Posts

Showing posts from May, 2025

दिल्ली के पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर जगदीश मुखी ने किया विपुल जैन को सम्मानित

Image
 नई दिल्ली। दादा साहेब फालके ऑइकान अवार्ड फिल्मस द्वारा नई दिल्ली के आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन किया गया। इस मौके पर दिल्ली के पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर जगदीश मुखी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने बागपत के रहने वाले इंटरनेशनल अवार्डी एवं महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित सीनियर जर्नालिस्ट विपुल जैन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और देश व समाज के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। समारोह में भारत की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन को प्रदर्षित किया गया। जिसमे युवाओं की भागीदारी और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लोक सभा सांसद व पूर्व मत्स्य पालन एवं पशुपालन डेरी मंत्री भारत सरकार पुरूषोत्तम रूपाला व राज्यसभा सांसद तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंड़िया के अध्यक्ष व सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार रामदास बंडू आथवले समेत कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रही।

कलाकार बिना धार्मिक भेदभाव करते हैं कला का प्रदर्शन : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी

Image
कविता अरोड़ा के सम्मान में सजी गीतों की संगीतमयी शाम  नई दिल्ली। समाजसेवा, फैशन और पाककला के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कविता अरोड़ा के सम्मान में एक भव्य संगीतमयी संध्या "गीतों की शाम कविता अरोड़ा के नाम" का आयोजन हुमा ख़ान इवेंट्स ग्रुप द्वारा ट्रिपल एस स्टूडियो शकर पुर में किया गया। यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक कर्मनिष्ठ व्यक्तित्व को सम्मानित करने की मधुर और प्रेरणादायक पहल थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जब समाज में किसी के योगदान को सम्मानित किया जाता है, तो उस व्यक्ति की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है। ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। उन्होंने आगे कहा, कलाकार बिना धार्मिक भेदभाव के सभी के मनोरंजन के लिए अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शफ़ीक़ अंसारी और मुख्य संरक्षक योगेश मलिक ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें पुलिस इंस्पेक्टर इन्द्रपाल सिंह, सीमा डोगरा (निर्माता-निर्देशक), ...

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट में नवोदय सरस्वती स्कूल की चमकदार कामयाबी, बीमारी को मात देकर सुहानी बनी टॉपर

Image
     फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद स्थित नवोदय सरस्वती हाई स्कूल ने इस वर्ष हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता दर दर्ज की है। यह सफलता न केवल स्कूल की मेहनत का नतीजा है, बल्कि उन छात्रों के हौसले की भी मिसाल है, जिन्होंने तमाम कठिनाइयों के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रेय पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम दिए, जिसमें कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन किया छात्रा सुहानी चौहान ने, जिसने 93.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।      सुहानी की सफलता की कहानी केवल अंकों तक सीमित नहीं है। प्रिंसिपल गौरव पाराशर ने बताया कि सुहानी पिछले डेढ़ वर्ष से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है और इसी कारणवश वह इस शैक्षणिक सत्र में केवल पाँच महीने ही विद्यालय आ सकी। इसके बावजूद उसके दृढ़ संकल्प और मेहनत के आगे बीमारी भी हार मान गई। वर्तमान में भी वह AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ...

करोल बाग में “ऑपरेशन सिंदूर” और भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन

Image
     नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में “ऑपरेशन सिंदूर” और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के उद्देश्य से एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, अनुज शर्मा (सह संयोजक, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश) और कपिल अग्रवाल (सह संयोजक, बुद्धिजीवी वर्ग) ने प्रमुख रूप से भाग लिया। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में देशभक्त नागरिकों ने भाग लेकर देशभक्ति का अद्भुत संदेश दिया। इस दौरान पूरा करोल बाग ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा।      दुष्यंत गौतम ने इस अवसर पर पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, “सिंदूर भारतीय महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक है और शत्रुओं के लिए सर्वनाश का। भारत किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।” वहीं राजेश सोढ़ी  ने भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए कहा, “अब पाकिस्तान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय सैनिकों का साहस और बलिदान देश को गौरवान्वित करता ह...

विभिन आर डब्लू ए पदाधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल देश के सेनिकों के शौर्य की सराहना की : अनुज आत्रेय

Image
     पूर्वी दिल्ली 18 मई। आर डब्लू ए कृष्णा नगर द्वारा विभिन्न आर डब्लू ए के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में महासचिव अनुज आत्रेय ने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या के विरोध भारत की सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का साथ देने पर सभी आर डब्लू ए और यहाँ के निवासियो ने तुर्की  व अजरबेजान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । उन्होंने बताया कि ऑपरेशन  सिंदूर में देश के सेनिकों के शौर्य कि सराहना आर डब्लू ए कृष्णा नगर द्वारा संयुक्त रूप से की और जिन भारतीय की निर्ममता से हत्या हुई उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।      इस बैठक में कृष्णा नगर के विधायक डा० अनिल गोयल , पार्षद संदीप कपूर, कृष्णा नगर थानाध्यक्ष मुकेश राणा, पूर्व पार्षद कल्पना जैन, आर डब्लू ए पदाधिकारी अशोक सेठ, प्रेम चलानी, मदन चौधरी, वरुण जैन, टोनी सभरवाल, डॉ० संदेश गुप्ता, हर्ष वर्धन तिवारी, कमलजीत निझावन, दीपक बंसल के इलावा क्षेत्र के जिम्मेदार व निवासियो ने भाग लिया। अनुज आत्रेय ने बताया क्षेत्र कि सम...

ए.एम.पी और हमदर्द के दिल्ली मेगा जॉब फेयर में बेरोज़गारों का उमड़ा सैलाब

Image
हमदर्द, जमीअत उलेमा हिंद और वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब का साथ आने का आभार : फारूक सिद्दीकी      नई दिल्ली। आईटीओ रोड स्थित जमीअत उलेमा हिंद के मुख्यालय पर ए.एम.पी, हमदर्द क्लिनिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित मेगा जॉब मेला एक बार फिर जबरदस्त कामयाब रहा। इस जॉब फेयर के लिये वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब और जमीअत उलमा हिंद का विशेष सहयोग रहा।इस जॉब फेयर का उद्घाटन जमीअत उलमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी, ए एम पी के नेशनल हेड इंजीनियरिंग व समाज सेवी फारूक सिद्दीकी, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के ओएसडी शौकत एच एच मुफ्ती, जर्नलिस्ट क्लब के महासचिव मोहम्मद कुर्बान ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह मे मौजूद मौलाना क़ासमी ने आयोजकों का विशेष धन्यवाद किया और उनको जमीअत की तरफ से इस तरह के सामाजिक व देशहित मे किये जाने वाले कार्यो मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जॉब फेयर आयोजक फारूक सिद्दीकी ने बताया कि ये उनकी संस्था का 108वां मेगा जॉब फेयर है और इसके अलावा 700 से अधिक जॉब ड्राइव मेलों मे पिछले कुछ सालों में देश के कोने कोने में लग चुके हैं।      क्षेत्रीय वि...

मुस्लिम विद्वानों ने ईद उल अज़हा के महत्व को लेकर की चर्चा

Image
नई दिल्ली। ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट ने दिल्ली में स्थित तस्मिया ऑडिटोरियम में ईद उल अज़हा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । गौरतलब है कि "ईद उल अज़हा-इतिहास, शिक्षायें व महत्व" के विषय पर आयोजत इस खास कार्यक्रम में विभिन्न विद्वानों की मौजूदगी में एआईईएम के सरपरस्त और हिमालय कंपनी के प्रमुख डॉ एस. फ़ारूक़ ने अध्यक्षता की। जहां उद्धघाटन संबोधन एआईईएम के अध्यक्ष डॉ ख़्वाजा एम शाहिद ने किया। तो वहीं एआईईएम के सचिव डॉ० मौहम्मद इल्यास सैफी ने मौजूद मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम के आग़ाज़ में एआईईएम के अध्य्क्ष डॉ० ख्वाजा शाहिद ने उद्धघाटन भाषण में पैग़म्बर इब्राहिम(अ) की ज़िंदगी को और उनकी क़ुर्बानी को समाज के लिए एक मिसाल बताया और कहा कि आज उन नैतिक शिक्षा व उसूलों की बहुत कमी देखी जा रही है।  इस मौके पर इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी-इस्लामिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ एस. एम. फजलुर्रहमान ने कहाँ कि क़ुर्बानी की रिवायत जैन व बोद्ध मज़हब के अलावा हर धर्म मे पाई जाती है और हम जानते हैं कि हमारे देश भारत में 5% बच्चे कुपोषण का शिकार है ये ईद एक ऐसा मौका है जह...

मुस्लिम मजलिस मुशावरत ने क़ायद मिल्लत पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में किया विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Image
  नई दिल्ली। यह सभ्यताओं के संघर्ष का दौर है। इस दौर में दुनिया भर के सियासी व समाजी रहनुमा अगर अमन व इन्साफ के लिये कोशिश करते हैं, तो यह इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है। यह बातें मुस्लिम मजलिस मुशावरत दिल्ली विंग के अध्यक्ष डॉ० इदरीस कुरैशी की अध्यक्षता में अबू फ़ज़ल स्थित मुशावरत के ऑफिस में क़ायद मिल्लत पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में आयोजित एक अहम कार्यक्रम में कही गईं। पिछले दिनों ऑल इंडिया मजलिस मुशावरत के पूर्व अध्यक्ष नावेद हामिद, प्रमुख समाज सेवी प्रो० विपिन कुमार त्रिपाठी व जॉन दयाल को राष्ट्रीय स्तर के सम्मान ‘क़ायद मिल्लत अवार्ड’ से सम्मानित किया गया, इन्ही तीनों अवार्डीज़ के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ प्रोफ़ेसर अख़्तरुल वासे व ज़कात फाउंडेशन के प्रमुख फार्मर आईएएस डॉ० ज़फ़र महमूद ने मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत की। इसके अलावा मुशावरत के राष्ट्रीय महासचिव अहमद जावेद, शेख़ मंज़ूर अहमद, अहमद रज़ा, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के फ़ार्मर चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान, अबरार अहमद, डॉ० अनवारुल इस्लाम, एडवोकेट असलम अहमद, जेड के फ़ैज़ान, फ़िरोज़ अहमद, मौलाना शीश तईमी, सिकं...

सर्वधर्म सद्भावना मंच के नेतृत्व में गूंजा आतंगवाद मूर्तबाद का नारा

Image
 सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने की  आतंकवाद के विरुद्ध भारत सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग  भोपाल 27 अप्रैल। पहलगाम कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना  जिसमें 28 बेक़सूर आम नागरिक शहीद हो गए, इन शहीदों को श्रद्धांजलि पेश करने और आतंकवाद के विरुद्ध अपना रोष प्रकट के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के द्वारा भोपाल के शहीद गेट पर एकत्रित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि पेश की और भारत सरकार से घटना के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आव्हान किया गया। इस मौके पर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं समेत आम नागरिकों ने एक मत होकर कहा कि देश के विरुद्ध आतंकवाद को अब और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भारत सरकार को इस संबंध में कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है। साथ ही इस घटना के सभी पहलुओं की भी जांच करने की भी मांग की गई  और ये भी कहां गया कि जिस तरह इस घटना की आड़ में कुछ सांप्रदायिक सोच के लोग देश का अमन चैन खराब कर रहे हैं उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि आतंकवाद की तरह सांप्रदायिक सोच भी देश की बड़ी दुश्मन है। इस मौक़े पर केंद्रीय सरकार से मांग भी ...

कोर्ट में अब अवैध क़ब्ज़ाधारियों पर कोर्ट की अवमानना के लिए होगी जल्द सज़ा : एडवोकेट रईस अहमद

Image
  डाबड़ी क़ब्रिस्तान मुक़दमे में एक और बड़ी जीत हासिल नयी दिल्ली - दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका कोर्ट में चल रहे डाबड़ी क़ब्रिस्तान के मुक़दमे में वक़्फ़ क़ब्रिस्तान कर्बला कमिटी को राहत देते हुए अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोर्ट ने  ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए जहां वक़्फ़ क़ब्रिस्तान पर क़ाबिज़ अवैध कब्जाधारियों की अर्जी ख़ारिज कर दी थी। वहीं 23 अप्रैल को दूसरी, मुक़दमा ख़ारिज करने वाली अर्ज़ी को भी खारिज करके अवैध कब्जाधारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।  गौरतलब है कि कर्बला क़ब्रिस्तान कमिटी का केस देख रहे एडवोकेट रईस अहमद और उनकी टीम द्वारा दायर मुक़दमे में कोर्ट द्वारा अवैध कब्ज़ा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ इस एक और बड़े फैसले से बेचैनी पैदा हो गई और अवैध पार्किंग व नशाखोरी का धंधा चलाने वालों के ख़िलाफ़ अब कोर्ट के आदेश की अवमानना की करवाई की जाएगी। एडवोकेट रईस ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों ने पिछले मुक़दमे और वर्तमान मुक़दमें को समान बताते हुए सीपीसी की धारा 12 में दर्ज 'रेस जुडिकाटा' के सिद्धांत के तहत अर्ज़ी दाख़िल कर हमारे केस को ख़ारिज कराने की ये नाकाम कोशिश की थी। कोर्ट ने अपने फ...

सरकार असल मुद्दों से हटाकर जनता को हिंदू मुस्लिम के झगड़ों में उलझाकर रखना चाहती है : भाई मेहरबान क़ुरैशी

Image
 वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल पर भाई मेहरबान क़ुरैशी से ख़ास मुलाक़ात  भाई मेहरबान कुरैशी, समाज सेवा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं, काफी लंबे समय से समाजिक और धार्मिक क्षेत्र में सेवा के कार्य कर रहे हैं। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के मुख्य पदों की ज़िम्मेदारी का निर्वाह करते हुए समाज को निःस्वार्थ समर्पित हैं ! भाई मेहरबान निजी तौर पर और अपनी टीम के साथ मिलकर समाज को जोड़ने, सामाजिक समस्याओं को उठाने और उनके समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस में रहते हुए भी और अब आम आदमी पार्टी से जुड़े होने के बाद भी हमेशा सामाजिक मुद्दो को सरकार के समक्ष रखा है। इनका हर धर्म, संप्रदाय और समुदाय से निजी संबंध रहा है। आइए आज इनसे वक़्फ़ संशोधन बिल पर चर्चा करते हैं ! प्रश्न: हाल ही में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस पर आपकी क्या राय है? उत्तर:वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, जो संसद से पारित हुआ, मुझे गलत लगता है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस पर स्टे लगा दिया है कि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी जैसी है, वैसी ही रहेगी, उस पर कोई कब्जा नहीं होगा। मैं सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्...

देशवासियों को आंतकियों की साजिश को समझना चाहिए : डॉ0 हकीम अयाज़ हाशमी

Image
 फे़स की टीम ने समाजी ख़िदमात के मद्देनजर डॉ0 अयाज़ को किया सम्मानित नई दिल्ली। फे़स मीडिया ग्रुप के चेयरमैन एवं चीफ एडिटर डाक्टर मुश्ताक अंसारी, न्यूज एडिटर शबाना अज़ीम, आफिस सचिव अर्शी खान ने हाशमी ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के डायरेक्टर एवं अयाज़ परफ़्यूम के सीएमडी डॉ0 हक़ीम अयाज़ हाशमी एडवोकेट से मुलाकात कर उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा व देशभक्ति कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  इस अवसर पर डॉ0 अयाज़ हाशमी ने फेस की टीम को अपने लेडीज़ कपड़ों के शोरूम अयाज़ कलेक्शन का शोरूम भी विजिट कराया और अपने परफ़्यूम ब्रांड अयाज़ परफ्यूम उपहार के रूप में भेंट किया। इस मौके पर चर्चा के दौरान डॉ0 हाशमी ने देश के वर्तमान नफ़रती हालात पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जो नाम और धर्म पूछकर हत्या आतंकवादियों ने की है, यह एक बड़ी साजिश है हम भारतीयों को धर्म के नाम पर लड़वाने की। उन्होंने कहा देशवासियों को सूझबूझ के साथ हालात का सामना करना चाहिए क्योंकि नफ़रत से देश, समाज और नागरिक सबको नुकसान पहुंचता है और आपसी सौहार्द, भाईचारे में सबका हित है। उन्होंन...

