Posts

Showing posts from September, 2024

नरेंद्र मोदी जी से बड़ा सेकूलर कोई नही : कंगना रणोत

Image
‘‘प्राईम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी फ्रॉम रेड फोर्ट’ को नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र ने किया रिलीज नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा मैक्स मुलर रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में नरेंद्र मोदी जी के लाल किले से दिए गए सभी वक्तव्यों की संग्रह बुक ‘‘प्राईम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी फ्रॉम रेड फोर्ट’’ का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं सांसद कंगना रणोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इसके अलावा आसाम, नागालैंड व मिजोरम के पूर्व गवर्नर जदगीश मुखी, नरेला के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री व नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के संस्थापक प्रोफेसर जासिफ मौहम्मद ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरक़त की। इस कार्यक्रम में आदर्श गाँव ग़ाज़ीपुर के प्रधान शम्स तबरेज़ ख़ान, सर गंगा राम हॉस्पिटल से डॉ० अभा मजूमदार, नमों केंद्र की सचिव निकहत परवीन, सियासी तकदीर ग्रुप के एडिटर मुस्ताक़ीम खान, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, जर्नलिज़्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी, कैसर रानी खत्री, दा इंडियन फ्यूचर्स की अध्यक्ष भावना

रामलीला मंचन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाना है : राजा जय शिव त्यागी

Image
 श्री रामलीला कमेटी रामलीला मैदान का भूमि पूजन संपन्न नई दिल्ली।दशहरा पर्व से होने वाली रामलीला मंचन 3 अक्टूबर से आरंभ होने वाला है। रामलीला कमेटियों द्वारा मंचन की तैयारियाँ भूमि पूजन के साथ आरंभ हो चुकी हैं।ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला कमेटी ने भी विधिवत् तरीक़े से भूमि पूजन किया। इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन राजा जय शिव त्यागी, महासचिव राजेश खन्ना, एक्ज़ीक्यूटिव प्रेसिडेंट गोपाल सेठ व संयुक्त सचिव प्रवीण खनगवाल, सहित फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, सर्वोस्टेप पॉवर के चेयरमैन मौहम्मद आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर राजा जय शिव त्यागी ने कहा कि रामलीला के मंचन के पीछे मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार, देश में शांति और लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करना है।उन्होंने कहा सनातन धर्म अमन पसंद धर्म है, इसी धर्म के संरक्षण में हमारी संस्कृति और मानवता ज़िंदा रह सकती है।राजेश खन्ना ने कहा कि हमारी कमेटी का हमेशा से यही उद्देश्य रहा है कि सभी धर्म के मानने वाले देश में अमन शांति और भाईचारे के साथ जीवन यापन करें। उन्होंने कहा श्री रामलीला कमेटी के मंचन

बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रणोत ने वरिष्ठ पत्रकार मुस्तक़ीम ख़ान का किया विशेष सम्मान

Image
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा मैक्स मुलर रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में नरेंद्र मोदी जी के लाल किले से दिए गए सभी वक्तव्यों की संग्रह बुक ‘‘प्राईम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी फ्रॉम रेड फोर्ट’’ का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं सांसद कंगना रणोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इसके अलावा आसाम, नागालैंड व मिजोरम के पूर्व गवर्नर जदगीश मुखी, नरेला के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री व नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के संस्थापक प्रोफेसर जासिफ मौहम्मद ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरक़त की। इस कार्यक्रम में चुनिंदा शिक्षाविद, लेखक, चिकित्सक व समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें एक नाम मुस्तक़ीम ख़ान का भी शामिल रहा। मंच का संचालन प्रोफ़ेसर आमना मिर्ज़ा द्वारा बहुत ही दिलकश अंदाज में किया गया। हम आपको बता दें कि पत्रकारिता के क्षेत्र में मुस्तक़ीम खान एक बड़ा नाम है, जिन्होंने अपनी काबलियत और व्यवहार के बल पर समाज के बीच खास पहचान कायम की है। पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सेवाओं के लिए भी मु

इस्लाम धर्म के पैग़म्बर मौहम्म्द साहब के संदेशों से अपनाने से निःसंदेह समाज को लाभ मिलेगा : इक़बाल सिंह लालपुरा

Image
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग  द्वारा इस्लाम धर्म के आख़री पैग़म्बर हज़रत मौहम्मद सलल्लाहु अलैहिवसल्लम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ईद मिलादुन नबी का आयोजन आयोग के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। आयोग के चेयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में सभी धर्म जाति संप्रदाय के लोगों ने शिरक़त की और अपने अपने तरीक़े से पैग़म्बर साहब के संदेशों को सेमिनार में व्यक्त किया। इस अवसर पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जाकिर खान, सिख सलाहकार समिति डी-एम-सी- सरदार जी-बी-एस- चौहान व फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयेाग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा का  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया।  इस मौक़े पर इक़बाल सिंह लालपुरा ने कहा कि यूं तो मैंने कुरान मजीद को पढ़ा है लेकिन आज के सेमिनार में बहुत सी ऐसी बातें मुझे इस्लाम धर्म के ताल्लुक से जानने को मिलीं जिनसे मैं अंजान था। उन्होंने कहा मौहम्मद साहब ने अमन शांति और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया तथा महिला सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कन्या हत्या को बंद किया। श्री लालपुरा ने

हमारे देश में टैलेंट और सुंदरता की कमी नही है : अमित गुप्ता

Image
नई दिल्ली 10 सितम्बर। पी० वी० ए०  इवेंट्स द्वारा एक मेगा शो का आयोजन पूर्वी दिल्ली के सी-बी-डी- ग्राऊंड में मौजूद मेट्रो मॉल के राज कमल बैंकट में किया गया, जहां बॉलीवुड थीप पर आधारिक फैशन शो में रेम्प पर मॉडल्स के जलवे देखने को मिले, लाईव स्टेज मेकअप भी मॉडल्स का किया गया तथा इवेंट की फील्ड के कुछ नामचीन लोगों को सम्मानित भी किया गया और इस अवसर पर आयोजित एग्जीविशन को भी दर्शकों ने इंज्वाय किया। अमित गुप्ता, बबीता खान व राकेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस इवेंट में सोशल मीडिया के फील्ड की फैमस डांस परफोर्मर खुशी शेख ने सेलीब्रिटी गेस्ट की हैसियत से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, आबी प्रोडक्शन हाऊस के चेयरमैन योगेश मलिक, एम-डी-शालू राठी, मॉडल हेमा सक्सैना, इंजीनियर प्रदीप मित्तल, मंजूलिका, ए-सी-पी- दिनेश कुमार, गौरव गुप्ता, साउथ कोरिया से डॉ० जै़ना चुग आदि को खास मेहमान की हैसियत से सम्मानित भी किया गया। मंच का संचालन आर-जे- आनंद द्वारा बेहतरीन अंदाज में किया गया। इस अवसर पर शैली बिंद्रा द्वारा संचालित हैपीगल कॉस्मेटिक्स के प्रोडक्ट्स की लाच

राहुल गाँधी के बयान को तोड़मरोड़ के पेश कर रही है भाजपा : सरदार गुरचरन सिंह राजू

Image
नई दिल्ली 1 सितंबर। लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे में दिए गए अपने बयान में उन्होंने भारत में किसानों, सिखों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर बोलते हुए कहा कि यह किसी राष्ट्र के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। राष्ट्र तब विकसित होता है जब वहाँ के रहने वाले हर व्यक्ति को उसकी अस्मिता और बोलने की आज़ादी मिले लेकिन श्री गांधी के इस बयान को सत्ताधारी पार्टी भाजपा द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है, राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। इसी संदर्भ में कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने कनॉर्ट पैलेस स्थित एम्बेसी रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं। उन्होंने कहा राहुल गांधी देश को जोड़ने की बात कर रहे हैं और हम भाजपा की साज़िश को क़ामयाब नहीं होने देंगे। श्री राजू ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो नेता सिख,अल्पसंख्यक व दलितों के विरुद्ध कार्य करता है भाजपा उसे तरह तरह के इनाम देती है, चुनाव लड़ाती है, मंत्री बनाती है, जो कि देश की ख़ुशहाली के लिए उचित नहीं है। उन

अज़ीज़ आज़ाद लिटरेरी सोसायटी बीकानेर ने दिल्ली में किया अन्तरराष्ट्रीय मुशायरा व कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन

Image
नई दिल्ली। बीकानेर की मशहूर अदबी तंज़ीम अज़ीज़ आज़ाद लिटरेरी सोसायटी की तरफ से ग़ालिब एकेडमी में एक भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी सदारत दिल्ली उर्दू एकेडमी के वाइस चेयरमैन विख्यात शायर प्रोफ़ेसर शेहपर रसूल ने की और निज़ामत के फराइज़ अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर रियाज़ सागर ने बड़ी खूबसूरती और दिलकश अंदाज़  के साथ अंजाम दिए। दुबई में रहने वाले हमारी गंगा- जमुनी तहजीब के चराग़ों को अपनी कोशिशों से रोशन करने वाले ऊर्जावान व्यक्तित्व सैयद सलाहुद्दीन के ऐज़ाज में आयोजित इस मुशायरे की मुख्य अतिथि श्वेता सिंह उमा (मास्को), डॉ० योजना जैन (जर्मनी) और दिल्ली से रेणु हुसैन थीं। इन तीनों को "भारत गौरव एवार्ड" से सम्मानित किया गया जबकि विशिष्ट अतिथि की हैसियत से अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शख़्सियात माजिद देवबंदी, मलिक ज़ादा जावेद व डॉ० अना दहलनी मुशायरे में मौजूद रहे। मुशायरा कमेटी ने मलिकजादा जावेद और माज़िद देवबंदी को 'आबरू- ए- ग़ज़ल' व डॉ० अना देहलवी को 'मलिका-ए- ग़ज़ल' एवार्ड से नवाज़ा गया और केरियाज़ साग़र को 'शान-ए- निज़ामत' एवार

दा ग्रेट इंडियन सिगिंग अवॉर्ड शो में गायक कलाकारों ने मचाई धूम

Image
  नई दिल्ली। आबी प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले दा ग्रेट इंडियन सिगिंग अवॉर्ड शो सीजन-3 का आयोजन लोधी रोड़ स्थित इंडिया इस्लामिकल कल्चरल सेंटर के सभागार में किया गया। योगेश मलिक, शालू राठी व इंद्रपाल सिंह के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में ऐशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एण्ड टेलीविजन के फाऊंडर प्रेजिडेंट प्रोफेसर डॉ० संदीप मारवाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा विवेकानंद योगाश्रम के प्रमुख आचार्य डॉ० विक्रमादित्य, लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, मलिक म्यूजिक इवेंट्स के डायरेक्टर संजय मलिक, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जाकिर खान, मॉडल शैली बिन्द्रा, भाजपा नेता अमित चौधरी, टोरस ग्रुप के चेयरमैन विनय चौधरी, ए-यू-जी-पी, यू-एस- के एम्बेसडर पवन कुमार पटेल, असिस्टेंट कमीशनर जी-एस-टी- दुली चंद, राजेश बत्रा, मॉडल एक्टर सार्थक चौधरी, मिसेज़ यूनिवर्सल नार्थ इंडिया मिसेज़ इंडिया 2016 कविता विरमानी, फ़ैशन डिज़ाइनर श्वेता चुग, संजय नारायण, हुमेरा अंसारी, सविता अरोड़ा, धर्मेन्द्र तोमर, अंकिता पाठक, शफीकुर्रहमान, पूनम सिंह, सीमा ड

सौंदर्य प्रतियोगिता ब्यूटी आइकॉन ऑफ़ इंडिया में दिखाई दी भारतीय संस्कृति

Image
 आर्ना फाउंडेशन के तत्वधान में  आयोजित  ब्यूटी आइकॉन ऑफ़ इंडिया  ब्यूटी पेजेंट में छत्तीसगढ़  भारत संस्कृति की मची धूम। सांस्कृतिक परिधानों में अपनी अलग-अलग रंगों, डिज़ाइनों और स्टाइल्स में सजे परिधान इस कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा गए। हर प्रतियोगी ने अपने अनूठे अंदाज़ और आकर्षक पोशाकों से सभी का दिल जीत लिया। इन परिधानों में पारंपरिक, आधुनिक और फ्यूजन स्टाइल्स की झलक देखने को मिली, जिसने इस आयोजन को भारत की संस्कृति और यादगार अनुभव बना दिया। इस आयोजन में बॉलीवुड के सबके चहेते अभिनेता भगवान तिवारी सेलिब्रेटी गेस्ट कई रूप मै मौजूद रहे, साथ ही इंटरनेशनल मॉडल भानु प्रिया भी आकर्षण का केंद्र रहीं।  कार्यक्रम में सम्पत अग्रवाल मुख्य अतिथि, अनिकेश बरड़िया,राजीव श्रीवास्तव अति विशिष्ट अतिथि व मनोज पंजवानी, योगेश अग्रवाल, पार्थ मल्लिक, विवेक जायसवाल, मुकेश खंडेलवाल, ललित पटवा,महेंद्र सिंघानिया, अरुण सींग,अविनाश गोयल,डी एस मिश्रा, शताब्दी पाण्डेय, सोनम श्रीवास्तव आदि को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।  इस ब्यूटी पेजेंट में महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, असम, छत्ती

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन

Image
  नई दिल्ली। 5 सितम्बर। हुमा ख़ान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स शीर्षक के तहत एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ट्रिपल एस० स्टूडियों में किया गया। जहां यूसुफ नसीब चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा वेट लिफ़्टिंग में नेशनल चैम्पियन गोल्ड मेडलिस्ट हर्षिता राठी, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी, अश्विनी शर्मा, धमेन्द्र तोमर, ललित गर्ग, श्वेता चुग, हेमंत जिवदानी, अज़हर फिरदौशी, साजिद अहमद, साक्षी कुमारी, रितु रंजीत, सोनू चंदेल, विनय भक्त, के-बी- पूरन, सोनू आदि को भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युसुफ नसीब ने कहा कि पुलिस कर्मी अरविंद वत्स के सम्मान में आज की यह शाम सजाई गई है, जो कि एक बेहतरीन कदम है। उन्होंने कहा जो लोग समाज व देश की सेवा करते हैं, उनका सम्मान भी जरूरी है। डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने कहा कि म्यूजिक टेंशन दूर करने का बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने कहा म्यूजिकल कार्यक्रमों में जहां दर्शकों का मनोंरजन होता है, वही टेंशन दूर करने का अवसर भी मिलता है। हुमा खान ने कहा कि आज के प्रोग्राम में अरविंद वत्स ने भी कई गीतों क

जमियत उलेमा दिल्ली स्टेट जल्द करेगी वक़्फ बचाओं कांफ्रेस का आयोजन

Image
  नई दिल्ली। जमियत उलेमा दिल्ली स्टेट की वर्किंग कमेटी की एक विशेष बैठक शास्त्री पार्क में मौजूद मदरसा अल जमियतुल इस्लामिया फलाह-ए-दारान में की गई। जमियत के दिल्ली स्टेट अध्यक्ष मौलाना आबिद क़ासमी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कट्टरपंथियों द्वारा मदरसों के प्रति दुष्प्रचार, सरकार द्वारा वक़्फ बोर्ड में बदलाव की कोशिश और मुसलमानों पर बढ़ते समाजी अत्याचार पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना आबिद क़ासमी ने कहा कि बैठक में तीन मुद्दों पर हुई खास चर्चा में निर्णय लिया गया कि जल्द हीजमियत की दिल्ली स्टेट यूनिट की तरफ से वक़्फ बचाओं कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनता को वक़्फ बोर्ड के प्रति जागरूक किया जाएगा और सरकार जो वक़्फ बोर्ड के नियमों में बदलाव करके मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहती है, उसको ऐसा नही करने दिया जाएगा। इसके अलावा मदरसों के प्रति जो दुष्प्रचार समाज व देश में चल रहा है, उसके प्रति भी ठोस कदम जमियत की ओर से उठाए जाएंगे। मौलाना आबिद ने यह भी बताया कि मुसलमानों के प्रति सामाजिक भेदभाव जो निरंतर बढ़ रहा है,  इस पर लगाम लगाने के लिए भी जमियत क

