पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है : हाजी इमरान अंसारी
ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस ने भी डॉ० कन्हैया कुमार की हिमायत में क़मर कसी
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी मौ० इमरान अंसारी ने कहा कि आज की यह प्रेस कांफ्रेस खास तौर से उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० कन्हैया कुमार के समर्थन के लिए बुलाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि 100 वर्ष पुरानी मोमिन कांफ्रेस हमेशा से कांग्रेस और सेकूलकर पार्टियों की सहयोगी रही है और लोकसभा चुनाव 2024 में भी मोमिन कांफ्रेस ने इंडिया गठबंधन को सपोर्ट करने का ऐलान किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० कन्हैया कुमार पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारे जाने के हादसे पर अफसोस जाहिर करते हुए हाजी इमरान अंसारी ने कहा कि यह भाजपा का षड़यंत्र था, भाजपा पूरी तरह बोखला गई है क्योंकि दिल्ली में सातों सीटें इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है और पूरे देश का माहौल भी बदल रहा है, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे और केंद्र में सत्ता परिवर्तन होगा। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए हाजी इमरान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में देश को भारी नुकसान पहुंचाया है, धार्मिक भेदभाव के चलते आपसी भाई-चारा खत्म होने की कगार पर है, रोज़गार, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, विकास, नारी सुरक्षा, क्राईम आदि पर भाजपा का कोई नेता बात नही करना चाहता। उन्होंने कहा देश कि जनता सब समझ रही है और मोदी सरकार को वोटर्स उखाड़ फेकेंगे। मोमिन कांफ्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ० मुश्ताक अंसारी ने कहा कि भाजपा के नेताओं को भी आभास हो गया है कि देश में भाजपा के विरूद्ध हवा चल पड़ी है, इसी बौखलाहट में भाजपा के नेता उल्टी सीधी भाषणबाजी कर रहे हैं । उन्होंने कहा प्प्रधानमंत्री का छोटे-छोटे शहरों में सभाओं को सम्बोधित करना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की हालत खराब है। मोमिन कांफ्रेंस के युवा विंग के ज़िला अध्यक्ष एवं नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी ने भाजपा के 400 पार के नारे के सम्बंध में कहा कि गोदी मीडिया का प्रचारित किया हुआ यह नारा बुरी तरह फ़्लॉप हो चुका है, भाजपा 150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी और दिल्ली में सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन का परचम लहरायेगा। मोमिन कांफ्रेंस के दिल्ली प्रदेश सचिव हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी ने कहा कि दिल्ली की सातों सीटें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे क्योंकि इस बार मतदाताओं में जागरूकता देखने को मिल रही है, वोट विभाजित करने वाले प्रत्याशियों को इस बार वोट नही मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा सेकूलर वोटों के विभाजित होने का फायदा उठाती रही हे लेकिन इस बार भाजपा और इंडिया गठबंधन का सीधा मुकाबला है।
Comments
Post a Comment