विभिन समाजिक संगठनों ने किया पहलगाम में शहीद पर्यटकों की याद में पौधारोपण



 नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 निर्दोष पर्यटकों की याद में एक भावुक और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। शास्त्री नगर, न्यू लाहौर स्थित एक पार्क में विभिन्न सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने एकजुट होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीदों की याद में 28 पौधे लगाए गए। इसके साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के उद्देश्य को लेकर अतिरिक्त 100 पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया।


कार्यक्रम में सर्वोस्टेप पावर के डायरेक्टर हाजी आलम साद, मानव जागरुकता विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. मुश्ताक अंसारी, शास्त्री नगर डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित गुप्ता, पूर्व निगम प्रत्याशी विजय गिलोत्रा, आराम पार्क आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एजाज हाशमी, संजय शर्मा, मौहम्मद उमैर, मौहम्मद रागिब, मौहम्मद साबिर, बॉबी लाल चौहान, अशोक भल्ला, मौहम्मद चांद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


मौके पर बोलते हुए हाजी आलम साद ने आतंकवाद की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।


डॉ. मुश्ताक अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के लोगों की मौजूदगी इस बात का प्रतीक है कि आतंकवादियों की साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज का यह दृश्य साबित करता है कि संकट की घड़ी में भारत एकजुट है और हर विभाजनकारी ताकत का डटकर मुकाबला करेगा।

 रोहित गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या कर, देश की धार्मिक एकता को चोट पहुंचाने की नापाक कोशिश की थी, लेकिन उनकी यह साजिश नाकाम रही। देशवासियों ने एकजुटता और भाईचारे का परिचय देते हुए आतंकवाद को करारा जवाब दिया है।


पूर्व निगम प्रत्याशी विजय गिलोत्रा ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि हर देशवासी के लिए राष्ट्रधर्म सबसे बड़ा धर्म है और इस भावना के साथ पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन