कलाकार बिना धार्मिक भेदभाव करते हैं कला का प्रदर्शन : डॉ० मुश्ताक़ अंसारी
कविता अरोड़ा के सम्मान में सजी गीतों की संगीतमयी शाम
नई दिल्ली। समाजसेवा, फैशन और पाककला के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कविता अरोड़ा के सम्मान में एक भव्य संगीतमयी संध्या "गीतों की शाम कविता अरोड़ा के नाम" का आयोजन हुमा ख़ान इवेंट्स ग्रुप द्वारा ट्रिपल एस स्टूडियो शकर पुर में किया गया। यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक कर्मनिष्ठ व्यक्तित्व को सम्मानित करने की मधुर और प्रेरणादायक पहल थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फेस ग्रुप के चेयरमेन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जब समाज में किसी के योगदान को सम्मानित किया जाता है, तो उस व्यक्ति की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है। ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। उन्होंने आगे कहा, कलाकार बिना धार्मिक भेदभाव के सभी के मनोरंजन के लिए अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शफ़ीक़ अंसारी और मुख्य संरक्षक योगेश मलिक ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें पुलिस इंस्पेक्टर इन्द्रपाल सिंह, सीमा डोगरा (निर्माता-निर्देशक), तिलक खेड़ा, संजय नारायण (प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के भ्राता), राजा भार्गव (कलाकार संगठन), हेमंत जिंदानी (मशहूर गायक), यूनुस नसीब, धर्मेंद्र तोमर (निर्माता-निर्देशक), शफ़ीक़-उर-रहमान (गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस), बैजनाथ (सामाजिक कार्यकर्ता), हाजी सरफ़राज़ ख़ान (ऑल मजलूम मंच), अविनाश सैनी (शिक्षाविद), मिर्जेन्द्र मिश्रा (सामाजिक कार्यकर्ता), सोनिया ख़ान, डॉ. विनोद कतियाल, गुरु प्रताप लूमस (ब्रेवे हार्ट वरिष्ठ न्यास), सोनू चंदेल (निर्देशक, एसएसएस स्टूडियो), मोहम्मद सुहैल (फोटोग्राफर), निर्देशक रवि कसाना, सुषमा रानी, विकास कक्कड़, सुषमा जैसवाल, दीपा बिष्ट तथा ज़ीनत शहज़ादी आदि नाम प्रमुख थे।
संगीत की इस स्वरलहरियों से सजी संध्या में पायल कक्कड़, बहार आलम, आशु वर्मा, ऋषि गुरुजी, अर्चना यादव, टीका राम, सुनील कुमार और सावन कुमार जैसे प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी प्रस्तुति से समा बाँध दिया।
इस कार्यक्रम की आयोजन हुमा ख़ान ने कहा, कविता अरोड़ा जी अपने कार्यों में सदैव राष्ट्र और समाज के हित को प्राथमिकता देती हैं। उनकी सेवा भावना और निष्ठा को देखते हुए हमने इस विशेष संध्या का आयोजन उनके सम्मान में किया है। उन्होंने कहा, कविता अरोड़ा, जो फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के साथ-साथ दिल्ली मास्टर शेफ विजेता भी रह चुकी हैं, आज सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बन चुकी हैं।
- अफ़ाक़ ख़ान समीर
Comments
Post a Comment