बेहतर ज़िंदगी जीने की राह दिखाता है पवित्र क़ुरान : हाजी इमरान अंसारी
नई दिल्ली । दिल्ली स्टेट मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी के भाई अनीस अहमद अंसारी व उस्मान अंसारी द्वारा ए.आई.टॉयस इंडस्ट्री टॉनिका सिटी लोनी ग़ाज़ियाबाद स्थित फ़ैक्ट्री में तराबीह की नमाज़ में क़ुरान मुकम्मल कराया गया। इस मौक़े बार देश की अमन शांति के लिए दुआ भी की गई।
इस मौक़े पर हाजी इमरान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रूहानी महफ़िल में कारी फ़रमान साहब के बेटे हाफ़िज साहब ने क़ुरआन की तिलावत की और मौलाना तौकीर साहब ने क़ुरान मजीद को सुना।दुआ के एहतमाम में फ़ैक्ट्री के क़रीब 80 लोगों के स्टाफ़ ने शिरकत की और सभी को गिफ़्ट और मिठाई बाँटी गई। हाजी इमरान ने आगे बताया कि फ़ैक्ट्री में भी नमाज़ व तराबीह का एहतमाम रमज़ान माह में हर वर्ष किया जाता है इसके अलावा आम दिनों में भी नमाज़ का इंतज़ाम फ़ैक्ट्री में रहता है। उन्होंने कहा कि रमज़ान माह के रोज़े हमें गरीबों की भूख प्यास का एहसास दिलाते हैं ताकि दौलतमंद लोग गरीबों की मदद कर सकें। इस माह से हमें यह संदेश भी मिलता है कि हमें धर्म कर्म के कार्यों में भी रुचि लेनी चाहिए और अधिक से अधिक क़ुरान मजीद की तिलावत करनी चाहिए क्योंकि क़ुरान से हमें बेहतर कारोबार, बेहतर रिश्ते व बेहतर ज़िंदगी जीने का सबक़ मिलता है।
इस मौक़े पर हाजी इसरार अहमद, मोहम्मद यूनुस अंसारी, हाजी महमूद इमरान अंसारी, हाजी कमर आलम, शाकिर अंसारी, हाजी नसीर, सरफराज़ अहमद, सलीम अहमद अंसारी, नातिक अंसारी, मोहम्मद अयूब, हाजी मेहताब, नईम अहमद अंसारी, नासिर अंसारी, हाजी वसीम, इफ़्तिख़ार अंसारी, फ़याज़ुउद्दीन अंसारी, सिराज अहमद अंसारी, फ़ैसल इमरान अंसारी, सलमान अंसारी सहित और भी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment