आँल इंडिया कांग्रेस के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अजय माकन का प्रदेश कांग्रेस कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग द्वारा अभिनंदन

    नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार एवं महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अजय माकन का उनके दफ़्तर में  पुष्प गुच्छ, शॉल एवं पार्टी चिन्ह अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अजय माकन ने जानकारी देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ने देश के लिए भारत जोड़ो यात्रा की जिससे वे देश की नई उम्मीद बन गए हैं और देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं।

    सुनील कुमार व हरीश गोला एडवोकेट ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने साझा बयान में कहा कि श्री माखन जुझारू कर्मठ व ज़मीनी नेता हैं इनकी नयी ज़िम्मेदारी से न सिर्फ़ कांग्रेस संगठन को बल मिलेगा बल्कि कांग्रेस सिपाहियों में नया उत्साह वर्धन हुआ है। उन्होंने कहा श्री माकन अनुभवी नेता हैं उन्होंने कांग्रेस के बहुत से उतार चढ़ाव देखे हैं तथा दिल्ली सरकार में रहकर दिल्ली के चहुंमुखी विकास में भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है 

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन