गुजराती समाज ने बाबा जलाराम की स्मृति में किया भंडारे का आयोजन

 नई दिल्ली 9 अप्रैल।  बाबा जलाराम जी की स्मृति में दिल्ली प्रदेश गुजराती समाज के लोगों द्वारा एक बड़े भंडारे का आयोजन पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में स्थित ईस्ट एंड एनक्लेव मेन रोड पर किया गया ।जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया व सुचारू व्यवस्था भी की गुजराती समाज दिल्ली प्रदेश के सचिव आर० के० ठक्कर ने बताया कि भारत के गुजरात राज्य में राजकोट के पास वीरपुर नामक स्थान पर बाबा जलाराम जी का मंदिर है,  जिसकी बहुत मान्यता है । ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । बाबा जाल राम जी ने सारा जीवन अपने घर आने वाले किसी भी व्यक्ति को कभी बिना भोजन कराए नहीं लौटने दिया,  सब को भोजन करा कर भेजना उन्हें बहुत अच्छा लगता था । वह चाहते थे कि  कोई भी भूखा ना रहे और सबको अन्न मिले ।  वीरपुर मंदिर में आज भी प्रतिदिन भंडारा लगता है , फरवरी 2023 से इस मंदिर में किसी से कोई अनुदान नहीं लिया जाता , बिना अनुदान के ही नित्य भंडारा चलता है और कभी कोई कमी नहीं होती । दिल्ली में भी प्रीतमपुरा में गुजरात अपार्टमेंट में बाबा जालाराम राम जी का मंदिर है ।  

भंडारे के इस अवसर पर कई  पदाधिकारी गुजरात समाज से भी मौजूद रहे । पूर्वी दिल्ली की एक  कर्मठ,  समाज सेविका राजरानी शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी बाबा जाला राम जी के प्रदर्शित पथ पर आगे बढ़ते हुए ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि इस विश्व में धरातल पर कोई भी भूखा ना रहे ।सबको भोजन अवश्य प्राप्त हो ।सभी संपन्न हों । राष्ट्र , समाज की निस्वार्थ सेवा करें । श्री ठक्कर ने विभिन्न सब्जियां दाल ,चावल से परिपूर्ण खिचड़ी बनवा कर वितरित की । सैकड़ों लोगों ने स्वादिष्ट खिचड़ी का आनंद लिया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन