गीतों भरी शाम दिल्ली पुलिस के नाम कार्यक्रम में कलाकारों ने मचाई धूम
पुलिसकर्मियों के जीवन में मनोरंजन की है बहुत कमी : डॉ० मुश्ताक अंसारी
नई दिल्ली 13 अक्टूबर। गीतो भरी शाम दिल्ली पुलिस के नाम शीर्षक के तहत एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रॉयल किंडम बैंकट शालीमार बाग में किया गया। पुलिसकर्मी अरविंद वत्स की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में एसीपी अरूण चौधरी, सुर सागर के चेयरमैन डॉ० विनोद आनंद बाबूकर, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, मॉडल एक्ट्रेस अनुष्का चौहान, पुलिस इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान, अश्विनी शर्मा, सरिता व सुरेश शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन अजय सक्सैना व शिल्पी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सहायक सब इंस्पेक्टर अजय झा का विशेष सम्मान किया गया। अजय झा ने हाल ही में दो गैंगस्टर को गिरफ़्तार कर दिल्ली पुलिस की इज्जत में चांद लगाए हैं जिसके लिए उन्हें पुलिस कमिश्नर द्वारा पुरस्कृत भी किया गया था।कार्यक्रम को यादगार बनाने में सिंगर रश्मि रावल, फे़स सिगिंग स्टार सीजन थ्री की विनर मेघा भारद्वाज, सोनू चंदेल, कंचन चौधरी, एमेनुअल फ्रेंक, अश्वनी शर्मा, विनय भक्त, अंजू निषाद, कपिल मुनी शर्मा, एसीपी अरूण चौधरी, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान, अरविंद वत्स, के-वी- पूरन आदि का सराहनीय योगदान रहा जिन्होंने अपनी कर्णप्रिय आवाज़ के जादू से सबका मन मोह लिया ।
इस अवसर पर डॉ० मुश्ताक अंसारी ने कहा कि बहुत ही खूबसूरत नजारा यहां देखने को मिला जहां अधिकारी से लेकर सिपाही तक एक ही मंच पर विभागीय समस्याओं को भूलकर झूमते नज़र आए। उन्होंने कहा इस तरह की महफिलों का सिलसिला जारी रहना चाहिए क्योंकि पुलिस कर्मियों के जीवन में मनोरंजन की बहुत कमी है। अरविंद वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही था कि पुलिस कर्मी टेंशन मुक्त होकर इंज्वाय कर सकें, ताकि उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि हो सके। रात्रि भोजन के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Comments
Post a Comment