ए.एम.पी और हमदर्द के दिल्ली मेगा जॉब फेयर में बेरोज़गारों का उमड़ा सैलाब

हमदर्द, जमीअत उलेमा हिंद और वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब का साथ आने का आभार : फारूक सिद्दीकी

    नई दिल्ली। आईटीओ रोड स्थित जमीअत उलेमा हिंद के मुख्यालय पर ए.एम.पी, हमदर्द क्लिनिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित मेगा जॉब मेला एक बार फिर जबरदस्त कामयाब रहा। इस जॉब फेयर के लिये वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब और जमीअत उलमा हिंद का विशेष सहयोग रहा।इस जॉब फेयर का उद्घाटन जमीअत उलमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी, ए एम पी के नेशनल हेड इंजीनियरिंग व समाज सेवी फारूक सिद्दीकी, हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के ओएसडी शौकत एच एच मुफ्ती, जर्नलिस्ट क्लब के महासचिव मोहम्मद कुर्बान ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह मे मौजूद मौलाना क़ासमी ने आयोजकों का विशेष धन्यवाद किया और उनको जमीअत की तरफ से इस तरह के सामाजिक व देशहित मे किये जाने वाले कार्यो मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जॉब फेयर आयोजक फारूक सिद्दीकी ने बताया कि ये उनकी संस्था का 108वां मेगा जॉब फेयर है और इसके अलावा 700 से अधिक जॉब ड्राइव मेलों मे पिछले कुछ सालों में देश के कोने कोने में लग चुके हैं।


    क्षेत्रीय विधायक आले मोहम्मद इकबाल ने भी इस जॉब ड्राइव फेयर का दौरा किया और आयोजकों को इस देश सेवा के कार्य को लेकर बधाई दी। शौक़त एच एच मुफ़्ती ने बताया कि इस जॉब फेयर में देश की बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया, सुबह से ही नौकरी पाने वाले युवाओं की भारी भीड़ यहाँ देखने को मिली।उन्होंने बताया कि सलेक्ट हुए युवाओं को कम्पनी खुद इंटरव्यू कॉल करके आगे की कार्यवाही करेगी। इस बार के जॉब फेयर में लगभग 3700 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

इस जॉब फेयर को सफल बनाने में दिल्ली के स्थानीय सोशल वर्कर मोहम्मद, शकील सिद्दीकी, वासिफ, आरिफ, सन्नी, रज़ा, साजिद, राशिद, ग़य्यूर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन