पहलगाम में आतंक का शिकार हुए पर्यटकों को मानव जागरूकता विकास समिति ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
आतंक के विरुद्ध एकजुट हुआ देश, श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग
नई दिल्ली। देश भर में उस समय शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई जब पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने मानवता को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक घटना ने न केवल पीड़ित परिवारों को गहरा दुख दिया, बल्कि समूचे भारतवर्ष को भी एकजुट होने पर विवश कर दिया। इसी भावना को साकार करते हुए मानव जागरूकता विकास समिति ने दिल्ली में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया, जिसमें समाज के विभिन्न संप्रदाय और वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन से विकास मार्ग होते हुए लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन तक निकाले गए इस कैंडल मार्च में सैकड़ों नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।
इस आयोजन में उत्तर प्रदेश रामपुर लोकसभा के सांसद मौलवी मोहिबुल्लाह नदवी, कृष्णा नगर के विधायक डॉ० अनिल गोयल, आचार्य विक्रमादित्य और स्वामी विश्वानंद समेत कई प्रमुख हस्तियां मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए सांसद मौलवी मोहिबुल्लाह नदवी ने इस हमले को समस्त भारतीयों की आत्मा पर हमला बताते हुए कहा, "आतंकवादियों ने जो हम भारतीयों हेतु धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की साजिश रची है, उसे हर भारतीय को समझना होगा और केंद्र सरकार को सिर्फ भाषण बाजी नहीं बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए।"
विधायक डॉ. अनिल गोयल ने कहा, "आतंकियों ने निर्दोषों की हत्या कर कायरता का परिचय दिया है। भारत इस कायरता को कभी माफ नहीं करेगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में सभी धर्मों के अनुयायियों की उपस्थिति भारतीय एकता और भाईचारे का प्रतीक है।"
आचार्य विक्रमादित्य ने कहा, "इस हमले के बाद समाज में जो धार्मिक दूरी बढ़ती नजर आ रही है, उसे पाटने के लिए देश के बुद्धिजीवियों को सामने आकर एक सशक्त और समरस भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी होगी।"
इस आयोजन का नेतृत्व मानव जागरूकता विकास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मुश्ताक अंसारी और महासचिव हरीश गोला एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर परवेज मियाँ, लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी हरिदत्त शर्मा, ऑल इंडिया एजुकेशन मूवमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफ़ी, वरिष्ठ पत्रकार ज़ाहिद हुसैन, गीता कॉलोनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जुगल किशोर, डॉल्फिन फुटवियर के सीएमडी सैयद फरहत अली, सोनम बेकर्स के सीएमडी हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार दीपक कपूर, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी, भाजपा नेता ब्रह्मप्रकाश राजौरिया, डॉक्टर हसीबुर्रहमान, करण सिंह मेहरा, ज्योतिषाचार्य महेश जैन, फिल्म निर्देशक धर्मेंद्र तोमर, राजा भार्गव, इवेंट ऑर्गेनाइजर शालू राठी, हुमा खान, शफीकुर्रहमान और साईं सहारा सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक निठारी, शफ़ीक़ अंसारी व जमाल सिद्दीकी समेत समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े कई सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। कैंडल मार्च में ‘भारत माता की जय’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा।
Comments
Post a Comment