बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रणोत ने वरिष्ठ पत्रकार मुस्तक़ीम ख़ान का किया विशेष सम्मान


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा मैक्स मुलर रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में नरेंद्र मोदी जी के लाल किले से दिए गए सभी वक्तव्यों की संग्रह बुक ‘‘प्राईम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी फ्रॉम रेड फोर्ट’’ का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं सांसद कंगना रणोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इसके अलावा आसाम, नागालैंड व मिजोरम के पूर्व गवर्नर जदगीश मुखी, नरेला के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री व नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के संस्थापक प्रोफेसर जासिफ मौहम्मद ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरक़त की। इस कार्यक्रम में चुनिंदा शिक्षाविद, लेखक, चिकित्सक व समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें एक नाम मुस्तक़ीम ख़ान का भी शामिल रहा।
मंच का संचालन प्रोफ़ेसर आमना मिर्ज़ा द्वारा बहुत ही दिलकश अंदाज में किया गया।

हम आपको बता दें कि पत्रकारिता के क्षेत्र में मुस्तक़ीम खान एक बड़ा नाम है, जिन्होंने अपनी काबलियत और व्यवहार के बल पर समाज के बीच खास पहचान कायम की है। पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सेवाओं के लिए भी मुस्तकीम खान पहचाने जाते हैं। उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार पर भी इनका विशेष बल रहता है, जिसके मद्देनज़र इन्हें उर्दू अकादमी दिल्ली सरकार का सदस्य भी बनाया गया था। यह और भी कई सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से गरीब, असहाय व वृद्धो की सहायता करते हैं तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े परिवार के विद्यार्थियों को भी यह सपोर्ट करते हैं। इसी तरह की समाजी खिदमत के मद्देनजर इनको नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान इन्हें कँगना राणोत व जगदीश मुखी के कर कमलों द्वारा भेंट किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन