राष्ट्रहित के लिए करना होगा देश को तोड़ने वाली ताकतीं का मुक़ाबला : एडवोकेट हरीश गोला

देश की एकता के लिए ज़रूरी है सेकुलर समाज सेवियों का सम्मान : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी
नई दिल्ली ! दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल व ह्यूमन राइट डिपार्टमेंट के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला का जन्मदिन फेस ग्रुप द्वारा आराम पार्क  स्थित फेस स्टूडियो में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा मशहूर सिंगर वाजिद अली, हरीश कश्यप व फॉर्मर ए सी पी नियम पाल ने इस यादगार महफ़िल में गीत पेश करके और भी अधिक ख़ुशगवार बना दिया। 6 अक्टूबर को कांग्रेस नेता एडवोकेट हरीश गोला ने अपने जीवन के 54 वर्ष पूर्ण किए। इस मौके पर समाज के सभी वर्गों और धर्म के महानुभाव एवं वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक और फेस ग्रुप के चेयरमेन डा० मुश्ताक अंसारी ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान परिवेश में समाज में आपसी भाईचारे की बहुत आवश्यकता है। भाईचारे को बल देने के लिए समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी और कांग्रेसी नेता एडवोकेट हरीश गोला का जन्मदिन हम मना रहे हैं। उन्होंने कहा श्री गोला हमारी संस्था मानव जागरूकता विकास समिति के महामंत्री एवं फेस ग्रुप में कानूनी सलाहकार भी है। एडवोकेट हरीश गोला ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में जो हालत चल रहे हैं उसमें कौमी एकता की बहुत आवश्यकता है देश को तोड़ने वाली ताकतें  सिर उठा रही हैं। आपसी भाईचारे व हिंदू मुस्लिम एकता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे देश की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। एक सच्चे भारतीय होने के पर हमारा कर्तव्य बन जाता है कि एकजुट होकर देश को तोड़ने वाली ताकतों का मुकाबला करें।

    हमारे कांग्रेस के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा 3500 किलोमीटर करके देशवासियों को मोहब्बत का पैगाम दिया जिसकी आज देश में बहुत जरूरत है। इस मौके पर फ़िक्की के पैट्रन हाफिज सलीम अहमद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मनोज गुप्ता, समाज सेवी अमनजीत सिंह, सर्वो स्टेप पावर के सी एम डी मोहम्मद आलम, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकता अमन कमेटी के कोषाध्यक्ष भाई रियाजुद्दीन सैफी, उपाध्याय ब्लॉक आर डब्लू ए के अध्यक्ष अशोक सरीन, मशहूर शायर दानिश अय्यूबी, साई सहारा सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक निठारी, चंद्रवंशी समाज दिल्ली प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जोगिंदर सिंह जोगी, चौधरी मुमताज़ अली चिश्ती,शकरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, फेस ग्रुप की महाप्रबंधक नेहा शर्मा, प्रबंधक डा० बिलाल अंसारी,फ़िल्म डायरेक्टर प्रोडूसर सीमा डोगरा, लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के अध्यक्ष रईस अहमद, मौ० अहमद,  युवा पत्रकार असलम खान, जर्नलिस्ट अब्दुल कलाम, फिक्की के सचिव मोहम्मद सलीम अंसारी, समाजसेवी इम्तियाज़ अंसारी, अब्दुल कलाम, चेतन्य गोला, जैनब अंसारी आदि ने मुख्य रूप से शिरकत की।
इस जन्मदिन सेलिब्रेशन के मौक़े पर कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम, गीत संगीत के साथ-साथ शेरो शायरी का भी उपस्थित महानुभावों ने लुत्फ उठाया और कांग्रेसी नेता एडवोकेट हरीश गोला को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उपहारो का भी आदान-प्रदान हुआ। अपने जन्मदिन के इस कार्यक्रम अवसर पर एडवोकेट हरीश गोला भाव विभोर हो गए और डॉ० मुश्ताक़ अंसारी का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि इस सरप्राइज पार्टी का आयोजन मुझे पूरे जीवन याद रहेगा ।स्वादिष्ट डिनर के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन