Posts

Showing posts from April, 2023

7 एस फॉर्मूले से 2030 तक हासिल होगा 47 बिलियन डॉलर का कारोबारी लक्ष्य

Image
सीएलई के कॉन्क्लेव में एक मंच पर दिखे उद्यमी और सरकार     नई दिल्ली। काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) नॉर्दन रीजन द्वारा लेदर, एक्सेसरीज, फुटवियर कॉन्क्लेव 'LAFCAN-2023' का आयोजन नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्या में किया गया। कॉन्क्लेव में लेदर सेक्टर से जुड़े उद्यमी एवं भारत सरकार के वाणिज्य विभाग और विदेश व्यापार से जुड़े नीति नियंत्रकों ने भाग लिया। कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विदेश व्यापार महानिदेशक, वाणिज्य विभाग, भारत सरकार आईएएस संतोष सारंगी, विशिष्ट अतिथि अपर सचिव डीपीआईआईटी आईएएस राजीव सिंह ठाकुर एवं सीएलई के चेयरमैन संजय लीखा, वाइस चेयरमैन आर.के. जालान, नॉर्दन रीजनल चेयरमैन मोतीलाल सेठी एवं एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।  कॉन्क्लेव का आयोजन और मेजबानी कर रहे रीजनल चेयरमैन मोतीलाल सेठी के स्वागत उद्बोधन से उद्घाटन सत्र की शुरुआत हुई उसके बात विभिन्न सत्रों में मौजूद पैनलिस्ट ने लेदर सेक्टर से जुड़े मुद्दों अपनी-अपनी बात रखी।  उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विदेश व्यापार महानिदेशक, वाणिज्य विभाग, भारत सरकार ने मौजूद उद्यमियों

गुरचरन सिंह राजू ने दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलियों में लंगर बाँटा

Image
नई दिल्ली। इसमें कोई दो रॉय नही कि देश में नफ़रत की वारदातें बढ़ रही हैं लेकिन इतिहास गवाह है कि फतह हमेशा मौहब्बत की हुई है और यह भी हकीक़त है कि आज भी देश में मौहब्बत और अमन पसंद लोगों की संख्या नफ़रत का व्यापार करने वालों से बहुत ज्यादा है। इन्हीं अमन पसंद लोगों में एक नाम गुरचरन सिंह राजू का भी शामिल है जो कि बिना किसी लालच सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी धर्मों के धार्मिक आयोजनों में भी इनकी पूरी आस्था के साथ भागीदारी रहती है। ऐसी ही एक कारगुजारी को इन्होंने हॉल ही में अंजाम दिया।  जी हां सिख धर्म से ताल्लुक रखने वाले गुरचरन सिंह राजू ने दरगाह हज़रत निजामुद्दीन औलिया के दरबार में करीब 2000 लोगों को रोज़ा इफ़्तार कराया और लंगर बाँटा ।  इस आयोजन में गुरचरन सिंह राजू द्वारा आमंत्रित अमनजीत सिंह, लवली कौर, विनित गुप्ता, लॉयन गुलफाम, शमीम खान, मौ० अखलाक, सलीम अंसारी आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे तथा पूर्व विधायक हसन अहमद व कांग्रेस नेता अली मेहदी ने मुख्य रूप से शिरकत की। इसके अलावा यहां सिख समुदाय के स्त्री पुरूष व अन्य धर्मों के लोग अच्छी खासी तादाद में देखने को मिले।  इस मौके पर ग

दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया परिसर में 29 अप्रैल को होगा ईद मिलन का आयोजन

Image
नई दिल्ली। दरगाह हज़रत निजामुद्दीन औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ निज़ामी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन दरगाह परिसर में मौजूद सैय्यद काशिफ निजामी के ऑफिस में हुआ जिसमें यह तय पाया गया कि 29 अप्रैल को ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन दरगाह पसिर में किया जाएगा।  सैय्यद काशिफ निजामी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय एकता और आपसी सौहार्द के मद्देनजर एक महफ़िल दरगाह परिसर में सजाई जायेगी जिसमें हमेशा की तरह सभी धर्म, जाति, वर्ग व सम्प्रदाय के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मशहूर कव्वालों द्वारा सूफी कव्वालियां भी पेश की जाऐंगी और इस मौके पर उन चुनिंदा लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा जो देश व समाज के बीच मुहब्बत कायम करने का कार्य करते हैं।  बैठक में मौजूद फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी ने बताया कि इस महफिल को यादगार बनाने के लिए जहां मशहूर कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे वही इस  ईद मिलन में सभी पार्टियों के राष्ट्रीय व स्टेट लेवल के नेता, समाज सेवी, धार्मिक विद्वान व हाई प्रोफाइल लोगों को भी आमंत्रित किया जायेगा तथा प्रशासनिक अधिकारी भी इस सूफियाना

यही धर्म है कि सभी एक दूसरे के धर्मों का आदर करें : गुरचरन सिंह राजू

Image
बैसाखी पर प्रीत विहार गुरूद्वारे में किया गया गुरमत समागम का आयोजन नई दिल्ली। बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में गुरमत समागम का आयोजन प्रीत विहार ए ब्लॉक स्थित गुरद्वारे में किया गया। लवली कौर एवं गुरचरन सिंह राजू के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में कीर्तन अरदास के बाद लंगन की व्यवस्था भी संगत के लिए की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश शर्मा, सिक्का ग्रुप के फाउंडर जी० एस० सिक्का, प्रीत विहार गुरूद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष अमनजीत सिंह, कुलदीप अरोड़ा पप्पे, जय किशन मलिक सहित क्षेत्र के और भी बहुत से सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज के प्रमुख सेवादारों को सम्मानित भी किया गया। यह वह लोग थे जिन्होंने गुरूद्वारे को नया रूप देने में अहम भूमिका निभाई है।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रीत विहार एवं कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रीत विहार गुरूद्वारें का सौंदर्यकरण सभी के सहयोग से सम्भव हो सका। उनहोंने कहा समाज में धनवानों की कमी नही है लेकिन धर्म-कर्म के कार्यों में उन्ही लोगों का धन खर्च होता है जिसे वाहे गु

एक दूसरे के त्यौहारों को मिलकर मनाते हैं यही है भारतीय संस्कृति : विधानसभा स्पीकर

Image
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल द्वारा रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन विधानसभा परिसर में किया गया। इस इफ़्तार पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल रॉय, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान मंसूरी, विधायक अब्दुल रहमान, गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, उर्स कमेटी दिल्ली के चेयरमैन एफ० आई० इस्माईली, डिप्टी मेयर आले इकबाल आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।  इस मौके पर राम निवास गोयल ने कहा कि यही हमारी संस्कृति है कि हम एक दूसरे के त्यौहारों को मिलजुलकर मनाते हैं। आज की रोज़ा इफ़्तार पार्टी में भी सभी धर्मों के मानने वालों की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि देश में अमन पसंद लोगों की संख्या नफ़रत का कारोबार करने वालों से कहीं ज्यादा है।  जाकिर खान ने कहा कि रोज़ा हमें गरीब की विवशता का अहसास कराता है, आर्थिक तंगी के कारण वह किस तरह भूख प्यास को बर्दास्त करता है यह अहसास सही मायनों में रोज़ा रखने के बाद ही होता है। उन्होंने कहा जो वातावरण हम आज विधानसभा परिसर में

दरगाह हज़रत निजामुद्दीन औलिया परिसर में सैफुदीन शेख ने भी लंगर बांटा

Image
दरगाह में प्रतिदिन 2000 से अधिक श्रद्धालु करते हैं रोज़ा इफ्रतार : काशिफ निज़ामी नई दिल्ली। प्रमुख समाज सेवी सैफूदीन शेख द्वारा एक रोज़ा इफ़्तार का एहतमाम दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया परिसर में किया गया। प्रतिदिन यहां हजारों लोग इफ़्तार करते हैं और सभी को लंगर भी वितरित किया जाता है। आज सैफूद्दीन शेख व इनके परिवार के सदस्य और दोस्तों ने खुद अपने हाथों से रोज़ा इफ़्तार की सामग्री बांटी और उसके बाद दरगाह के बुजुर्ग खादिम दीवान सैय्यद मूसा अली निज़ामी ने सभी श्रद्धालुओं हेतु तरक्की, सेहत और मुल्क में शांति के लिए दुआ कराई। इस मौके पर दरगाह के चीपफ़ इंचार्ज सैय्यद काशिफ निज़ामी, फारूख निजामी, शौकत अली, मौ० यामीन, मौ० असलम, न्यूज वर्ल्ड इंडिया के एडीटर मारूफ रज़ा, फेस मीडिया ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, डोलफिन फुटवियर के सी० एम० डी०, सैय्यद फरहत अली, प्रीत विहार आर०डब्लू० ए० प्रेजिडेंट लॉयन गुलफाम, सलीम अंसारी, अताउर्रहमान सैफी, अजमत अली खां, मुस्तफा गुड्डू आदि भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।  इस मौके पर सैयद काशिफ निजामी ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह परिसर में प्रति दिन 2000 से

नेपाल गैलेक्सी एक्सीलेंट अवार्ड मे भारत छत्तीसगढ़ से रूना शर्मा हुई सम्मानित

Image
नेपाल काठमांडू में  फ़िल्म,साहित्य, पर्यावरण समेत भारत नेपाल की 35 प्रमुख हस्तियों को मिला ग्लैक्सी एक्सीलेंस अवार्ड 2023  काठमांडू ।निकिला मीडिया नेटवर्क ,पव्लिक सूचना और भवानी एंटरटेनमेंट के संयुक्त  तत्वावधान में  पुरस्कार के दूसरे संस्करण में फ़िल्म,मॉडलिंग, शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, एनजीओ, मीडिया, पर्यावरण, आर्ट एवम कल्चर तथा खेल जगत से जुड़े 35 लोगों को होटल हयात पैलेस नेपाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।     अवॉर्ड कार्यक्रम में केंद्रीय उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। तथा आवाज की दुनिया के नाम से मशहूर दिनेश डीसी ने कार्यक्रम का संचालन किया। नेपाल और भारत की प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति वाला कार्यक्रम टीवी टुडे से लाइव प्रसारण किया गया। केंद्रीय उधोग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल ने 35 प्रमुख हस्तियों को अवार्ड प्रदान किये जिसमे राष्ट्र सेवा विशेष सम्मान के लिए उर्मिला श्रेष्ठ, बेस्ट यंग एचीवर्स अवार्ड के लिए सुनील राणा,बेस्ट पॉपुलर रियलिटी शो के लिए कॉमेडी क्लब, एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड के लिए मिनीलेण्ड

ग़ैर मुस्लिमों के साथ इस्लामी अख़लाक़ पेश करें और ईद पर सबको गलें लगायें : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी

Image
सिर्फ़ क़ुरान मज़ीद ही हमें बेहतर ज़िंदगी जीना सिखाता है : मुफ़्ती सालिम क़ासमी  नई दिल्ली। फ़ेस इस्लामिक कल्चरल कम्यूनिटी इंटिग्रेशन (फिक्की) के सलाहकार एवं सफल बिजनसमैन प्रमुख समाजसेवी हाफ़िज़ सलीम अहमद पिछले क़रीब 40 वर्षों से तराबीह की नमाज़ में क़ुरान मजीद को मुकम्मल कर रहे हैं। इस वर्ष इन्होंने 21 दिन में क़ुरान मुकम्मल किया। इस मौक़े पर आराम पार्क इलाक़े में एक रूहानी महफ़िल आयोजित की गई जिसमें पवित्र क़ुरान की फ़ज़लियत पर रोशनी डाली गई और देश में अमन शांति व तरक़्क़ी के लिए दुआ भी की गई । फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी ने हाफ़िज सलीम अहमद का शॉल पहनाकर विशेष इस्तक़बाल किया।       इस मौक़े पर मौलवी हाफ़िज सालिम क़ासमी, मौलाना अब्दुल हलीम, कारी मुख़्तार अहमद, मुफ़्ती मोहम्मद अहमद, मुफ़्ती शाहबान, हाफ़िज़ शाहनवाज़, मोहम्मद तैयब आदि ने ख़ास मेहमान की हैसियत से शिरकत की और हाजी नसीम अहमद, हाजी मोहम्मद वसीम, हाजी दिलशाद अहमद, मोहम्मद यूसुफ़, इकराम हुसैन, हाजी अयूब अहमद, हाजी मोहम्मद  जावेद, मोहम्मद अहमद अंसारी आदि भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौक़े पर इमाम मु

भारतीय योग संस्थान का 57वाँ स्थापना दिवस पार्क में मनाया गया

Image
 पूर्वी दिल्ली 10 अप्रैल। ईस्ट एंड एंक्लेव के बड़े पार्क में भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया । जिसमें प्रतिदिन बी सी गुप्ता द्वारा लगातार कई वर्षों से योग कक्षा चलाते हुए अनेक लोगों को लाभान्वित किया जाता है। यह योग कक्षा निरंतर प्रातः 6:00 से 7:00 तक चलती हैं इस अवसर पर सभी योग कक्षा के सदस्य व स्थानीय निवासी मौजूद रहे। स्थापना दिवस के समारोह में जानी-मानी समाज सेविका, आर० डब्ल्यू० ए० अध्यक्षा  राजरानी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। समारोह का श्री गणेश  दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि के द्वारा गायत्री मंत्र से किया गया। उत्सव के चलते बहनों ने , " हमें शक्ति देना दाता ," व अन्य भजन लय से , सुर और ताल से ढोलक बजा कर गाए तथा बी सी गुप्ता जी ने योग के प्रचार और प्रसार पर जोर दिया ।  इस अवसर पर राजरानी शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि मानव शरीर बहुत ही विचित्र है।  ईश्वर ने शरीर में रोगों को रोकने की क्षमता , ध्यान द्वारा साधना , शरीर में व्याप्त असाध्य रोगों को ध्यान द्वारा दर्द के ही  पॉइंट्स पर फोकस करते हुए रोग निवारण के बारे में

गुजराती समाज ने बाबा जलाराम की स्मृति में किया भंडारे का आयोजन

Image
 नई दिल्ली 9 अप्रैल।  बाबा जलाराम जी की स्मृति में दिल्ली प्रदेश गुजराती समाज के लोगों द्वारा एक बड़े भंडारे का आयोजन पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित ईस्ट एंड एनक्लेव मेन रोड पर किया गया ।जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया व सुचारू व्यवस्था भी की गुजराती समाज दिल्ली प्रदेश के सचिव आर० के० ठक्कर ने बताया कि भारत के गुजरात राज्य में राजकोट के पास वीरपुर नामक स्थान पर बाबा जलाराम जी का मंदिर है,  जिसकी बहुत मान्यता है । ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । बाबा जाल राम जी ने सारा जीवन अपने घर आने वाले किसी भी व्यक्ति को कभी बिना भोजन कराए नहीं लौटने दिया,  सब को भोजन करा कर भेजना उन्हें बहुत अच्छा लगता था । वह चाहते थे कि  कोई भी भूखा ना रहे और सबको अन्न मिले ।  वीरपुर मंदिर में आज भी प्रतिदिन भंडारा लगता है , फरवरी 2023 से इस मंदिर में किसी से कोई अनुदान नहीं लिया जाता , बिना अनुदान के ही नित्य भंडारा चलता है और कभी कोई कमी नहीं होती । दिल्ली में भी प्रीतमपुरा में गुजरात अपार्टमेंट में बाबा जालाराम राम जी का मंदिर है ।   भंडारे के इस

दोस्तों संग खूब इंज्वाय किया अरविंद वत्स ने अपना जन्मदिन, कलाकारों ने भी बांधा समा

Image
 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में कार्यरत समाज सेवी अरविंद  वत्स ने अपना जन्मदिन शकरपुर स्थित ट्रीपल एस स्टूडियों में सेलीब्रेट किया, जहां उन्होंने अपने सभी फ्रैंडस को विशेष रूप से आमंत्रित किया। इस अवसर पर गायक कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि सभी मेहमानों ने सिगिंग को खूब इंज्वाय किया। केक कटिंग सेरमनी के बाद डिनर का भी इंतजाम अरविंद वत्स द्वारा किया गया। इस मौके पर अतिथियों व कलाकारों को फे़स ग्रुप के चेयरमेन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बहुत ही दिलकाश नज़ारा यहां देखने को मिला, बीच-बीच में मेहमान गायकों की परफोरमेंस पर थिरकते हुए भी नज़र आए। तथा गायकों के साथ-साथ अरविंद वत्स व इनकी धर्म पत्नि ने भी कई गीत गाए। इस मौके पर कला प्रेमी व समाज  सेवी डॉ० विनोद कुमार बाबूकर ने मुख्य अतिथि की हैसियत से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा निगम पार्षद अश्वनी शर्मा व फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी विशिष्ठि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर अरविंद वत्स ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे निमंत्रण पर आप सब लोग मेरी

रोज़ा इफ़्तार पार्टी से मिलता है आपसी एकता को बल : विधायक सुरेश बग्गा

Image
फिक्की के रोज़ा इफ़्तार में शामिल हुए सभी धर्म व विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि      नई दिल्ली। फे़स इस्लामिक कल्चरल कम्युनिटी इंटीग्रेशन (फिक्की) के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी द्वारा रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन फे़स स्टूडियों में किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट, जगतपुरी वार्ड से निगम पार्षद राजू सांई, भाजपा नेता प्रवीना शर्मा ने खास मेहमान की हैसियत से शिरकत की। आपसी खुलूश और धार्मिक एकता से लबरेज इस इफ़्तार पार्टी में फ़िक्की के संरक्षक सलीम अहमद, गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी दिल्ली सरकार के पूर्व चेयरमैन चौ० रियासत अली, नेहरू विहार वार्ड के पूर्व निगम प्रत्याशी अलीम अंसारी, सीनियर जर्नालिस्ट एवं दिल्ली लाईव न्यूज के एडिटर सैय्यद वाजिद अली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार एवं विधिक प्रकोष्ठ के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, डोलफिन फुटवेयर के सी० ए०-डी० सैयद फरहत अली, सोनम वेकर्स के सीएमडी हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, कांग्रेस नेता जुगल किशोर, सपा नेता परवेज़ आलम, प्रमुख समाज सेवी अमज़द खान लोधी, हफीज सलीम अहमद, मौ०  इकराम एडवोकेट, आप नेता वक़ार चौधरी, फ़िक्

बेहतर ज़िंदगी जीने की राह दिखाता है पवित्र क़ुरान : हाजी इमरान अंसारी

Image
     नई दिल्ली । दिल्ली स्टेट मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी के भाई अनीस अहमद अंसारी व उस्मान अंसारी द्वारा ए.आई.टॉयस इंडस्ट्री टॉनिका सिटी लोनी  ग़ाज़ियाबाद स्थित फ़ैक्ट्री में  तराबीह की नमाज़ में क़ुरान मुकम्मल कराया गया। इस मौक़े बार देश की अमन शांति के लिए दुआ भी की गई।      इस मौक़े पर हाजी इमरान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रूहानी महफ़िल में कारी फ़रमान साहब के बेटे हाफ़िज साहब ने क़ुरआन की तिलावत की और मौलाना तौकीर साहब ने क़ुरान मजीद को सुना।दुआ के एहतमाम में फ़ैक्ट्री के क़रीब 80 लोगों के स्टाफ़ ने शिरकत की और सभी को गिफ़्ट और मिठाई बाँटी गई। हाजी इमरान ने आगे बताया कि फ़ैक्ट्री में भी नमाज़ व तराबीह का एहतमाम रमज़ान माह में हर वर्ष किया जाता है इसके अलावा आम दिनों में भी नमाज़ का इंतज़ाम फ़ैक्ट्री में रहता है। उन्होंने कहा कि रमज़ान माह के रोज़े हमें गरीबों की भूख प्यास का एहसास दिलाते हैं ताकि दौलतमंद लोग गरीबों की मदद कर सकें। इस माह से हमें यह संदेश भी मिलता है कि हमें धर्म कर्म के कार्यों में भी रुचि लेनी चाहिए और अधिक से अधिक क़ुरान मजीद

हनुमान जयंती पर समर्पित द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

Image
 नई दिल्ली । हनुमान जयंती के अवसर पर ग़ैर सरकारी समाज सेवी संस्था समर्पित द्वारा भंडारे का आयोजन शरद विहार इलाक़े में किया गया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार व सचिव अजीत चौहान गुड्डू की देखरेख में आयोजित इस धार्मिक एवं समाज सेवी कार्यक्रम में क्षेत्र के अन्य ज़िम्मेदार लोग भी शामिल रहे। इस अवसर पर सभी धर्म, वर्ग व समुदाय के लोगों ने पूर्ण आस्था के साथ प्रसाद ग्रहण किया । इस मौक़े पर विनोद कुमार ने कहा कि हमारी संस्था पिछले अनेक वर्षों से समाज सेवा के कार्यों के साथ साथ धार्मिक आयोजनों को भी पूर्ण आस्था के साथ करा रही है। इसी कड़ी में हमने हनुमान जयंती के मौक़े पर भंडारे का आयोजन किया जो कि हम पूर्व में भी कराते रहे हैं।  अजीत चौहान गुड्डू ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि धरम करम के कार्य भी हमारी संस्था पिछले क़रीब 20 वर्षों से करती चली आ रही है इसके अलावा हम अपनी संस्था समर्पित के माध्यम से जनमानस की स्वास्थ्य के क्षेत्र में नि:स्वार्थ सेवा करते हैं।समय समय पर फ़्री मेडिकल कैंप, नि:शुल्क चश्मों का वितरण व बहुत ही कम फ़ीस पर विभिन्न टेस्ट भी हम कराते हैं।श्री गुड्डू ने यह भी कहा कि

हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन चौ० औरंगज़ेब ने भी की अयाज परफ्यूम के प्रोडक्ट्स की प्रशंसा

Image
मुनासिब दामों पर उत्तम क्वालिटी के इत्र उपलब्ध हैं अयाज परफ्यूम के शोरूम में  नई दिल्ली। एक वक़्त था कि महंगे इत्र राजा महाराजा व बड़े घरानों के लोग इस्तेमाल किया करते थे,बदलते वक़्त और तरक़्क़ी के साथ परफ्यूम का इस्तेमाल करने वालों की तादाद में भी इज़ाफ़ा हुआ और यह शौक़ मिडिल क्लास से होते हुए गरीबों तक पहुँचा।मौजूदा हालात पर अगर नज़र डालें तो अपनी हैसियत के मुताबिक़ हर वर्ग की फ़ैमिली ख़ुशबू का इस्तेमाल करती हैं लेकिन असली इत्र का इस्तेमाल करने वालों की संख्या सीमित है क्योंकि इत्र काफ़ी महँगा होता है लेकिन अयाज़ परफ्यूम का वादा है कि वह इत्र,परफ्यूम और रूम फ़्रेगनेंस इस्तेमाल करने वालों की तादाद में ऐतिहासिक इज़ाफ़ा करेंगे ।परफ्यूम की ऑनलाइन डिमांड तो निरंतर बढ़ ही रही है साथ ही दरिया गंज स्थित इनके शोरूम पर भी ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।जिसकी दो बड़ी वजह यह कि एक तो यह क्वालिटी के साथ कंप्रोमाइज़ नहीं करते और दूसरा यह है कि इनके सभी प्रोडक्ट के दाम बेहद मुनासिब होते हैं जो मिडिल क्लास व्यक्ति के बजट को भी डिस्टर्ब नहीं करते।     अयाज परफ्यूम के शोरूम पर आम ल

जमियत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी पहुँचे अयाज परफ्यूम

Image
    नई दिल्ली। इत्र इस्तेमाल करने वालो की अपनी अलग दुनिया है। यूँ तो ख़ुशबू हर व्यक्ति को पसंद है लेकिन पसंद भी सबकी अपनी अलग अलग होती है। ख़ुशबू की दुनिया में अयाज़ परफ्यूम एक ऐसा ब्रांड बन चुका है जहाँ सबकी पसंद का ख्याल रखा जाता है। जो बेहतर क्वालिटी के परफ्यूम और रूम प्रेगनेंसी के शौक़ीन है उन्हें अयाज़ परफ्यूम की वैरायटी बेहद पसंद आ रही है।      हाल ही में दरियागंज मेन रोड मोती महल के नज़दीक मौजूद अयाज़ परफ्यूम के शोरूम पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी भी परफ्यूम ख़रीदने पहुँचे जहाँ से उन्होंने इत्र के साथ साथ रूम प्रेग्नेंसी की ख़रीदारी भी की। उसके बाद 25 वर्षों से मीडिया के फ़िल्म में सक्रिय फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, सोनम बेकर्स के सी० एम० डी० हाजी रियाज़उद्दीन अंसारी व फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी ने भी अयाज़ प्रफ़्यूम्स के शोरूम पर विज़िट किया और अपने पसंदीदा इत्र व परफ्यूम ख़रीदे।     इस मौक़े पर मौलाना महमूद मदनी ने अयाज़ परफ़्यूम की वैरायटी और गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अयाज़  परफ्यूम ने अपने शोरूम में इत्र की वैरायटी का पूरा सं

हज अफसर व हज अस्सिस्टेंट के लिए केवल केंद्रीय पुलिस बलों से नियुक्ति के मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया : एडवोकेट रईस अहमद

Image
हज मामले में दायर जनहित याचिका पर कोर्ट का केंद्र से जवाब तलब भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के हज डिवीज़न से 20 मार्च 2023 को एक असंवेधानिक व भेदभावपूर्ण आदेश जारी किया गया था, जिसके मुताबिक इस साल केवल केंद्रीय पुलिस फ़ोर्स के कर्मचारियों को ही हज अफसर व हज अस्सिस्टेंट के तौर पर हज 2023 के दौरान सऊदी अरब में खिदमत के लिए चयन किया जाएगा।  जिसपर आज दिल्ली हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस वाली डिवीज़न बेंच ने सुनवाई की। एडवोकेट असलम ने अन्य वकीलों के साथ याचिकाकर्ता आमिर जावेद की तरफ से पक्ष रखते हुए कोर्ट में बहस की, जिस पर संज्ञान लेते हुए, कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है।  कोर्ट में इस पर अपने मीडिया बयान में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट व आर्बिट्रेटर असलम अहमद ने बताया कि हज में सेवा के लिए दूसरे राज्यों व विभागों में कार्यरत मुस्लिम कर्मचारियों को इसके लिए इस बार मनाही कर दी गयी है, इस असंवैधानिक आदेश के संबंध में याचिकाकर्ता आमिर जावेद ने 23 मार्च को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी से संवैधानिक मूल अधिकारों का ख्याल रखते हुए इस आदेश में बदलाव कर समस्त राज्यों व वि