तालकटोरा स्टेडियम में सेलिब्रेट किया गया मायरा का जन्मदिन

Image
नई दिल्ली 30 अगस्त।फ़ेस इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटिग्रेशन (फ़िक्की) की फाइनेंस डायरेक्टर व फ़ेस ग्रुप की कोर्डिनेटर शबाना अज़ीम व आसिफ़ सैफ़ी की बेटी मायरा सैफ़ी का जन्मदिन  30 अगस्त को तालकटोरा स्टेडियम में सेलिब्रेट किया गया। जहाँ केक कटिंग के बाद मेहमानों ने मायरा को दुआओं के साथ साथ तोहफ़े भी दिए। दरअसल 30 अगस्त को एक मिशन संस्था का वार्षिक समारोह तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस समारोह में प्लेबैक सिंगर मनहर उदास, दलेर मेहंदी व मनोज तिवारी ने सेलिब्रिटी गेस्ट की हैसियत से शिरक़त की। इसी कार्यक्रम के बीच एकता मिशन के महासचिव संजय मलिक व फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी के हाथों मायरा का केक काटा गया। इस मौक़े पर एकता मिशन के अध्यक्ष पवन मोंगा, इंडियन आइडल फ़ेम सिंगर मोहित खन्ना, आबी प्रोडक्शन हाउस के फ़ाउंडेशन योगेश मलिक, मैनेजिंग डायरेक्टर शालू राठी, फ़ेस सिंगिंग स्टार फ़ेम अभिषेक खंडेलवाल, टी सीरिज़ फ़ेम फ़िल्म डायरेक्टर सीमा डोगरा, धर्मेंद्र तोमर, फ़ेस ग्रुप के मैनेजर डॉ० बिलाल अंसारी, नेपाली फ़िल्मों की एक्ट्रेस नीतू कोइराला, फ़ेस सिंगिंग स्टार सीज़न -3

गाज़ीपुर मुर्गा मछली मंडी के व्यापारियों ने चेयरमैन का किया भव्य स्वागत

Image
  नई दिल्ली। गाजीपुर मुर्गा मंडी के व्यापारियों द्वारा मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन समिति के कार्यालय में किया गया। इस मौके पर एसीपी ट्रेफिक विशाल सिंह, गाजीपुर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार झा, नज़ीर फूड्स के चेयरमैन हाजी आफ़ताब कुरैशी, मंडी समिति के सचिव आनंद कुमार साही, निगम पार्षद नीरज कुमार गौतम, युवा नेता फैसल मेहरबान, हाजी फुरकान कुरैशी, हाजी सलाहउद्दीन कुरैशी, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी सहित मंडी समिति के सदस्य चौधरी निज़ाम कुरैशी, बिलाल अहमद, मौहम्मद सुलतान, मौहम्मद सलीम, हाजी पप्पू, हाजी ज़ाहिद, मौहम्मद इमरान, मौहम्मद जावेद व रिज़वान अहमद आदि भी मौजूद रहे।  इस अवसर पर गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुर्गा मंडी की नई बिल्डिंग में मौजूद 10 दुकानों का कब्जा दुकानदारों को दिया गया। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में मैंने समिति के सदस्यों को रज़ामंदी के साथ व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया है। उन्हीं तमाम कार्यों में एक कार्य लाइसेंस रिन्यूवल व

बीमारी का उत्पन्न होना प्रकृति का नियम चक्र है : डॉक्टर चंद्र केतु

Image
 नई दिल्ली। पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी, विकास चैरिटेबल सोसायटी, दिल्ली पुलिस वैलेनेस शाहदरा डिस्ट्रिक सेंटर, सन रेस ऑफ़ होप व लाइफ़ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन जगतपुरी थाना परिसर में स्थित सामुदाय भवन में किया गया। इस मौक़े पर समाज सेवी संस्था सर्व सम्मान द्वारा आँखों की जाँच और मोतिया बिंद का ऑपरेशन भी निशुल्क किया गया। इस मौक़े पर दिल्ली नगर निगम में आयुष डायरेक्टर डॉक्टर चंद्र केतु, विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट व पूर्व विधायक नसीब सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, समर्पित संस्था के प्रमुख विनोद कुमार, ऑल इंडिया एजूकेशन मोमेंट के सचिव मोहम्मद इलियास सैफी विशिष्ट अतिथि की हैसियत से मौजूद रहे। इस कैम्प की सफलता में पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी के पदाधिकारी सुरेन्द्र मित्तल, ऋषि शाह, राजीव शर्मा, अशोक सरीन, दीपक कपूर, करण मेहरा, व सुरेन्द्र नागपाल सहित एलआईसी  की डेवलपमेंट ऑफ़िसर किरण कोहली व सन रेस ऑफ़ होप सोसाइटी के प्रमुख मेहरबान सिंह का विशेष योगदान रहा।                           इस