देशवासियों को आंतकियों की साजिश को समझना चाहिए : डॉ0 हकीम अयाज़ हाशमी
फे़स की टीम ने समाजी ख़िदमात के मद्देनजर डॉ0 अयाज़ को किया सम्मानित
नई दिल्ली। फे़स मीडिया ग्रुप के चेयरमैन एवं चीफ एडिटर डाक्टर मुश्ताक अंसारी, न्यूज एडिटर शबाना अज़ीम, आफिस सचिव अर्शी खान ने हाशमी ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के डायरेक्टर एवं अयाज़ परफ़्यूम के सीएमडी डॉ0 हक़ीम अयाज़ हाशमी एडवोकेट से मुलाकात कर उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा व देशभक्ति कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ0 अयाज़ हाशमी ने फेस की टीम को अपने लेडीज़ कपड़ों के शोरूम अयाज़ कलेक्शन का शोरूम भी विजिट कराया और अपने परफ़्यूम ब्रांड अयाज़ परफ्यूम उपहार के रूप में भेंट किया। इस मौके पर चर्चा के दौरान डॉ0 हाशमी ने देश के वर्तमान नफ़रती हालात पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जो नाम और धर्म पूछकर हत्या आतंकवादियों ने की है, यह एक बड़ी साजिश है हम भारतीयों को धर्म के नाम पर लड़वाने की। उन्होंने कहा देशवासियों को सूझबूझ के साथ हालात का सामना करना चाहिए क्योंकि नफ़रत से देश, समाज और नागरिक सबको नुकसान पहुंचता है और आपसी सौहार्द, भाईचारे में सबका हित है। उन्होंने कहा विदेशी ताकतें हम भारतीयों को आपस में लड़वाकर देश को कमज़ोर करना चाहती हैं, हमें इस साजिश को भी समझना होगा।
हम आपको बता दें कि डॉ0 अयाज़ हाशमी एक सफल बिजनेस मैन के साथ-साथ एक प्रमुख समाज सेवी के रूप में भी पहचाने जाते हैं। वह ताज फाऊंडेशन के बैनर तले समाज के विभिन्न वर्गों व सभी धर्म के मानने वाले जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ सेवा करते हैं तथा धार्मिक कार्यों में भी रूचि लेते हैं। डॉ0 अयाज़ हाशमी का समाज सेवा के क्षेत्र से पारम्परिक रिश्ता है, अपने पिता और बड़े भाई से जो समाज सेवा की सीख इन्होंने हासिल की है उसी को यह अपनी संतान को भी परोस रहे हैं ताकि समाजी ख़िदमात का सिलसिला निरंतर जारी रहे।
डॉ० बिलाल अंसारी
Comments
Post a Comment