पहलगाम में आतंक का शिकार हुए पर्यटकों को मानव जागरूकता विकास समिति ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

Image
 आतंक के विरुद्ध एकजुट हुआ देश, श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग  नई दिल्ली। देश भर में उस समय शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई जब पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने मानवता को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक घटना ने न केवल पीड़ित परिवारों को गहरा दुख दिया, बल्कि समूचे भारतवर्ष को भी एकजुट होने पर विवश कर दिया। इसी भावना को साकार करते हुए मानव जागरूकता विकास समिति ने दिल्ली में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया, जिसमें समाज के विभिन्न संप्रदाय और वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन से विकास मार्ग होते हुए लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन तक निकाले गए इस कैंडल मार्च में सैकड़ों नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश रामपुर लोकसभा के सांसद मौलवी मोहिबुल्लाह नदवी, कृष्णा नगर के विधायक डॉ० अनिल गोयल, आचार्य विक्रमादित्य और स्वामी विश्वानंद समेत कई प्रमुख हस्तियां मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद मौलवी मोहिबुल्लाह नदवी ने इस हमले को स...

विभिन समाजिक संगठनों ने किया पहलगाम में शहीद पर्यटकों की याद में पौधारोपण

Image
 नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 निर्दोष पर्यटकों की याद में एक भावुक और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। शास्त्री नगर, न्यू लाहौर स्थित एक पार्क में विभिन्न सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने एकजुट होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीदों की याद में 28 पौधे लगाए गए। इसके साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के उद्देश्य को लेकर अतिरिक्त 100 पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सर्वोस्टेप पावर के डायरेक्टर हाजी आलम साद, मानव जागरुकता विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. मुश्ताक अंसारी, शास्त्री नगर डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित गुप्ता, पूर्व निगम प्रत्याशी विजय गिलोत्रा, आराम पार्क आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एजाज हाशमी, संजय शर्मा, मौहम्मद उमैर, मौहम्मद रागिब, मौहम्मद साबिर, बॉबी लाल चौहान, अशोक भल्ला, मौहम्मद चांद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मौके पर बोलते हुए हाजी आलम साद ने आतंकवाद की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि इस घटना मे...

इबादत, भाईचारे और मुबारकबाद का खूबसूरत संगम बना हज यात्रा से पहले का नजारा

Image
  नई दिल्ली। इस्लाम धर्म के पाँच स्तंभों में से एक है हज — एक पाक सफर जो हर उस मुसलमान पर फर्ज है जो इसके लिए आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम हो। हज केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मा की पाकीज़गी, समर्पण और अल्लाह से जुड़ाव का बेहतरीन जरिया है। हज 2025 के लिए भारत से सऊदी अरब की हवाई उड़ानें शुरू हो चुकी हैं और इसी क्रम में 2 मई को पूर्वी दिल्ली के न्यू गोविंदपुरा क्षेत्र से समाज के दो सम्मानित व्यक्ति मुमताज़ आलम और साजिद अंसारी अपने परिवार के साथ इस मुबारक सफर पर रवाना हुए। इस रवानगी से पहले दोनों परिवारों ने अपने-अपने निवास स्थानों पर एक विशेष दावत का आयोजन किया, जिसमें रिश्तेदारों, मित्रों और समाज के सम्मानित लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। यह महज एक विदाई नहीं थी, बल्कि एक जश्न था — जश्न था इबादत के सफर की शुरुआत का, उस रूहानी फिजा का जिसमें अल्लाह की बारगाह में सर झुकाना सबसे बड़ा सौभाग्य माना जाता है। दावत के इस मौके पर मेहमानों ने फूल मालाओं से मेजबानों का स्वागत किया और उन्हें दिल से हज की मुबारकबाद दी। हर चेहरे पर खुशी, हर जुबां पर दुआएं और हर दिल में मोहब्बत की रौशनी दिख...

भीषण गर्मी में राहत की मिठास बना श्री श्री मारुति नंदन सेवा संस्थान का शरबत वितरण कार्यक्रम

Image
  नई दिल्ली 30 अप्रैल। जैसे-जैसे राजधानी की गर्मी अपने चरम पर पहुँच रही है, वैसे-वैसे आमजन को राहत पहुँचाने के लिए समाजसेवी संस्थाएँ आगे आ रही हैं। इंसानियत के इसी भाव को जीवंत करते हुए श्री श्री मारुति नंदन सेवा संस्थान ने दिलशाद गार्डन क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की, जिसमें राहगीरों और स्थानीय निवासियों के लिए शरबत वितरण और राजमा-चावल का प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन न केवल गर्मी से राहत का जरिया बना, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सेवा की भावना का प्रतीक भी रहा । चिलचिलाती धूप के बीच ठंडे शरबत की घूंट और स्वादिष्ट प्रसाद ने न केवल शरीर को ताजगी दी, बल्कि दिलों को भी छू लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह धींगान ने शिरकत की और संस्थान की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और आपसी सहयोग की भावना को बल मिलता है। इस पूरे आयोजन का नेतृत्व संस्थान की अध्यक्ष रचना सचदेवा ने किया, जिनके प्रेरणादायक निर्देशन में यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। संस्थान के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने अपने-अपन...

ग़ालिब इंस्टीट्यूट ने उर्दू, फ़ारसी और संगीत की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कीं

Image
नई दिल्ली 1 मई। ग़ालिब इंस्टीट्यूट् में ऑनलाइन उर्दू और फ़ारसी की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। इन कक्षाओं का उद्देश्य लोगों को उर्दू, फ़ारसी और संगीत की मूल बातों से परिचित कराना है। कक्षाओं का उद्घाटन ग़ालिब इंस्टीट्यूट के सचिव प्रोफेसर सिद्दीक-उर-रहमान किदवई द्वारा 1 मई को शाम 4 बजे ग़ालिब हॉल में किया गया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि भाषा हमारी बुनियादी जरूरत है। उदाहरण के लिए, मैं पेशे से शिक्षक हूं। अगर मुझे उस भाषा पर नियंत्रण नहीं है जिसमें मुझे अपनी बात कहनी है या दूसरों को समझाना है, तो मैं अपने पेशे के साथ न्याय नहीं कर सकता। एक व्यक्ति जितनी अधिक भाषाएं जानता है, उसका व्यक्तित्व उतना ही अधिक विकसित होता है। मैं बुनियादी शिक्षा के महत्व को समझने और ऑनलाइन पाठ्यक्रम आयोजित करने के लिए ग़ालिब इंस्टीट्यूट को बधाई देना चाहता हूँ। ग़ालिब इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. इदरीस अहमद ने कहा कि ग़ालिब इंस्टीट्यूट में उर्दू, फ़ारसी और संगीत की कक्षाओं का सिलसिला नया नहीं है। पिछली बार इस पाठ्यक्रम में भाग लेने वालों की प्रगति देखना बहुत संतोषजनक और उत्साहवर्धक था। उर्दू और फ़ारसी के शिक्षक ताहिर...

Movie Review: HIT – The Third Case

Image
REVIEW BY:  DR. BILAL ANSARI Rating: ★★½ (Two and a Half Stars) Verdict: A dark, gritty, action-packed crime thriller that hits hard! South superstar Nani returns with a bang in HIT – The Third Case, and this time, he’s not just chasing criminals—he’s chasing shadows. This suspense-crime thriller dives deep into the murky world of dark web conspiracies, chilling murders, and twisted minds. If you’re looking for a full paisa vasool (worth your money) experience, buckle up—this one's not for the faint-hearted. Storyline: From the cold terrains of Jammu & Kashmir to the darkest corners of cybercrime, the story grips you from the very first frame. What begins with Nani behind bars, slowly unfolds into a nightmarish tale where children are sacrificed in the name of fake freedom. A mysterious dark web, a series of brutal killings, and a blood-soaked game that refuses to end—until one man steps in.Enter SP Arjun Sarkar—a moody, borderline-psychotic cop with only one mission: End the m...

A Dazzling Display of Style, Glamour & Talent: TOP MODEL INDIA Season-7 Sets the Ramp Ablaze in Noida

Image
     Noida – When confidence walks the ramp and dreams find their spotlight, a fashion celebration is born that's more than just a show — it becomes a journey of transformation. On the vibrant afternoon of April 19, the R Cube Monad Mall, Noida came alive with elegance and applause as Top Model India Season 7 carved a new milestone in the world of fashion. Organized by the India Exquisite Pageant Organization, the grand event brought together 20 handpicked contestants from across India, who lit up the runway with their charm, grace, and fierce determination. The event was graced by Chief Guest Dr. T. Ashuhrii Romeo, Vice President of ST Morcha, BJP Delhi Pradesh, and Member of the National Bee Board (Ministry of Agriculture & Farmers Welfare, Govt. of India). Adding further prestige to the occasion were several distinguished guests including IAS Officer Jyoti Kalash, Dr. Mushtaq Ansari (Chairman, Face Group), Dr. Bilal Ansari (Manager, Face Group), Harsimran Kaur (H...

सद्भावना और एकता का प्रतीक बना सुशील जी महाराज का जन्मदिवस समारोह

Image
     नई दिल्ली। लोधी एस्टेट पर उस समय एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला जब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इक़बाल सिंह लालपुरा की अध्यक्षता में गोस्वामी सुषील जी महाराज का 81वां जन्मदिवस सद्भावना दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। यह कार्यक्रम न केवल एक जन्मोत्सव था, बल्कि धर्म, संस्कृति और एकता की भावना को समर्पित एक ऐतिहासिक पल बन गया। कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े ज़िम्मेदार व्यक्तियों ने भाग लेकर इस दिन को एकता का उत्सव बना दिया। सभी ने अपने-अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सुशील जी महाराज की दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। यह दृश्य दर्शाता है कि भारत की विविधता में एकता कितनी गहरी और मजबूत है। इस विशेष अवसर पर फिलिस्तीन दूतावास के काउंसलर बासेम हेलीस, आचार्य प्रमोद कृष्णन, आचार्य विवेक मुनि, एमडी थॉमस, डॉ. अजय जैन, आचार्य यसी जी (बौद्ध धर्म), मौलाना शाहिद क़ासमी, सरदार परमजीत सिंह चंडोक, अंबिका अम्मा जी, स्वामी वीर सिंह हितकर महाराज, जयवाला जी, नरेंद्र मोदी रिसर्च सेंटर के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्...

कला, संस्कृति और समाजसेवा के प्रतीक संजय मलिक हुए सम्मानित

Image
    नई दिल्ली। समाज में जब कोई व्यक्ति अपनी प्रतिभा के साथ-साथ दूसरों की प्रतिभा को भी मंच देने का कार्य करे और साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभाए, तो उसका सम्मान होना न केवल एक औपचारिकता होती है, बल्कि प्रेरणा का स्रोत बन जाता है। ऐसा ही दृश्य देखने को मिला हाल ही में पंजाबी महासभा ग्लोबल द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में, जहाँ मलिक म्यूजिक ईवेंट्स के सीएमडी संजय मलिक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, महासभा के चेयरमैन अरुण पोपली तथा मॉडल टाउन विधान सभा के विधायक अशोक गोयल ने मंच पर संजय मलिक को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की। यह सम्मान केवल किसी इवेंट मैनेजर को नहीं, बल्कि उस सोच को दिया गया जो कला को जीवन की धड़कन मानती है और समाज को सेवा का माध्यम। संजय मलिक आज एक ऐसा नाम हैं जो न सिर्फ कला और संस्कृति के मंच पर चमकता है, बल्कि उन उभरते कलाकारों के लिए एक मजबूत सहारा भी बन चुका है जो अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मलिक म्यूजिक ईवेंट्स के माध्यम से वे नए टैलेंट को सामने लाने का लगातार का...

पद्मश्री से सम्मानित जसपिंदर नरूला को संजय मलिक ने दी बधाई

Image
     नई दिल्ली। जब कला और कलाकारों का सम्मान होता है, तो वह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि संपूर्ण संस्कृति और उसकी आत्मा को प्रणाम करने जैसा होता है। हाल ही में पद्मश्री सम्मान से नवाज़ी गईं सुप्रसिद्ध गायिका जसपिंदर नरूला को मलिक म्यूजिक ईवेंट्स के सीएमडी संजय मलिक ने बधाई दी और उनके उत्कृष्ट योगदान को सराहा।      इस अवसर पर जसपिंदर नरूला की वर्षों की मेहनत, समर्पण और सुरों की साधना को जिस भाव से सराहा गया, उसने इस मुलाक़ात को एक यादगार लम्हा बना दिया। संजय मलिक ने कहा कि जसपिंदर नरूला न केवल एक बेहतरीन गायिका हैं, बल्कि भारतीय संगीत परंपरा की सजीव प्रतीक भी हैं। उनका यह सम्मान पूरे संगीत जगत के लिए गर्व की बात है।      संजय मलिक स्वयं इवेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा और प्रतिष्ठित नाम हैं। उनके द्वारा आयोजित भव्य संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की शिरकत आम बात है। संजय मलिक के रिश्ते न केवल पेशेवर रूप से मजबूत हैं, बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी इनकी बॉलीवुड के कई वरिष्ठ कलाकारों से गहरी नज़दीकियाँ हैं। उनकी सादगी, प्रोफ...