करोल बाग में “ऑपरेशन सिंदूर” और भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन
तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में देशभक्त नागरिकों ने भाग लेकर देशभक्ति का अद्भुत संदेश दिया। इस दौरान पूरा करोल बाग ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा।
दुष्यंत गौतम ने इस अवसर पर पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, “सिंदूर भारतीय महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक है और शत्रुओं के लिए सर्वनाश का। भारत किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।”
वहीं राजेश सोढ़ी ने भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए कहा, “अब पाकिस्तान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय सैनिकों का साहस और बलिदान देश को गौरवान्वित करता है। यह तिरंगा यात्रा उनके सम्मान में एक छोटा-सा प्रयास है।”
यह आयोजन कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिन्होंने समूचे कार्यक्रम का समन्वयन किया। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि वे भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति, एकता और शक्ति का प्रतीक बनकर राजधानी की सड़कों पर गूंज उठी, जो आने वाले समय में जनमानस को प्रेरित करती रहेगी।
Comments
Post a Comment