7 एस फॉर्मूले से 2030 तक हासिल होगा 47 बिलियन डॉलर का कारोबारी लक्ष्य
सीएलई के कॉन्क्लेव में एक मंच पर दिखे उद्यमी और सरकार नई दिल्ली। काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) नॉर्दन रीजन द्वारा लेदर, एक्सेसरीज, फुटवियर कॉन्क्लेव 'LAFCAN-2023' का आयोजन नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्या में किया गया। कॉन्क्लेव में लेदर सेक्टर से जुड़े उद्यमी एवं भारत सरकार के वाणिज्य विभाग और विदेश व्यापार से जुड़े नीति नियंत्रकों ने भाग लिया। कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विदेश व्यापार महानिदेशक, वाणिज्य विभाग, भारत सरकार आईएएस संतोष सारंगी, विशिष्ट अतिथि अपर सचिव डीपीआईआईटी आईएएस राजीव सिंह ठाकुर एवं सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा, वाइस चेयरमैन आर.के. जालान, नॉर्दन रीजनल चेयरमैन मोतीलाल सेठी एवं एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कॉन्क्लेव का आयोजन और मेजबानी कर रहे रीजनल चेयरमैन मोतीलाल सेठी के स्वागत उद्बोधन से उद्घाटन सत्र की शुरुआत हुई उसके बात विभिन्न सत्रों में मौजूद पैनलिस्ट ने लेदर सेक्टर से जुड़े मुद्दों अपनी-अपनी बात रखी। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विदेश व्यापार महानिदेशक, वाणिज्य विभाग, भारत सरकार ने मौजूद उद्यमियों