रामलीला मंचन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाना है : राजा जय शिव त्यागी
श्री रामलीला कमेटी रामलीला मैदान का भूमि पूजन संपन्न
नई दिल्ली।दशहरा पर्व से होने वाली रामलीला मंचन 3 अक्टूबर से आरंभ होने वाला है। रामलीला कमेटियों द्वारा मंचन की तैयारियाँ भूमि पूजन के साथ आरंभ हो चुकी हैं।ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला कमेटी ने भी विधिवत् तरीक़े से भूमि पूजन किया। इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन राजा जय शिव त्यागी, महासचिव राजेश खन्ना, एक्ज़ीक्यूटिव प्रेसिडेंट गोपाल सेठ व संयुक्त सचिव प्रवीण खनगवाल, सहित फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, सर्वोस्टेप पॉवर के चेयरमैन मौहम्मद आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर राजा जय शिव त्यागी ने कहा कि रामलीला के मंचन के पीछे मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार, देश में शांति और लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करना है।उन्होंने कहा सनातन धर्म अमन पसंद धर्म है, इसी धर्म के संरक्षण में हमारी संस्कृति और मानवता ज़िंदा रह सकती है।राजेश खन्ना ने कहा कि हमारी कमेटी का हमेशा से यही उद्देश्य रहा है कि सभी धर्म के मानने वाले देश में अमन शांति और भाईचारे के साथ जीवन यापन करें। उन्होंने कहा श्री रामलीला कमेटी के मंचन में सभी धर्म के मानने वालों की भागीदारी रखती है और हमारी यह इकलौती रामलीला है जिसमें मुस्लिम समुदाय की महिला पुरूष भारी संख्या में लीला का मंचन देखने पहुँचते हैं।प्रवीण खनगवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री रामलीला कमेटी 150 वर्ष पुरानी कमेटी है, पूर्व में जिसके मंच पर राष्ट्रीय नेताओं सहित प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भी पहुँचते रहे हैं।उन्होंने कहा इस बार भी हम बहुत से राष्ट्रीय व राज्य स्तर के नेता और फ़िल्मी कलाकारों को आमंत्रित करेंगे।
Comments
Post a Comment