महँगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार के साथ साथ नारी सुरक्षा के मुद्दे पर भी पूरी तरह विफल रही है केंद्र सरकार : बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी वक़ार चौधरी ने ओखला में पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर और महेश गिरि कभी जनता के बीच दिखाई नहीं दिए।भाजपा ने बाहरी लोगों को लाकर हमारे ऊपर थोपा लेकिन मैं आपके बीच का व्यक्ति हूँ,आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ खड़ा नज़र आऊँगा। उन्होंने कहा भाजपा सांसद गौतम गंभीर कभी जनता के बीच नज़र नहीं आए तो जनता के काम क्या करते हैं। गौतम गंभीर ने क्षेत्र की समस्याओं और विकास पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया।इंडिया गठबंधन से संबंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए वकार चौधरी ने कहा कि गठबंधन की तो हवा निकल चुकी है जिसके नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। बहन मायावती हमेशा सर्व समाज की राजनीति करती हैं और बसपा सभी के हितों की लड़ाई लड़ती है और विकास के लिए राजनीति करती है। बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा महँगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार के साथ साथ महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी पूरी तरह विफल रही है, भाजपा के पिछले दस वर्षों के शासन में महिलाओं के साथ बलात्कार व हिंसा की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, पुलिस तानाशाही करती है,जनमानस के अधिकारों का हनन हो रहाहै , क़ानून व्यवस्था पर पूरी तरह भाजपा का क़ब्ज़ा है।दलित और अल्पसंख्यकों के साथ जगह जगह वारदातें होती हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
Comments
Post a Comment