गाँधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जाफराबाद आरडब्लूए और शमां एनजीओ ने निभाई अपनी भागीदारी।
मोहम्मद अनीस ने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अहवान पर अमल करते हुए आम लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि वह साफ सफाई रखें गंदगी से दूर रहें क्योंकि गंदगी से बीमारियां आती हैं समस्याएं आती हैं। संस्था के सदस्य शमशुद्दीन ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें अपना कचरा हमेशा नगर निगम की गाड़ियों में ही डालना चाहिए इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सिपाही की सिपाही बन कर श्रमदान देते हुए आम नागरिकों को संदेश दिया कि जब हम नन्हे मुन्ने बच्चे सफाई की सिपाही बनकर अपने हाथों से अपनी गलियों को अपने नगर को साफ सुथरा बना रहे हैं तो हमारे बड़ों को भी इसी प्रकार से हमेशा स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। डॉo कामरान ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हम अपनी जाफराबाद आरडब्ल्यूए और शमां एनजीओ द्वारा लगभग 25 स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन कर चुके हैं और हर घर तक अपनी दस्तक दे चुके हैं। इस अभियान में चौहान बांगर की निगम पार्षद शगुफ्ता चौधरी, जुबेर चौधरी ,नासिर जावेद शादाब हसन, ज़रार अहमद, रियासत साहिल आदि ने नन्हे मुन्ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान को शक्ति प्रदान की। फाजिल खान, शमसुद्दीन, डॉक्टर कामरान, मोहम्मद अनीस, शहबाज़ खान, सलीम मलिक, अब्दुल हन्नान सैफी, युसूफ बेग,शिरीन मिर्जा अरहम बेग, अदीबा मिर्जा , हिफ्ज़ा मिर्ज़ा,अदीब , आदिल,आरिफ आदि ने इस अभियान में भाग लेकर आम जनता में जागरूकता और स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव बढ़ाने हेतु अपना योगदान दिया। दिल्ली नगर निगम के एस आई अतुल बंसल और उनकी टीम ने भी पूरा सहयोग किया।
Comments
Post a Comment