गाँधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जाफराबाद आरडब्लूए और शमां एनजीओ ने निभाई अपनी भागीदारी।

    नई दिल्ली 2 अक्टूबर। उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर विधानसभा,चौहान बांगर, जाफराबाद में देश के प्रधानमंत्री के अहवान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान को धरातल पर स्थापित करने के लिए क्षेत्र की जाफराबाद आरडब्लूए और शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी के सदस्यों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों ने सफाई के सिपाही बनकर आज पूरे क्षेत्र में आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इसके अतिरिक्त गली, सड़कों ,मोहल्ले में 1 घंटे का श्रमदान देकर देश की स्वच्छता में अपना योगदान दिया। संस्था के महासचिव डॉक्टर फहीम बेग  के अनुसार हमारी संस्था स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती पर हमेशा सफाई के सिपाही बनकर पूरे क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हैं और साफ सफाई का संदेश देते हैं शासन प्रशासन के साथ मिलकर अपना कर्तव्य निभाते हैं डॉक्टर बेग ने कहा कि जो व्यक्ति अपने मोहल्ले, गांव, शहर और अपने देश को गंदा करता है तो वह भी एक प्रकार का देश का गद्दार है क्योंकि जिसने अपने देश की सफाई स्वच्छता, सुंदरता और एकता पर ध्यान नहीं दिया वह देश को नुकसान पहुंचा रहा है और जो देश को नुकसान पहुंचता है वह देश का गद्दार है। इसलिए आज हम महात्मा गांधी को अपनी ओर से  स्वच्छता ही सेवा द्वारा स्वच्छअंजलि प्रस्तुत कर रहे हैं।

    मोहम्मद अनीस ने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अहवान पर अमल करते हुए आम लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि वह साफ सफाई रखें गंदगी से दूर रहें क्योंकि गंदगी से बीमारियां आती हैं समस्याएं आती हैं। संस्था के सदस्य शमशुद्दीन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें अपना कचरा हमेशा नगर निगम की गाड़ियों में ही डालना चाहिए इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सिपाही की सिपाही बन कर श्रमदान देते हुए आम नागरिकों को संदेश दिया कि जब हम नन्हे मुन्ने बच्चे सफाई की सिपाही बनकर अपने हाथों से अपनी गलियों को अपने नगर को साफ सुथरा बना रहे हैं तो हमारे बड़ों को भी इसी प्रकार से हमेशा स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। डॉo कामरान ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हम अपनी जाफराबाद आरडब्ल्यूए और शमां एनजीओ द्वारा लगभग 25 स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन कर चुके हैं और हर घर तक अपनी दस्तक दे चुके हैं। इस अभियान में चौहान बांगर की निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी, जुबेर चौधरी ,नासिर जावेद शादाब हसन, ज़रार अहमद, रियासत साहिल आदि ने नन्हे मुन्ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान को शक्ति प्रदान की।  फाजिल खान, शमसुद्दीन, डॉक्टर कामरान, मोहम्मद अनीस, शहबाज़ खान, सलीम मलिक, अब्दुल हन्नान सैफी, युसूफ बेग,शिरीन मिर्जा अरहम बेग, अदीबा मिर्जा , हिफ्ज़ा मिर्ज़ा,अदीब , आदिल,आरिफ आदि ने इस अभियान में भाग लेकर आम जनता में जागरूकता और स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव बढ़ाने हेतु अपना योगदान दिया। दिल्ली नगर निगम के एस आई अतुल बंसल और उनकी टीम ने भी पूरा सहयोग किया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन