विभिन आर डब्लू ए पदाधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर में शामिल देश के सेनिकों के शौर्य की सराहना की : अनुज आत्रेय
पूर्वी दिल्ली 18 मई। आर डब्लू ए कृष्णा नगर द्वारा विभिन्न आर डब्लू ए के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में महासचिव अनुज आत्रेय ने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा निर्दोष भारतीय पर्यटकों की हत्या के विरोध भारत की सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान का साथ देने पर सभी आर डब्लू ए और यहाँ के निवासियो ने तुर्की व अजरबेजान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में देश के सेनिकों के शौर्य कि सराहना आर डब्लू ए कृष्णा नगर द्वारा संयुक्त रूप से की और जिन भारतीय की निर्ममता से हत्या हुई उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
इस बैठक में कृष्णा नगर के विधायक डा० अनिल गोयल , पार्षद संदीप कपूर, कृष्णा नगर थानाध्यक्ष मुकेश राणा, पूर्व पार्षद कल्पना जैन, आर डब्लू ए पदाधिकारी अशोक सेठ, प्रेम चलानी, मदन चौधरी, वरुण जैन, टोनी सभरवाल, डॉ० संदेश गुप्ता, हर्ष वर्धन तिवारी, कमलजीत निझावन, दीपक बंसल के इलावा क्षेत्र के जिम्मेदार व निवासियो ने भाग लिया। अनुज आत्रेय ने बताया क्षेत्र कि समस्यायों को सुनने व उनका समाधान निकालने के लिये पानी, सफाई, अतिक्रमण के अलावा गाय व आवारा कुत्तों से नागरिकों को परेशानी से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया गया ।
इस अवसर पर विधायक डा० अनिल गोयल ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी 11 जिलों में गौशाला बनवाने जा रही है उसके बाद क्षेत्र से लावारिस गायों को उस क्षेत्र की गौशाला में भेज दिया जाएगा, आने वाले मानसून को देखते हुए सरकार ने हर क्षेत्र में छोटे बड़े उपकरण का इंतजाम किया हें जिस से किसी भी प्रकार के जलभराव से निपटा जा सके ।
शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष व पार्षद संदीप कपूर ने भी जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा भी रोजाना क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा हें ,
थाना अध्यक्ष ने तुरंत आश्वस्त किया कि कृष्ण नगर फ्रेंड्स सेंटर क्षेत्र के आस पास जो भी विभिन्न दुपहिया वाहन खड़े होते हें जिनसे जाम की समस्या बनी रहती है उन्हें नहीं लगाने दिया जाएगा ।
Comments
Post a Comment