मानव जागरूकता विकास समिति ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

क्यों करें मतदान विषय पर विद्वानों ने की चर्चा

 नई दिल्ली। मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा ‘क्यों करें मतदान’ शीर्षक के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आराम पार्क स्थित फेस स्टूडियों में किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल रहमान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा फिक्की के सलाहकार हाफिज सलीम अहमद, ऑल इंडिया एजुकेशन मोमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफी, जर्नलिज़्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी, सर्वो स्टेप पॉवर के चेयरमैन मौ० आलम, कृष्णा नगर ज़िला जेजे कांग्रेस अध्यक्ष मौ० नदीम सैफी, आर डब्लू ए आराम पार्क शास्त्री नगर के अध्यक्ष जावेद अनवर, ख़ालिद अनवर, मौ० अकरम एडवोकेट, अशोक निठारी, दानिश सिद्दीकी, अज़मत अली आदि समाज के जिम्मेदार लोगों ने भी इस कार्यक्रम में शिरक़त की। 

    इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश के भविष्य को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा सही प्रतिनिधि के चयन के लिए अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए, इसलिए मतदान के दिन सारे जरूरी कार्यों को छोड़कर सबसे पहले मतदान करके देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करें। हफ़ीज़ सलीम अहमद ने कहा कि देश में अगर सत्ता परिवर्तन चाहते हैं तो मतदान को प्रमुखता देनी होगी क्योंकि सिर्फ घर में बैठकर बातें करने से अच्छी सरकार का चयन नही हो सकता। ‘‘ क्यों करें मतदान’ ? प्रश्न का उत्तर देते हुए मौ० इलयास सैफी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और मतदान का प्रतिशत कम होने की स्थिति में अक्सर अक्षम और नकारा प्रतिनिधि विजय हासिल करने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश की व्यवस्था में अगर आप परिवर्तन चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको मतदान करना होगा। जावेद रहमानी ने अपने ख्यालात का इज़हार करते हुए कहा कि इस बार युवा वर्ग में मतदान को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है, जिससे वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। डॉ० मुश्ताक अंसारी ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जिनको किसी भी पार्टी पर भरेसा नही है और वह मतदान नही करते, जो कि ठीक नही है, क्योंकि मतदान ना करने की स्थिति में देश की व्यवस्था में और अधिक खराबी पैदा होगी, अगर कोई पार्टी या सरकार पसंद नही है तो उसके विरूद्ध मतदान करें लेकिन मतदान अवश्य करें।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन