रमज़ान माह में गरीब व जरूरतमंदों की करें अधिक मदद : हाजी इमरान अंसारी

 नई दिल्ली। रमज़ान माह के महीने में रोजे़ मतलब व्रत के अलावा एक स्पेशल तराहबी की नमाज़ भी अदा की जाती है जिसमें कुरान को मुकम्मल तौर पर पढ़ा जाता है। तकरीबन सभी मस्जिदों में यह सिलसिला पूरे महीने चलता है लेकिन कुछ लोग तराबीह की नमाज़ को अपने घर, फ़ैक्ट्री व दफ़्तरों में भी अदा कराते हैं जिसमें अडोसी पड़ोसी व रिश्तेदार भी शामिल होते हैं। इसी तराबीह की नमाज़ को ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के वर्किंग प्रेजीडेंट व दिल्ली स्टेट के प्रेजिडेंटस हाजी मौ० इमरान अंसारी भी फ़ैयाज़ गंज में मौजूद अपने दौलत खाने पर करीब पिछले 25 सालों से करा रहे हैं जहां 10 दिन की नमाज-ए-तराबीह में कुरान मज़ीद मुकम्मल किया जाता है। इस साल एक अप्रैल को कुरान मजीद पूरा किए जाने के बाद दुआ की गई और उसके बाद खाने व दवर्ररूख का भी एहताम हाजी मौ० इमरान अंसारी की ज़ानिब से किया गया। इस मौके पर अपने ख्यालात का इज़हार करते हुए हाजी इमरान अंसारी ने कहा कि 10 दिन की तराबीह की नमाज में कुरान मजीद मुकम्मल कराने के पीछे दो खास वजह हैं एक यह कि जो लोग सफ़र में रहते हैं वह कुरान मजीद मुकम्मल करने के बाद अपने जरूरी काम काज़ व कारोबारी सफर पर निकल सकते हैं दूसरा यह कि हमारे बीच हाफिज़ों की तादाद भी काफी है तो जगह-जगह 5, 10, 11, 15 दिन की तराबीह में काफी हाफिज़ों को कुरान मजीद सुनने और सुनाने का मौका मिल जाता है। 

हाजी इमरान अंसारी ने यह भी कहा कि रमज़ान माह में होने वाली इफ़्तार पार्टियों व ईद की खुशियों में गैर मुस्लिमों को भी शामिल करें तथा इस्लामी अखलाक का मुज़हाईया करें ताकि चंद लोगों ने जो इस्लाम का गलत चेहरा समाज के बीच पेश करने की कोशिश की है उसको सुधारा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस रमज़ान के पवित्र महीने में गरीब व जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें तथा गैर मुस्लिमों की भी मदद करें। हाजी मौ० इमरान अंसारी के दौलत खाने पर इस साल हाफिज़ मौ० लारेब ने तराबीह की नमाज़ में कुरान मज़ीद को मुकम्मल किया और मौलाना शाहीन कासमी ने मुल्क व बिरादरी की तरक्की और अमनों अमान के लिए दुआ कराई। इस मौके पर हाफ़िज मिनहाजुद्दीन, मुफ़्ती अक़ील कासमी, कारी मौ० मासूर अहमद, मौलाना मौ० ज़ीशान, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, सीनियर जर्नालिस्ट गुफ़रान अफ़रीदी, भाजपा नेता मुस्तफा कुरैशी, समाज सेवी अफ़रोज आलम, अनीस अहमद अंसारी, रईस अहमद अंसारी, मौ० उस्मान अंसारी, शामिल अंसारी सहित और भी बहुत से समाज के जिम्मेदार लोगों ने दुआ में शिरकत की।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन