हमारे देश में टैलेंट और सुंदरता की कमी नही है : अमित गुप्ता



नई दिल्ली 10 सितम्बर। पी० वी० ए०  इवेंट्स द्वारा एक मेगा शो का आयोजन पूर्वी दिल्ली के सी-बी-डी- ग्राऊंड में मौजूद मेट्रो मॉल के राज कमल बैंकट में किया गया, जहां बॉलीवुड थीप पर आधारिक फैशन शो में रेम्प पर मॉडल्स के जलवे देखने को मिले, लाईव स्टेज मेकअप भी मॉडल्स का किया गया तथा इवेंट की फील्ड के कुछ नामचीन लोगों को सम्मानित भी किया गया और इस अवसर पर आयोजित एग्जीविशन को भी दर्शकों ने इंज्वाय किया। अमित गुप्ता, बबीता खान व राकेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस इवेंट में सोशल मीडिया के फील्ड की फैमस डांस परफोर्मर खुशी शेख ने सेलीब्रिटी गेस्ट की हैसियत से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, आबी प्रोडक्शन हाऊस के चेयरमैन योगेश मलिक, एम-डी-शालू राठी, मॉडल हेमा सक्सैना, इंजीनियर प्रदीप मित्तल, मंजूलिका, ए-सी-पी- दिनेश कुमार, गौरव गुप्ता, साउथ कोरिया से डॉ० जै़ना चुग आदि को खास मेहमान की हैसियत से सम्मानित भी किया गया। मंच का संचालन आर-जे- आनंद द्वारा बेहतरीन अंदाज में किया गया। इस अवसर पर शैली बिंद्रा द्वारा संचालित हैपीगल कॉस्मेटिक्स के प्रोडक्ट्स की लाचिंग भी की गई। 

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए अमित गुप्ता ने कहा कि आज के इस इवेंट् का मुख्य उद्देश्य महिला वर्ग को इंडियन फैशन के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा हमारे देश में टैलेंट और सुंदरता की कमी नही है, कमी है सिर्फ जागरूकता की है। हम नए टैलेंट को भी प्रमोट करते हैं। आज ब्राईडल प्रतियोगिता के अलावा डांस परफोरमेंस और रैम्प शो पर मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन