सर्वधर्म सद्भावना मंच के नेतृत्व में गूंजा आतंगवाद मूर्तबाद का नारा

 सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने की  आतंकवाद के विरुद्ध भारत सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग 




भोपाल 27 अप्रैल। पहलगाम कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना  जिसमें 28 बेक़सूर आम नागरिक शहीद हो गए, इन शहीदों को श्रद्धांजलि पेश करने और आतंकवाद के विरुद्ध अपना रोष प्रकट के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के द्वारा भोपाल के शहीद गेट पर एकत्रित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि पेश की और भारत सरकार से घटना के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आव्हान किया गया। इस मौके पर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं समेत आम नागरिकों ने एक मत होकर कहा कि देश के विरुद्ध आतंकवाद को अब और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भारत सरकार को इस संबंध में कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है। साथ ही इस घटना के सभी पहलुओं की भी जांच करने की भी मांग की गई  और ये भी कहां गया कि जिस तरह इस घटना की आड़ में कुछ सांप्रदायिक सोच के लोग देश का अमन चैन खराब कर रहे हैं उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि आतंकवाद की तरह सांप्रदायिक सोच भी देश की बड़ी दुश्मन है। इस मौक़े पर केंद्रीय सरकार से मांग भी की गई कि घटना में शहीद होने वाले शहीदों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए एवं आतंगवादीयों के विरुद्ध कार्यवाही में कोई कसर न छोड़ी जाए।

इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं समेत बढ़ी संख्या में भोपाल नगर के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए इसमें विशेष तौर पर सर्वधर्म सद्भावना मंच के पदाधिकारी और जमीयत उलेमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून, ईसाई धर्मगुरु डॉ.फादर आनंद मुतुंगल, ईसाई धर्म गुरु आर्च बिशप दुरईराज, राजेंद्र कोठारी, बौद्ध धर्म गुरु शाक्य पुत्र भंते सागर थेरो,  दीपचंद यादव,  शैलेन्द्र शैली,  प्रोफेसर मनोज जैन, गुरु चरण अरोरा, ज्ञानी दिलीप सिंह, ज्ञानी गुरुवेंद्र सिंह, हैदर यार खान, फारूक अली,  अली अब्बास उम्मीद,  इकबाल मसूद, डॉ. कमर अली शाह, हिफजुर्रहमान सिद्दीकी एडवोकेट, अब्दुल अहद, भंते राहुल, मोहम्मद कलीम खान एडवोकेट, मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून, मोहम्मद फ़ज़ल खान, हाफ़िज़ साजिद,डॉ० निजामुद्दीन, आरिफ अली खान,हाफ़िज़ इस्माइल बैग व मोहम्मद अहमद खान आदि समाज के ज़िम्मेदार लोग भी सम्मिलित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन