भीषण गर्मी में राहत की मिठास बना श्री श्री मारुति नंदन सेवा संस्थान का शरबत वितरण कार्यक्रम

 










नई दिल्ली 30 अप्रैल। जैसे-जैसे राजधानी की गर्मी अपने चरम पर पहुँच रही है, वैसे-वैसे आमजन को राहत पहुँचाने के लिए समाजसेवी संस्थाएँ आगे आ रही हैं। इंसानियत के इसी भाव को जीवंत करते हुए श्री श्री मारुति नंदन सेवा संस्थान ने दिलशाद गार्डन क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की, जिसमें राहगीरों और स्थानीय निवासियों के लिए शरबत वितरण और राजमा-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।

यह आयोजन न केवल गर्मी से राहत का जरिया बना, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सेवा की भावना का प्रतीक भी रहा । चिलचिलाती धूप के बीच ठंडे शरबत की घूंट और स्वादिष्ट प्रसाद ने न केवल शरीर को ताजगी दी, बल्कि दिलों को भी छू लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह धींगान ने शिरकत की और संस्थान की इस पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और आपसी सहयोग की भावना को बल मिलता है।

इस पूरे आयोजन का नेतृत्व संस्थान की अध्यक्ष रचना सचदेवा ने किया, जिनके प्रेरणादायक निर्देशन में यह सेवा कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। संस्थान के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से मेहनत की।

शरबत वितरण का यह कार्य महज़ एक सेवा नहीं था, बल्कि यह उस संवेदना और ज़िम्मेदारी का उदाहरण था जो समाज के प्रति एक सजग नागरिक को निभानी चाहिए। श्री श्री मारुति नंदन सेवा संस्थान का यह प्रयास निश्चित रूप से दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेगा और राहत पहुँचाने की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाएगा।

रफ़ीक़ अहमद

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट