पद्मश्री से सम्मानित जसपिंदर नरूला को संजय मलिक ने दी बधाई
इस अवसर पर जसपिंदर नरूला की वर्षों की मेहनत, समर्पण और सुरों की साधना को जिस भाव से सराहा गया, उसने इस मुलाक़ात को एक यादगार लम्हा बना दिया। संजय मलिक ने कहा कि जसपिंदर नरूला न केवल एक बेहतरीन गायिका हैं, बल्कि भारतीय संगीत परंपरा की सजीव प्रतीक भी हैं। उनका यह सम्मान पूरे संगीत जगत के लिए गर्व की बात है।
संजय मलिक स्वयं इवेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा और प्रतिष्ठित नाम हैं। उनके द्वारा आयोजित भव्य संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की शिरकत आम बात है। संजय मलिक के रिश्ते न केवल पेशेवर रूप से मजबूत हैं, बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी इनकी बॉलीवुड के कई वरिष्ठ कलाकारों से गहरी नज़दीकियाँ हैं। उनकी सादगी, प्रोफेशनलिज़्म और कलाकारों के प्रति सम्मान का भाव उन्हें इस क्षेत्र में अलग पहचान देता है।
मुलाक़ात के दौरान जिस आत्मीयता और गरिमा के साथ जसपिंदर नरूला को शुभकामनाएँ दी गईं, वह इस बात का प्रतीक था कि संजय मलिक केवल एक इवेंट ऑर्गेनाइज़र नहीं, बल्कि कला के सच्चे संरक्षक भी हैं। संगीत और कलाकारों के साथ उनका यह रिश्ता सिर्फ मंच तक सीमित नहीं, बल्कि दिल से दिल तक जुड़ा हुआ है।
Comments
Post a Comment