सर्वोकॉन के जश्न-ए-ईद में दिखाई दिया आपसी सौहार्द्, देश की नामचीन हस्तियों ने की शिरक़त
कार्यक्रम के दौरान सभी हस्तियों ने अपने-अपने विचार रखे । सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास पर भी चर्चा हुई। आपसी सौहार्द् से लबरेज़ इस कार्यक्रम में हिमालया ड्रग्स के एम-डी- डॉ0 सैय्यद फारूख, ऑल इंडिया इमाम आर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ० उमेर इलयासी, नेशनल अल्पसंख्यक आयेाग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हसन अहमद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी, इंडिया इस्लामिल कल्चरल सेंटर के चेयरमैन सिराजुद्दीन कुरैशी, उपाध्यक्ष एस-एम- खान, सेंटर के अन्य बोर्ड ऑफ ट्रस्टी क़मर अहमद, बदरूद्दीन खान, अबुजर खान, शमीम अहमद, कलीमुल हफ़ीज़, सीनियर जर्नालिस्ट संकेत उपाध्याय, हफीजुर्रहमान, डेली इंकलाब उर्दू के एडीटर वदूद साजिद, डेली राष्ट्रीय सहारा उर्दू के एडिटर अब्दुल माज़िद निज़ामी, मौ० इकराम एडवोकेट, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ- मुश्ताक अंसारी, दैनिक सियासी तक़दीर ग्रुप के एडिटर मुस्तक़ीम खान, जर्नालिज्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी, मुनसिफ टीवी के एडीटर खुर्शीद रब्बानी, सीनियर जर्नालिस्ट वसीम अकरम त्यागी, दिल्ली लाईव न्यूज के एडीटर सैय्यद वाजिद अली, समाज सेवी मौ० अमजद, एस-एन- इंटरप्राइजेज के एम-डी- शमीम खान, ऑल इंडिया एजूकेशन मोमेंट के सचिव मौ- इलयास सैफी, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, सोनम बेकर्स के एम-डी- हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, फिक्की के पेट्रन हाफिज सलीम अहमद आदि समाज के जिम्मेदार लोगों ने भी शिरकत की। इस मौके पर डॉ० उमेर इलयासी ने देश में अमन शांति, भाईचारा व तरक्की के लिए दुआ भी कराई।
Comments
Post a Comment