कला, संस्कृति और समाजसेवा के प्रतीक संजय मलिक हुए सम्मानित
नई दिल्ली। समाज में जब कोई व्यक्ति अपनी प्रतिभा के साथ-साथ दूसरों की प्रतिभा को भी मंच देने का कार्य करे और साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों को भी निभाए, तो उसका सम्मान होना न केवल एक औपचारिकता होती है, बल्कि प्रेरणा का स्रोत बन जाता है। ऐसा ही दृश्य देखने को मिला हाल ही में पंजाबी महासभा ग्लोबल द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में, जहाँ मलिक म्यूजिक ईवेंट्स के सीएमडी संजय मलिक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, महासभा के चेयरमैन अरुण पोपली तथा मॉडल टाउन विधान सभा के विधायक अशोक गोयल ने मंच पर संजय मलिक को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की। यह सम्मान केवल किसी इवेंट मैनेजर को नहीं, बल्कि उस सोच को दिया गया जो कला को जीवन की धड़कन मानती है और समाज को सेवा का माध्यम।
संजय मलिक आज एक ऐसा नाम हैं जो न सिर्फ कला और संस्कृति के मंच पर चमकता है, बल्कि उन उभरते कलाकारों के लिए एक मजबूत सहारा भी बन चुका है जो अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मलिक म्यूजिक ईवेंट्स के माध्यम से वे नए टैलेंट को सामने लाने का लगातार कार्य कर रहे हैं, और यही कारण है कि उनका नाम इस क्षेत्र में आदर और सम्मान से लिया जाता है।
Comments
Post a Comment