तालकटोरा स्टेडियम में सेलिब्रेट किया गया मायरा का जन्मदिन




नई दिल्ली 30 अगस्त।फ़ेस इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटिग्रेशन (फ़िक्की) की फाइनेंस डायरेक्टर व फ़ेस ग्रुप की कोर्डिनेटर शबाना अज़ीम व आसिफ़ सैफ़ी की बेटी मायरा सैफ़ी का जन्मदिन  30 अगस्त को तालकटोरा स्टेडियम में सेलिब्रेट किया गया। जहाँ केक कटिंग के बाद मेहमानों ने मायरा को दुआओं के साथ साथ तोहफ़े भी दिए।

दरअसल 30 अगस्त को एक मिशन संस्था का वार्षिक समारोह तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस समारोह में प्लेबैक सिंगर मनहर उदास, दलेर मेहंदी व मनोज तिवारी ने सेलिब्रिटी गेस्ट की हैसियत से शिरक़त की। इसी कार्यक्रम के बीच एकता मिशन के महासचिव संजय मलिक व फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी के हाथों मायरा का केक काटा गया। इस मौक़े पर एकता मिशन के अध्यक्ष पवन मोंगा, इंडियन आइडल फ़ेम सिंगर मोहित खन्ना, आबी प्रोडक्शन हाउस के फ़ाउंडेशन योगेश मलिक, मैनेजिंग डायरेक्टर शालू राठी, फ़ेस सिंगिंग स्टार फ़ेम अभिषेक खंडेलवाल, टी सीरिज़ फ़ेम फ़िल्म डायरेक्टर सीमा डोगरा, धर्मेंद्र तोमर, फ़ेस ग्रुप के मैनेजर डॉ० बिलाल अंसारी, नेपाली फ़िल्मों की एक्ट्रेस नीतू कोइराला, फ़ेस सिंगिंग स्टार सीज़न -3 की विनर मेघा भारद्वाज, मशहूर सिंगर इमैनुअल फ्रैंक, सोनू चंदेल, मोहम्मद शादाब, इवेंट ऑर्गनाइज़र प्रियंका चौहान, श्वेता चुग, शफीकुर्रहमान, कांग्रेस नेता डॉ० दीपमाला, फ़हरून निशा, शुएब सैफ़ी, ज़ैनब अंसारी, मीनू ठाकुर व फ़रहान सैफ़ी आदि भी मौजूद रहे ।

इस मौक़े पर डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने कहा कि ख़ास तौर से मध्यवर्ग के परिवारों के अभिभावकों का जीवन बच्चों की ज़रूरतें पूरी करने में ही गुज़र जाता है और वह बच्चों की ख़ुशियों में ही अपनी ख़ुशियाँ तलाशते हैं। उन्होंने कहा शबाना अज़ीम फ़ेस ग्रुप का हिस्सा हैं तो उनकी ख़ुशियों में शामिल होना भी मैं अपना फ़र्ज़ समझता हूँ क्योंकि किसी भी सफल समूह का कर्तव्य बनता है कि समूह के सभी सदस्य सुख दुःख में एक दूसरे के साथ खड़े रहें।

शबाना अज़ीम और आसिफ़ सैफ़ी ने अपने साँझा ब्यान में डॉ० मुश्ताक़ अंसारी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मौजूदा स्वार्थी दौर में डॉ० अंसारी जैसे लोगों की संख्या नाम मात्र रह गई है जो ना सिर्फ़ अपने ग्रुप के मेंबर्स का ख़्याल रखते हैं बल्कि समाज के बेहतर निर्माण में भी उनकी भागीदारी रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन