नरेंद्र मोदी जी से बड़ा सेकूलर कोई नही : कंगना रणोत






‘‘प्राईम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी फ्रॉम रेड फोर्ट’ को नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र ने किया रिलीज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र द्वारा मैक्स मुलर रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में नरेंद्र मोदी जी के लाल किले से दिए गए सभी वक्तव्यों की संग्रह बुक ‘‘प्राईम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी फ्रॉम रेड फोर्ट’’ का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं सांसद कंगना रणोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इसके अलावा आसाम, नागालैंड व मिजोरम के पूर्व गवर्नर जदगीश मुखी, नरेला के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री व नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के संस्थापक प्रोफेसर जासिफ मौहम्मद ने विशिष्ठ अतिथि की हैसियत से शिरक़त की। इस कार्यक्रम में आदर्श गाँव ग़ाज़ीपुर के प्रधान शम्स तबरेज़ ख़ान, सर गंगा राम हॉस्पिटल से डॉ० अभा मजूमदार, नमों केंद्र की सचिव निकहत परवीन, सियासी तकदीर ग्रुप के एडिटर मुस्ताक़ीम खान, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, जर्नलिज़्म टूडे ग्रुप के एडिटर जावेद रहमानी, कैसर रानी खत्री, दा इंडियन फ्यूचर्स की अध्यक्ष भावना दाभड़े, शिक्षक डॉ० परवेज़ आलम ख़ान, डॉ० दौलत राम को समाज व शिक्षा के प्रति उनकी सेवाओं के मद्देनज़र सम्मानित किया गया। मंच का संचालन प्रोफ़ेसर आमना मिर्ज़ा द्वारा बहुत ही दिलकश अंदाज में किया गया। 
इस अवसर पर कंगना रणोत ने कहा नरेंद्र मोदी जी जैसे लोग जन्म नही लेते बल्कि अवतारित होते हैं। उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षों में जो देश की कायापलट हुई है, देश ने तीव्र गति से प्रगति करके आर्थिक प्रगति को 9 वें स्थान से 5 वें स्थान पर लाकर खड़ा किया है, यह सिर्फ नरेंद्र मोदी जी ही कर सकते थे। कंगना रणोत ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के नेता जो सेकूलरिज्म का झुंझना लेकर घूमते रहते हैं यह सब फर्जी लोग हैं। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी से बड़ा सेकूलर कोई नही हो सकता, वह प्रत्येक देशवासी की उन्नति के मद्देनज़र योजनाएं बनाते हैं।


 

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन