यही धर्म है कि सभी एक दूसरे के धर्मों का आदर करें : गुरचरन सिंह राजू
बैसाखी पर प्रीत विहार गुरूद्वारे में किया गया गुरमत समागम का आयोजन
इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रीत विहार एवं कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रीत विहार गुरूद्वारें का सौंदर्यकरण सभी के सहयोग से सम्भव हो सका। उनहोंने कहा समाज में धनवानों की कमी नही है लेकिन धर्म-कर्म के कार्यों में उन्ही लोगों का धन खर्च होता है जिसे वाहे गुरू जिसको चाहते हैं। गुरचरन सिंह राजू ने आगे कहा कि आज के इस समागम में सिख धर्म की संगत के अलावा अन्य धर्म के लोग भी शामिल हुए हैं। और यही समागम का उद्देश्य भी है कि सभी लोग मिलजुलकर जीवन यापन करें और एक दूसरे के धर्म का आदर करें। उन्होंने कहा कि यही धर्म है कि हम सब एक दूसरे के धर्मों का आदर करें।


Comments
Post a Comment