सौंदर्य प्रतियोगिता ब्यूटी आइकॉन ऑफ़ इंडिया में दिखाई दी भारतीय संस्कृति





 आर्ना फाउंडेशन के तत्वधान में  आयोजित  ब्यूटी आइकॉन ऑफ़ इंडिया  ब्यूटी पेजेंट में छत्तीसगढ़  भारत संस्कृति की मची धूम। सांस्कृतिक परिधानों में अपनी अलग-अलग रंगों, डिज़ाइनों और स्टाइल्स में सजे परिधान इस कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा गए। हर प्रतियोगी ने अपने अनूठे अंदाज़ और आकर्षक पोशाकों से सभी का दिल जीत लिया। इन परिधानों में पारंपरिक, आधुनिक और फ्यूजन स्टाइल्स की झलक देखने को मिली, जिसने इस आयोजन को भारत की संस्कृति और यादगार अनुभव बना दिया। इस आयोजन में बॉलीवुड के सबके चहेते अभिनेता भगवान तिवारी सेलिब्रेटी गेस्ट कई रूप मै मौजूद रहे, साथ ही इंटरनेशनल मॉडल भानु प्रिया भी आकर्षण का केंद्र रहीं। 

कार्यक्रम में सम्पत अग्रवाल मुख्य अतिथि, अनिकेश बरड़िया,राजीव श्रीवास्तव अति विशिष्ट अतिथि व मनोज पंजवानी, योगेश अग्रवाल, पार्थ मल्लिक, विवेक जायसवाल, मुकेश खंडेलवाल, ललित पटवा,महेंद्र सिंघानिया, अरुण सींग,अविनाश गोयल,डी एस मिश्रा, शताब्दी पाण्डेय, सोनम श्रीवास्तव आदि को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। 

इस ब्यूटी पेजेंट में महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, असम, छत्तीसगढ़, जम्मू, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के  प्रतिभागियों की भागीदारी रही।आर्ना फाउंडेशन की फ़ाउंडर डायरेक्टर रूना शर्मा ने बताया कि हर कोई चाहता है ऐसे क्षेत्र में करियर बनाएं जिसमें नाम ,दाम, शोहरत सभी कुछ हो। हर साल हजारों युवा बॉलीवुड में एंट्री लेने का सपना देखते हैं इसी के मद्देनजर इस  इवेंट का आयोजिन किया गया।

     उन्होंने आगे कहा कि उनके द्वारा इससे पूर्व चार सफल इवेंट आयोजित किए जा चुके हैं जिसके अधिकांश प्रतिभागी फ़िल्म, विज्ञापन, वेब सीरीज, इत्यादि क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उन्होंने नाम ,पैसा व शोहरत हर क्षेत्र में सफलता अर्जित की है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तंबाकू छोड़ो,  स्वच्छ भारत, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रोत्साहित करना, पशु क्रूरता रोकना, जलवायु परिवर्तन की दिशा में कार्य करना इवेंट की प्रमुख थीम थीं और भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाना लोगो को जागरूक करना था । जिसके तीन राउंड हुए पहला पारंपरिक  एवं परिचय राउंड दूसरा क्रेटिव राउंड तीसरा फॉर्मल राउंड।

ग्लोबल आइकॉन ऑफ़ इंडिया अवार्डस में ग्लोबल आइकॉन बेस्ट एक्टर अवार्ड भगवान तिवारी,ग्लोबल आइकॉन रैंप अवार्ड भानु प्रिया, ग्लोबल आइकॉन इंडिया अवार्ड ए टी ज्वेलर्स तिलोक चन्द व अनिकेश बरडिया, ग्लोबल आइकॉन बेस्ट सीमेंट कंपनी अवार्ड जे के लक्ष्मी सीमेंट, ग्लोबल आइकॉन ऑफ़ इंडिया  न्यू टेक्नोलॉजीस पार्थ मल्लिक घोष,ग्लोबल आइकॉन  ट्रेडिशनल साड़ी अवार्ड   प्रीतम देवांगन ऐस आर साड़ीस,
ग्लोबल आइकॉन इंडिया मॉडल बरखा मीना, ग्लोबल आइकॉन  बेस्ट मीडिया पर्सनालिटी शिव कुमार शर्मा,
ग्लोबल आइकॉन इंटरपप्रेनर महेंद्र सिघानिया, ग्लोबल आइकॉन महिला पत्रकार लक्ष्मी कुमार,
ग्लोबल आइकॉन उत्कृष्ट सेवा डी.एस. मिश्रा, ग्लोबल आइकॉन सेलिब्रीटी एंकर अवार्ड नमित जैन, ग्लोबल आइकॉन जजमेंट अवार्ड बंटी जुवी चंद्राकर, ग्लोबल आइकॉन डेंटल अवार्ड अभिषेक मिश्रा, ग्लोबल आइकॉन लाइफ कोच अवार्ड शताब्दी पाण्डेय, ग्लोबल आइकॉन एस्ट्रोलॉजी अवार्ड रविंद्र कौर, ग्लोबल आइकॉन क्रिएटिव अवार्ड सरस्वती सूरवंशी, ग्लोबल आइकॉन जिम अवार्ड शीतल उपाध्याय,ग्लोबल आइकॉन मिलेट अवार्ड विपुल चौधरी, ग्लोबल आइकॉन  डिज़ाइनर अवार्ड अंकिता बासु,ग्लोबल आइकॉन  फारेस्ट अवार्ड प्रमिला साहू,ग्लोबल आइकॉन सोशल कॉज अवार्ड अभिजीत पारेख, ग्लोबएल आइकॉन सोशल एक्टिव अवार्ड काजल सुरेश सचदेवा, ग्लोबल आइकॉन बेस्ट एडिटर अवार्ड प्रदीप फूटेला, ग्लोबल आइकॉन वीमेन पावर अवार्ड पुष्पलता त्रिपाठी, ग्लोबल आइकॉन क्राउन मेनिफैक्चर अवार्ड अविनाश गोयल, 

ग्लोबल आइकॉन बेस्ट थ्रीडी आर्टिस्ट अवार्ड हर्ष वेलुकर, ग्लोबल आइकॉन  मेकअप डिज़ाइनर ज्योति सुंदरानी, ग्लोबल आइकॉन अलजीबीटी अवार्ड फ्रेडी, ग्लोबल आइकॉन आयुर्वेद अवार्ड रचना सिंग, ग्लोबल आइकॉन मेंटर ऑफ़ डिज़ाइनिग अवार्ड सुनीता प्रधान, ग्लोबल आइकॉन पेजन्ट मेनटोरशिप अवार्ड सोनम श्रीवास्तव को दिया गया।आइकॉन ऑफ़ इंडिया डांस कॉम्पीटिशन में विनर नाव्या चतुर्वेदी, फर्स्ट रनरअप निहिरा जायसवाल, बेस्ट एक्सप्रेशन वान्या चतुर्वेदी, बेस्ट गेटप यादिति साहू व  

बेस्ट सांग परफॉरमेंस आरोही राठौर को मिला तथा किड्स ब्यूटी आइकॉन  इंडिया में  विनर  उनयशा  आनंद, फर्स्ट रनरअप प्रतीक्षा दास, सेकंड  रनरअप ऐसीनी, थर्ड रनरअप यादिति साहू रहीं।
बॉय कटेगरीज में वीर शर्मा कृष्णा अवतार व फ़ीमेल में वन्या शर्मा शो स्टॉपर रहीं। टीनऐज ब्यूटी आइकॉन इंडिया में विनर सिद्धी पांडा, फर्स्ट रनरअप अदिति भारद्वाज तथा ब्यूटी आईकॉन इंडिया विजेता मेंमिस केटेगरी विनर सोनम सूर्या,फस्ट रनर अप देवयानी सलाम,  सेकंड रनरअप शकुन सिंग व मिसेस केटेगरी मेंविजेता सोनम सींग राठौर, फर्स्ट रनरअप निवृत्ती वाघड़े, सेकंड रनरअप प्रतिमा डे,मिसेस छत्तीसगढ़ इंडिया रश्मि शुक्ला को दिया गया। सबटाइटलस विजेता मेंमिस पूर्वा लहरे बेस्ट पर्सनालिटी,.मिसेस विशाखा परफेक्ट पर्सनालिटी, मिसेस सेंटू पटेल फ़ोटोजीनिक, रश्मि शुक्ला टाइटल फैशनिस्टा,मिस महक विश्वकर्मा मोस्ट गॉर्जियस, मिस सोना भीमटे मोस्टअडोरेबल, ऐलजीबीटी विनर फ्रेडी (किरण नायक ) को दिया गया। 

जूरी मेम्बर्स में अविनाश गोयल, बंटी चंद्राकर, जुवेरिया जी, सोनम श्रीवास्तव अभिषेक मिश्रा के नाम शामिल रहे। इवेंट के स्पोंसर एवं सप्पोर्टरस थे ऐ टी ज्वेलर्स, पिक्समा, डिजिटल क्रिएशन्स इंडिया, हॉस्पिटलिटी पार्टनर ट्रीटोन वेलकमश्री, ऐ जी क्राउन, रवि पिक्चर,द राइट क्लिक, क्लासिक स्टूडियो,सिक्योरिटी  मेक बाउंसर श्रद्धाक्ररीती, जे ऐस कुमकुम, वाह्हक, जे के लक्ष्मी सीमेंट्स, अस आर साड़ीस, जे ऐस पार्लर, पाठशाला, मेकअप स्टूडियो, क्रेज़ी चेप्स, डी अस आई अफ डीन्यू जनरेशन, अन आई इ ऍम इवेंट मैनेजमेंट, पावरजोन जिम, इन्नोवाटिव विज़न, इस्माइल ओराकेयर तथा क्राउन होल्डर्स गेस्ट् ममता मोटवानी, मिसेस  इंडिया क्लासिक, भावना नाथानी उमा खुशवाहा, किरण राठौर, जाग्रति, मिसेस इंडिया इंटरनेशनल भावना नाथानी अंकिता रहीं। वीडियो एवं कैमरा सपोर्टस

रवि फोटो ग्राफी, द राइट क्लिक, क्लासिक स्टूडियो, सुभाषमल्लिक और मैगज़ीन पार्टनर प्रदीप फूटेला व रिहान थे। मेकअप सपोर्टस मेंजे ऐस स्टूडियो ज्योति सुंदरानी, ऐंन ऐस मेकअप स्टूडियो नरेंद्र परमार, गोल्डी मेकअप व फ़्रेंडी के नाम शामिल रहे। फैशन डिज़ाइनर पार्टनर थे खुशबु साहू, अंकित कुमार, सुरक्षा बजाज, अंजलि शुक्ला व कृष्णा तथा कोरियोग्राफी थे सागर  मिस्टर छत्तीसगढ़ इंडिया व बॉबी  एक्टर। सपोर्टेड टीम में ललित साहू, राखी व एंनआईएम मैनेजमेंट के नाम शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन