हनुमान जयंती पर समर्पित द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन
नई दिल्ली । हनुमान जयंती के अवसर पर ग़ैर सरकारी समाज सेवी संस्था समर्पित द्वारा भंडारे का आयोजन शरद विहार इलाक़े में किया गया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार व सचिव अजीत चौहान गुड्डू की देखरेख में आयोजित इस धार्मिक एवं समाज सेवी कार्यक्रम में क्षेत्र के अन्य ज़िम्मेदार लोग भी शामिल रहे। इस अवसर पर सभी धर्म, वर्ग व समुदाय के लोगों ने पूर्ण आस्था के साथ प्रसाद ग्रहण किया । इस मौक़े पर विनोद कुमार ने कहा कि हमारी संस्था पिछले अनेक वर्षों से समाज सेवा के कार्यों के साथ साथ धार्मिक आयोजनों को भी पूर्ण आस्था के साथ करा रही है। इसी कड़ी में हमने हनुमान जयंती के मौक़े पर भंडारे का आयोजन किया जो कि हम पूर्व में भी कराते रहे हैं।
अजीत चौहान गुड्डू ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि धरम करम के कार्य भी हमारी संस्था पिछले क़रीब 20 वर्षों से करती चली आ रही है इसके अलावा हम अपनी संस्था समर्पित के माध्यम से जनमानस की स्वास्थ्य के क्षेत्र में नि:स्वार्थ सेवा करते हैं।समय समय पर फ़्री मेडिकल कैंप, नि:शुल्क चश्मों का वितरण व बहुत ही कम फ़ीस पर विभिन्न टेस्ट भी हम कराते हैं।श्री गुड्डू ने यह भी कहा कि प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को ज़रूरतमंद व गरीबों की मदद करनी चाहिए क्योंकि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक नहीं पहुँच पाता, ऐसी स्थिति में सामाजिक संगठन असहाय व गरीबों के लिए वरदान साबित होते हैं।
Comments
Post a Comment