिंह, धर्म सिंह मुखिया जी, चौ० अर्जुन सिंह, कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चेयरमैन अनुज आत्रेय सहित भारी संख्या में दिल्ली के 24 गांव और 36 बिरादरी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन

राहत फतेह अली खान और राशिद खान का म्युज़िक वीडियो "तेरी गलियों में" लांच किया गया

Image
     लिजेंड्री सिंगर राहत फतेह अली खान द्वारा गाया लेटेस्ट म्युज़िक वीडियो "तेरी गलियों में" मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में भव्य रूप से लांच किया गया। संगीतकार और वीडियो डायरेक्टर राशिद खान के इस खूबसूरत सॉन्ग को रमशा रिकार्ड्स द्वारा जारी किया गया है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इंस्टाग्राम पर यह सॉन्ग ट्रेंड कर रहा है। सॉन्ग लांच के अवसर पर राहत फतेह अली खान ज़ूम के द्वारा मीडिया से रूबरू हुए। सेलिब्रिटी गेस्ट्स के रूप में लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन और फ़िल्म भुज के डायरेक्टर अभिषेक दुढैय्या भी उपस्थित थे। गाने के वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तरुण नामदेव और सना सुल्तान खान ने अभिनय किया है। शकील आज़मी द्वारा लिखे गए गीत के निर्माता शिव कुमार और नूही खान हैं। ज़ूम पर इंटरव्यू देते हुए राहत फतेह अली खान ने कहा कि यहां मौजूद सभी मीडिया के लोगों को अपना सलाम पेश करता हूँ। यह गीत बहुत ही प्यारा है। गाते हुए भी मुझे अच्छा महसूस हुआ। राशिद खान को इतने खूबसूरत गाने के लिए मुबारकबाद पेश करता हूँ, उन्हें शुक्रिया भी कहूंगा। इसका वीडियो भ

महँगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार के साथ साथ नारी सुरक्षा के मुद्दे पर भी पूरी तरह विफल रही है केंद्र सरकार : बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी

Image
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी वक़ार चौधरी ने ओखला में पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर और महेश गिरि कभी जनता के बीच दिखाई नहीं दिए।भाजपा ने बाहरी लोगों को लाकर हमारे ऊपर थोपा लेकिन मैं आपके बीच का व्यक्ति हूँ,आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ खड़ा नज़र आऊँगा। उन्होंने कहा भाजपा सांसद गौतम गंभीर कभी जनता के बीच नज़र नहीं आए तो जनता के काम क्या करते हैं। गौतम गंभीर ने क्षेत्र की समस्याओं और विकास पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया।इंडिया गठबंधन से संबंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए वकार चौधरी ने कहा कि गठबंधन की तो हवा निकल चुकी है जिसके नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। बहन मायावती हमेशा सर्व समाज की राजनीति करती हैं और बसपा सभी के हितों की लड़ाई लड़ती है और विकास के लिए राजनीति करती है। बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा महँगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार के साथ साथ महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी पूरी तरह विफल रही है, भाजपा के पिछले दस वर्षों के शासन में महिलाओं के साथ बलात्कार व हिंसा की घटनाओं में ब

हमें इंडिया गठबंधन के सातो उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर युद्धस्तर काम करना होगा : देवेन्द्र यादव

Image
    नई दिल्ली 11 मई। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज प्रदेश कार्यालय में मीडिया स्ट्रेटजी कमेटी, सोशल मीडिया कमेटी और मीडिया पेनालिस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को सभी सातों लोकसभा सीटों में चल रहे चुनाव प्रचार अभियान को नई गति देने के निर्देश दिए। कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा समय नही है, हमें इंडिया गठबंधन के सातो उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर युद्धस्तर पर काम करना होगा। इसके अलावा बूथ मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई।      बैठक में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री, स्ट्रैटेजी कमेटी के चेयरमैन हारुन युसूफ, पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, अ0भा0क0कमेटी की प्रवक्ता रागिनी नायक, बूथ मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश गर्ग, अली मेंहदी, नेशनल कोऑर्डिनेटर राहुल शर्मा, हिदायतुल्लाह, अनिरुद्ध शर्मा, हर्ष चैधरी, रमेश पोपली और तस्वीर सोलंकी मुख्य रुप मौजूद थे।     देवेन्द्र यादव ने कहा कि सोशल मीडिया एक टूल है जो अपनी बात को बहुत जल्द  सीधा जनता तक पहुँचा

सुपर एक्शन पंजाबी फिल्म "जे जटा विगड़ गया"

Image
 अगर आप अच्छी पंजाबी फिल्मों के शौकीन है और पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार है और जय रंधावा के फैन है आने वाला शुक्रवार यानी 17 मई आपके लिए बेहद खास है क्योंकि इस दिन जय स्टारर फिल्म जे जटा विगड़ गया ऑल इंडिया में रिलीज हो रही है। आम तौर पर पंजाबी फिल्मों के मेकर अपनी फिल्म को पंजाब और चंडीगढ़ में प्रमोट करते है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म के हीरो जय रंधावा के साथ फिल्म के निर्माताओं को अपनी इस फिल्म की कहानी और अपनी मेहनत पर इस कदर विश्वास है कि यह सभी अपनी फिल्म को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में प्रमोट करने आए और यही हमारी मुलाकात फिल्म की लीड जोड़ी , डायरेक्टर और फिल्म के मेकर्स से हुई , आइए जानते है क्या खास है इस फिल्म में। इस फिल्म के निर्देशक  मनीष भट्ट पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम है उनकी कई फिल्मे टिकट खिड़की पर सुपर हिट रही अब पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार जय रंधावा और दीप सैगल के साथ पवन मल्होत्रा जैसे मंझे हुए स्टार्स को लेकर जे जटा विगड़ गया लेकर दर्शको के बीच आए है । पिछले दिनों इस फिल्म के ट्रेलर ने यू ट्यूब सहित सोशल मीडिया पर छा गया, लाखो सिने प्रे

दृष्टिबाधित गायक ने राजकुमार राव के  मौजूदगी में  फिल्म श्रीकांत का गाना पापा कहते हैं गाकर सभी को किया मोहित

Image
 टी-सीरीज़ स्टेजवर्क एकेडमी  के एक दृष्टिबाधित छात्र ने श्रीकांत के कलाकारों के साथ अपनी संगीत प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया ।  फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में राजकुमार राव दिल्ली पहुंचे ,  एकेडमी में महत्वाकांक्षी फिल्म तकनीशियनों, निर्देशकों और अभिनेताओं की भीड़ भी मौजूद थे जिन्होंने अभिनेता का तहे दिल से स्वागत किया।  भावुक कर देने वाला दृश्य तब सामने आया जब प्रतिभाशाली छात्र ने फिल्म से 'पापा कहते हैं' की भावपूर्ण प्रस्तुति दी,  वहाँ मौजूद सभी दर्शक काफी प्रभावित हुए। प्रशंसक उत्सुकता से "श्रीकांत" की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो इसे आम आदमी की सफलता और कड़ी मेहनत की शक्ति के  रूप में पहचानते हैं। फिल्म में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर हैं। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और चॉक एन चीज़ फ़िल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी, श्रीकांत का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया हैं, जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने किया हैं। यह फ़िल्म 10 मई 2024 को देशभर में रिलीज़ होगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन ख़ान ने उर्मिल ज्वेलर्स की पांचवी ब्रांच का किया भव्य उद्घाटन

Image
    नई  दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के  रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध उर्मिल ज्वेलर्स एक प्रसिद्ध नाम है इस नाम को हॉलमार्क ज्वेलरी की गुणवत्ता और उत्तम क्वालिटी के लिए भी पहचाना जाता है। ग्राहकों का एकमात्र भरोसेमंद ब्रांड है उर्मिल ज्वैलर्स। उर्मिल ज्वेलर्स ने अपनी गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए और जनता की भारी डिमांड पर रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के छज्जूपुर शाहदरा सौ फूटा रोड पर पाँचवी ब्रांच स्थापित की जिसका भव्य उद्घाटन बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने फ़ीता काटकर किया। इस मौके पर डायरेक्टर संतोष सोनी ,विनोद सोनी ,दिनेश सोनी, सुरेश सोनी के साथ भारी संख्या में सोने की बनी चीजों के खरीदार और क्षेत्र की जनता मौजूद रही एव समस्त परिवार भी उपस्थित रहा।     इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने कहा कि सबसे पहले तो मैं संतोष सोनी, विनोद सोनी, दिनेश सोनी और सुरेश सोनी के साथ समस्त लोगों का आभार जताती हूं जिन्होंने मुझे इस शुभारंभ का अवसर प्रदान किया। मैं पूर्ण विश्वास दिलाती हूं कि जिस प्रकार से उर्मिल ज्वेलर्स अच्छी गुणवत्ता के साथ ह

सर्वोकॉन के जश्न-ए-ईद में दिखाई दिया आपसी सौहार्द्, देश की नामचीन हस्तियों ने की शिरक़त

Image
 नोएडा अप्रैल। मशहूर वोल्टेज स्टेबलाइजर, ट्रांसफार्मर कंपनी सर्वोकॉन ने जश्न-ए-ईद के मौके पर देश के मौजूदा हालात पर एक परिचर्चा के साथ दावत का आयोजन सेक्टर 62 स्थित अपने हैड ऑफिस में किया। सर्वोकॉन के संस्थापक व प्रबंध निदेशक हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी, निदेशक  मौ० सादिक़, ज़ाकिर हुसैन, और आसिफ़ खान के नेतुत्व में आयोजित इस खास आयोजन में शिक्षा, चिकित्सा, प्रबंधन, बिजनेस, मीडिया, कानून, राजनीति, सिनेमा के साथ-साथ कला जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।       कार्यक्रम के दौरान सभी हस्तियों ने अपने-अपने विचार रखे । सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास  पर भी चर्चा हुई। आपसी सौहार्द् से लबरेज़ इस कार्यक्रम में हिमालया ड्रग्स के एम-डी- डॉ0 सैय्यद फारूख, ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ० उमेर इलयासी, नेशनल अल्पसंख्यक आयेाग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हसन अहमद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी, इंडिया इस्लामिल कल्चरल सेंटर के चेयरमैन स

फे़स ग्रुप ने डॉ० दीपमाला सिंह को किया डॉ- बी-आर-अम्बेडकर गौरव अवार्ड से सम्मानित

Image
तानाशाही से नही, संविधान से चलेगा देश : डॉ0 दीपमाला सिंह  नई दिल्ली 28 अप्रैल। फेस ग्रुप द्वारा साहिबाबाद के एक चार सितारा होटल में डॉ0 बी-आर-अम्बेडकर गौरव अवॉर्ड 2024 का आयोजन किया गया। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में सर्वसमाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ0 ताहिर सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान कार्यक्रम में पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, विवेकानंद  योगाश्रम के प्रमुख एवं टीवी सेलीब्रिटी डॉ० आचार्य विक्रमादित्य, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी, विश्व प्रसिद्ध शायर पॉपुलर मेरठी, बॉलीवुड एक्टर नासिर अब्दुल्ला आदि जैसे और भी बहुत से लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में हैल्थ के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली प्रमुख समाज सेवी व बाबरपुर ज़िला कांग्रेस की महासचिव डॉ0 दीपमाला सिंह को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।  हम आपको बता दें कि डॉ0 दीपमाला सिंह करीब पिछले एक दशक से समाज सेवा के क्षेत्र को निःस्वार्थ समर्पित हैं। विशेष रूप से यह हैल्थ के क्षेत्र में अपनी निःशुल्क सेवाएं जरूरतमंद व गरीबों को प्रदान कर रह

डॉ0 ममता राजपूत डॉ0 बी0आर0अम्बेडकर गौरव अवॉर्ड से सम्मानित

Image
 फे़स ग्रुप के सम्मान कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों की उपस्थिति सराहनीय : डॉ0 ममता राजपूत      नई दिल्ली 28 अप्रैल। पिछले 24 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय फेस ग्रुप द्वारा डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर गौरव अवार्ड 2024 का आयोजन साहिबाबाद स्थित होटल ली- एलीगेंट में किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान कार्यक्रम में 12 राज्यों के चुनिंदा देश व समाज को निःस्वार्थ समर्पित लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें एक नाम उत्तर प्रदेश सम्भल निवासी डॉ0 ममता राजपूत का भी शामिल रहा, जिनको पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, टी-वी- सेलीब्रिटी डॉ० आचार्य विक्रमादित्य, सर्व समाज राष्ट्रीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ0 ताहिर सिद्दीकी, बॉलीवुड एक्टर प्रोड्सर नीरज गुप्ता, बॉलीवुड एक्टर नासिर अब्दुल्लाह, विश्व प्रसिद्ध शायर पॉपुलर मेरठी, ऑल इंडिया ईमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं टी-वी- सेलीब्रिटी राजिद रशीदी, ऑल इंडिया सैफी कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मौ0 सैफी व प्रदेश अध्यक्ष मौ0 उमर सैफी की मौजूदगी में डॉ० ममता राजपूत को डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर गौरव

मानव जागरूकता विकास समिति ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Image
क्यों करें मतदान विषय पर विद्वानों ने की चर्चा  नई दिल्ली। मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा ‘क्यों करें मतदान’ शीर्षक के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आराम पार्क स्थित फेस स्टूडियों में किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल रहमान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा फिक्की के सलाहकार हाफिज सलीम अहमद, ऑल इंडिया एजुकेशन मोमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफी, जर्नलिज़्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी, सर्वो स्टेप पॉवर के चेयरमैन मौ० आलम, कृष्णा नगर ज़िला जेजे कांग्रेस अध्यक्ष मौ० नदीम सैफी, आर डब्लू ए आराम पार्क शास्त्री नगर के अध्यक्ष जावेद अनवर, ख़ालिद अनवर, मौ० अकरम एडवोकेट, अशोक निठारी, दानिश सिद्दीकी, अज़मत अली आदि समाज के जिम्मेदार लोगों ने भी इस कार्यक्रम में शिरक़त की।      इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के भविष्य को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा सही प्रतिनिधि के चयन के लिए अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए, इसलिए मतदान के दिन सारे जरूरी कार्यों को छोड़कर सबसे

उत्तर पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ० कन्हैया कुमार की यमुना विहार चुनावी सभा में कांग्रेस व आप के नेताओं सहित वर्कर्स में भी दिखा भारी जोश

Image
    नई दिल्ली 9 मई। इंडिया गठबंधन के उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में समन्वय बनाने के लिए एमटीएनएल ग्राउंड, सी ब्लाक यमुना विहार में आयोजित बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई कि दोनो पार्टी के कार्यकर्ता कैसे लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए दोनो पार्टी के कार्यकर्ता समन्वय स्थापित करके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी माहौल बनाऐं। भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार का भव्य स्वागत किया। बैठक में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और दिल्ली प्रभारी  दीपक बाबरिया, चुनाव प्रबंधन एवं कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन सुभाष चैपड़ा, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के काआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन डा० नरेन्द्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, आब्र्जवर विजय लोचव सहित आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे और संजीव झा सहित आप पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक चै0 मतीन अहमद,

कम संसाधनों में बनी है अच्छी फिल्म "मैं लड़ेगा"

Image
      इस हफ्ते कई फिल्म रिलीज हुई है उसमें एक फिल्म है "मैं लड़ेगा" हालांकि इसमें कोई बड़ा स्टार कास्ट नहीं है लेकिन इस फिल्म की कहानी आपके अंदर से झझकोर देगी इस फिल्म का हीरो घर और समाज दोनों से एक साथ लड़ रहा है इस तरह की फिल्में बहुत दिनों के बाद आई है जिसमें एक युवक की संघर्ष की कहानी दिखाई गई है फिल्म की कहानी आकाश नाम के एक लड़के की है. वो अपने मां, पिता और छोटे भाई के साथ एक छोटे शहर में रहता है. घर में हिंसा का माहौल है. पिता बात-बात पर उसकी मां को पीटता है. जानवरों सा सलूक करता है. ये देख, डर के मारे वो अपने छोटे भाई के साथ खुद को एक कमरे में बंद कर लिया करता है. उसकी पढ़ाई खराब हो रही है. पैसों की तंगी भी है. लेकिन किसी तरह आकाश की मां उसे मिलिट्री स्कूल भेज देती है. पहले तो आकाश वहां भी डरा सहमा सा रहता है. लेकिन बाद में वो पढ़ाई में मन लगाता है और एक ऐसा लक्ष्य बनाता है जिससे उसकी जिंदगी बदल सकती है. स्कूल में होने वाली एक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वो हिस्सा लेता है. इसमें जीतने वाले को 1 लाख रुपये का ईनाम मिलना है. आकाश को ये चैंपियनशिप हर हाल में जीतनी है. तभी वो अ