जमियत उलेमा दिल्ली स्टेट जल्द करेगी वक़्फ बचाओं कांफ्रेस का आयोजन
नई दिल्ली। जमियत उलेमा दिल्ली स्टेट की वर्किंग कमेटी की एक विशेष बैठक शास्त्री पार्क में मौजूद मदरसा अल जमियतुल इस्लामिया फलाह-ए-दारान में की गई। जमियत के दिल्ली स्टेट अध्यक्ष मौलाना आबिद क़ासमी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कट्टरपंथियों द्वारा मदरसों के प्रति दुष्प्रचार, सरकार द्वारा वक़्फ बोर्ड में बदलाव की कोशिश और मुसलमानों पर बढ़ते समाजी अत्याचार पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना आबिद क़ासमी ने कहा कि बैठक में तीन मुद्दों पर हुई खास चर्चा में निर्णय लिया गया कि जल्द हीजमियत की दिल्ली स्टेट यूनिट की तरफ से वक़्फ बचाओं कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनता को वक़्फ बोर्ड के प्रति जागरूक किया जाएगा और सरकार जो वक़्फ बोर्ड के नियमों में बदलाव करके मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहती है, उसको ऐसा नही करने दिया जाएगा। इसके अलावा मदरसों के प्रति जो दुष्प्रचार समाज व देश में चल रहा है, उसके प्रति भी ठोस कदम जमियत की ओर से उठाए जाएंगे। मौलाना आबिद ने यह भी बताया कि मुसलमानों के प्रति सामाजिक भेदभाव जो निरंतर बढ़ रहा है, इस पर लगाम लगाने के लिए भी जमियत केंद्र सरकार के नेता और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करके अपना पक्ष रखेगी। उन्होंने कहा जरूरत पढ़ने पर हम प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।
Comments
Post a Comment