समाज सेवा का जज़्बा हर धनवान में नहीं होता : गुरमीत सिंह सूरा

गुरुद्वारा डेरा बाबा में हुआ फ्री मेडिकल हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन

    नई दिल्ली। संत फुमन सिंह जी चेरीटेबल डिस्पेंसरी, डॉ० अमर नाथ राजपूत मेडिकल सेंटर एवं मेट्रो हस्पताल प्रीत विहार द्वारा एक फ्री मेडिकल हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन गुरूद्वारा डेरा बाबा करन सिंह साहिब जी रशीद मार्केट पूर्वी में किया गया। गुरूद्वारा डेरा बाबा के प्रबंधक संत अमरदीप सिंह व डिस्पेंसरी के प्रबंधक डॉ० सुनील राजपूत की देखरेख में आयोजित इस मेगा हैल्थ में भाजपा नेता गुरमीत सिंह सूरा, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी के इंचार्ज करन सिंह मेहरा, समाज सेवी दीपक कपूर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

    इस अवसर पर संत अमरदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम हर माह फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन करते हैं ताकि गरीब रोगियों को भी उपचार मिल सके तथा भविष्य में सुविधाओं को बढ़ाने की हमारी योजनाएं है। डॉ० सुनील राजपूत ने बताया कि आज के कैम्प में हमने सभी सामान्य रोगों के उपचार सहित, नेत्र रोग, दंत रोग, स्क्रीन, फिजियोथैरेपी, थर्मल थैरेपी, ई-सी-जी- शुगर व ब्लड प्रेसर आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं। भाजपा नेता गुरमीत सिंह सूरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के बीच धनवान लोगों की संख्या तो बहुत है लेकिन समाज सेवा का जज्बा हर किसी में नही होता। उन्होंने कहा इस तरह के शिविरों से गरीब वर्ग के लोग लाभान्वित होते हैं इसलिए जो सक्षम लोग हैं उन्हें इस तरह के समाज सेवा के कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए। 

इस अवसर पर सलीम अंसारी, वीरेन्द्र बब्बर, गोपाल राय, अरूण निशाना, रंजीत खन्ना, मौ० आलम, फुरकान अंसारी आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन