यही धर्म है कि सभी एक दूसरे के धर्मों का आदर करें : गुरचरन सिंह राजू

बैसाखी पर प्रीत विहार गुरूद्वारे में किया गया गुरमत समागम का आयोजन


नई दिल्ली। बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में गुरमत समागम का आयोजन प्रीत विहार ए ब्लॉक स्थित गुरद्वारे में किया गया। लवली कौर एवं गुरचरन सिंह राजू के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में कीर्तन अरदास के बाद लंगन की व्यवस्था भी संगत के लिए की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश शर्मा, सिक्का ग्रुप के फाउंडर जी० एस० सिक्का, प्रीत विहार गुरूद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष अमनजीत सिंह, कुलदीप अरोड़ा पप्पे, जय किशन मलिक सहित क्षेत्र के और भी बहुत से सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज के प्रमुख सेवादारों को सम्मानित भी किया गया। यह वह लोग थे जिन्होंने गुरूद्वारे को नया रूप देने में अहम भूमिका निभाई है। 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रीत विहार एवं कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू ने संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रीत विहार गुरूद्वारें का सौंदर्यकरण सभी के सहयोग से सम्भव हो सका। उनहोंने कहा समाज में धनवानों की कमी नही है लेकिन धर्म-कर्म के कार्यों में उन्ही लोगों का धन खर्च होता है जिसे वाहे गुरू जिसको चाहते हैं। गुरचरन सिंह राजू ने आगे कहा कि आज के इस समागम में सिख धर्म की संगत के अलावा अन्य धर्म के लोग भी शामिल हुए हैं। और यही समागम का उद्देश्य भी है कि सभी लोग मिलजुलकर जीवन यापन करें और एक दूसरे के धर्म का आदर करें। उन्होंने कहा कि यही धर्म है कि हम सब एक दूसरे के धर्मों का आदर करें।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन