देश को फिर से ज़रूरत है गांधीवादी विचारधारा की : डॉ० ताजुद्दीन अंसारी
साँई सहारा सेवा समिति ने गांधी जयंती पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
पूर्वी दिल्ली 2 अक्टूबर ! साई सहारा सेवा समिति द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन त्रिलोक पुरी 31 ब्लाक नगर निगम विद्यालय में किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय एस. सी. एस.टी कमीशन भारत सरकार के फॉर्मर चेयरमैन डॉ. ताजुदीन अंसारी, किंडेल टेच लाईटिंग प्रा. लि. के डायरेक्टर वाहिद खान, फेस के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, निगम पार्षद बीना बालगौर, फिल्म एक्टर राकेश राजपूत, मशहूर सिंगर वाजिद अली, मॉडल एक्ट्रेस अनुष्का चौहान, क्रांतिकारी नरेन्द्र नन्दा भाई राजपूत, श्याम लाल, आदित्य राजपूत, सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य विजय कुमार, मुकेश बैरवा, अशोक सहरावत, शेर सिंह, भीष्म तोमर, कमल वैध, नीरज टॉक, रूप चंद, मनोज कुमार, हरीश कुमार, राकेश कुमार मौ कलीम, इंद्रपाल, व बाबू लाल सरकारिया आदि गणमान्य व्यक्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ० ताजुदीन असारी के कहा गांधी जी ने अहिंसा के बल पर देश को संगठित किया और अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने कहा आज देश को फिर से उसी गाँधीवादी विचारधारा व एकता की जरूरत है क्योंकि कुछ स्वार्थी किस्म के नेता अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने के लिए देश में नफरत का व्यापार कर रहे हैं।
वाहिद खान ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही कोई समुदाय तरक्की कर सकता है, इसीलिए पिछड़े, अति पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों का हित इसी में है कि वह अपने बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा मुहैया कराएं। निगम पार्षद बीना बालगोर ने विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि एक लड़की का शिक्षित होना अर्थात एक परिवार का शिक्षा होना है। फिल्म एक्टर राकेश कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में देश की बागडोर गांधी जी के हत्यारों के हाथ में है। उन्होंने कहा देशवासियों को समझना होगा कि देश बड़े-बड़े भाषणों से नही बल्कि रोजगार, शिक्षा, विकास व सौहार्द से चलता है। डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश में गांधी जी की विचारधारा की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन हमें यह नही भूलना चाहिए कि देश व देशवासियों का हित सिर्फ और सिर्फ मौहब्बत और भाईचारे में है, नफरत से कभी किसी को लाभ नही पहुंच सकता। कार्यक्रम के आयोजक अशोक निठारी ने कहा कि इस वर्ष 675 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों में बड़ा उत्साह देखने को मिला। सभी बच्चों को संस्था की ओर से रिफरेशमेंट भी उपलब्ध कराया ओर पुरस्कार भी वितरित किए गए।
Comments
Post a Comment