गाज़ीपुर मुर्गा मछली मंडी के व्यापारियों ने चेयरमैन का किया भव्य स्वागत
नई दिल्ली। गाजीपुर मुर्गा मंडी के व्यापारियों द्वारा मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन समिति के कार्यालय में किया गया। इस मौके पर एसीपी ट्रेफिक विशाल सिंह, गाजीपुर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार झा, नज़ीर फूड्स के चेयरमैन हाजी आफ़ताब कुरैशी, मंडी समिति के सचिव आनंद कुमार साही, निगम पार्षद नीरज कुमार गौतम, युवा नेता फैसल मेहरबान, हाजी फुरकान कुरैशी, हाजी सलाहउद्दीन कुरैशी, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी सहित मंडी समिति के सदस्य चौधरी निज़ाम कुरैशी, बिलाल अहमद, मौहम्मद सुलतान, मौहम्मद सलीम, हाजी पप्पू, हाजी ज़ाहिद, मौहम्मद इमरान, मौहम्मद जावेद व रिज़वान अहमद आदि भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुर्गा मंडी की नई बिल्डिंग में मौजूद 10 दुकानों का कब्जा दुकानदारों को दिया गया। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में मैंने समिति के सदस्यों को रज़ामंदी के साथ व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया है। उन्हीं तमाम कार्यों में एक कार्य लाइसेंस रिन्यूवल व दुकानों की अर्लाटमेंट भी है, जिसको हमने पूरी जिम्मेदारी के साथ किया। उन्होंने कहा मंडी के व्यापारी मंडी समिति की कारगुज़ारियों से संतुष्ट हैं तभी आज उन्होंने भव्य स्वागत कार्यक्रम और भोजन की व्यवस्था भी की।
चौधरी निज़ाम कुरैशी ने इस मौके़ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाई मेहरबान कुरैशी के कार्यकाल में वर्षों से पेडिंग पड़े कार्य भी अंजाम तक पहुंचें । उन्होंने कहा मेहरबान कुरैशी अनुभवी प्रमुख समाज सेवी हैं जो व्यापारियों की समस्याओं व जरूरतों को भी भली प्रकार समझते हैं।
Comments
Post a Comment