सद्भावना और एकता का प्रतीक बना सुशील जी महाराज का जन्मदिवस समारोह
कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े ज़िम्मेदार व्यक्तियों ने भाग लेकर इस दिन को एकता का उत्सव बना दिया। सभी ने अपने-अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सुशील जी महाराज की दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। यह दृश्य दर्शाता है कि भारत की विविधता में एकता कितनी गहरी और मजबूत है।
इस विशेष अवसर पर फिलिस्तीन दूतावास के काउंसलर बासेम हेलीस, आचार्य प्रमोद कृष्णन, आचार्य विवेक मुनि, एमडी थॉमस, डॉ. अजय जैन, आचार्य यसी जी (बौद्ध धर्म), मौलाना शाहिद क़ासमी, सरदार परमजीत सिंह चंडोक, अंबिका अम्मा जी, स्वामी वीर सिंह हितकर महाराज, जयवाला जी, नरेंद्र मोदी रिसर्च सेंटर के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद जसीम, सर्वोकॉन सिस्टम्स लिमिटेड के सीएमडी हाजी कमरुद्दीन सिद्दीकी, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार जावेद रहमानी, प्रेरणा भाटिया, और मशहूर शायर शर्फ नानपारवी समेत अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समन्वयक की भूमिका जाहिद हुसैन ने कुशलता से निभाई और पूरी आयोजन व्यवस्था को सफल व स्मरणीय बनाया। यह समारोह न केवल सुषील जी महाराज के जीवन को सम्मानित करने का एक माध्यम बना, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देने वाला एक प्रेरणादायक मंच भी साबित हुआ।
Comments
Post a Comment