Posts

Showing posts from August, 2022

फिल्म ‘प्रेम गीत-3’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए नेपाली सुपर स्टार प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरुंग

Image
*फिल्म ‘प्रेम गीत-3’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए नेपाली सुपर स्टार प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरुंग* हाल ही में अभिनेता प्रदीप खड़का अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘प्रेम गीत-3’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। प्रशांत गुप्ता द्वारा निर्मित और संतोष सेन द्वारा लिखित-निर्देशित यह एक इंडो-नेपाली फिल्म है जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। प्रमोशनल कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें हरियाली तीज मनाने लगभग दो हजार नेपाली मूल के लोग शामिल हुए। फिल्म में प्रदीप खड़का के साथ लीड रोल निभा रही अभिनेत्री क्रिस्टीना गुरुंग भी कार्यक्रम में भी उपस्थित थीं। फिल्म के बारे में प्रदीप ने बताया, ‘भारत और नेपाल की संस्कृति समान है। इसलिए ‘प्रेम गीत-3’ देखने के दौरान दर्शकों को यह महसूस नहीं होगा कि वह कोई नेपाली फिल्म देख रहे हैं। यह फिल्म भी उन्हें बॉलीवुड फिल्म जैसा ही आनंद देगा। हमें पूरी उम्मीद है कि ‘प्रेम गीत-3’ को भारतीय दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिलेगा।’ Report By- Uzma Ansari.                                                                                             

मानव जागरूकता विकास समिति चलाऐगी कोविड टीकाकरण सतर्कता डोज हेतु जागरूकता अभियान

Image
  *मानव जागरूकता विकास समिति चलाऐगी कोविड टीकाकरण सतर्कता डोज हेतु जागरूकता अभियान*           *एस० ड० एम० राजेन्द्र कुमार संग बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी ने लिया निर्णय*                                                                                 नई दिल्ली। मानव जागरूकता विकास समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी ने समिति के अन्य सदस्य मुस्तफा गुड्डू व माधुरी सहित एस० डी० एम० प्रीत विहार से उनके प्रशासनिक कार्यालय में मुलाकात कर समाज की कई समस्याओं पर चर्चा की। इस बैठक में आम जन को कोविड़ वैक्सीन के प्रति जागरूक तथा वैक्सीनेशन कैम्प लगाने के लिए भी चर्चा की गई। इस बैठक में भाजपा नेता माजिद मेहदी, हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन सैफी, पी० आर० ओ० मुमताज सैफी भी शामिल रहे।  इस अवसर पर एस० डी० एम० राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड़ के प्रति लापरवाही उचित नही है, दिल्ली व देश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने कोरोनारोधी टीके की पहली व दूसरी डोज लगवा ली है उन्हें सतर्कता

विकी कौशल के पिता शाम कौशल,राहुल मित्रा, और सौरभ शुक्ला करेंगे बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन

Image
 * विकी कौशल के पिता शाम कौशल,राहुल मित्रा, और सौरभ शुक्ला करेंगे बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन*  26 अगस्त। पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा, अनुभवी एक्शन निर्देशक शाम कौशल, लोकप्रिय अभिनेता-लेखक-निर्देशक सौरभ शुक्ला, शीर्ष भारतीय फिल्म निर्माण घरानों के प्रतिनिधि, ईरानी अभिनेत्री हेलिया इमामी सहित अन्य लोग इस साल के बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन करेंगे। इस साल महोत्सव में भारत, ईरान, बांग्लादेश और स्कैंडिनेविया सहित कई देश भागीदारी करेंगे। नॉर्वे के विदेश मंत्री एनिककेन हुइटफेल्ट और ओस्लो शहर के मेयर रैगनहिल्ड बर्गहाइम 9 सितंबर को ओस्लो में बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष के फेस्टिवल का उद्घाटन तीन स्थानों पर होगा, लेकिन मुख्य समारोह लोरेन्सकोग हस सिनेमा में होगा। यहां राहुल मित्रा, शाम कौशल और सौरभ शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सिनेमा पर एक कार्यशाला के आयोजन के अलावा इस साल हम सबसे बिछड़ चुके सिनेमाई हस्तियों को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। फेस्टिवल के दौरान राहुल मित्रा और सौरभ शुक्ला को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान

प्रशासनिक अधिकारी समाज सेवी, व्यापारी व राजनीति के दिग्गजों की उपस्थिति में हुआ कौमी भारत का विमोचन

Image
* प्रशासनिक अधिकारी समाज सेवी, व्यापारी व राजनीति के दिग्गजों की उपस्थिति में हुआ कौमी भारत का विमोचन* गंगा-जमुना तहजीब को जोड़ने का काम करेगा ‘‘कौमी भारत’’ : राहुल सरस नई दिल्ली। पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 12 वर्षों से निरंतर बुलंदियों की ओर अग्रसर लोकसत्य ग्रुप ने पाठकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर डेली उर्दू अख़बार ‘‘कौमी भारत’’ का प्रकाशन भी आरम्भ कर दिया है। ‘‘कौमी भारत’’ का विमोचन समारोह दिल्ली के लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में सम्पन्न हुआ। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन, अमरोहा से बसपा सासंद दानिश अली, आईपीएस अजय चौधरी, पूर्व सांसद मौ0 अदीब, कल्कि धाम के प्रमुख एवं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, आर-एन-आई के पूर्व महानिदेशक एस-एम- खान, पी-आई-बी- के महानिदेशक योगेश कुमार बोएजा, मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति पद्मश्री अखतरूल वासे, दिल्ली कौशल विश्वविद्यालय के प्रो- वाईस चांसलर प्रोफेसर रेहान सूरी, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के चेयरमैन सिराजुद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक चौ0 मतीन अहमद,

फिल्म ‘होली काउ’ के प्रचार करने दिल्ली पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माता आलिया

Image
           *फिल्म ‘होली काउ’ के प्रचार करने दिल्ली पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्मातआलिया* बहुप्रतीक्षित सोशल कॉमेडी फिल्म ‘होली काउ’ 26 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के ट्रेलर में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गाय की तलाश करते नजर आते हैं। इसी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माता आलिया पिछले दिनों दिल्ली में थे। ‘होली काउ’ में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, सादिया सिद्दीकी, मुकेश एस. भट्ट, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अतिथि भूमिका में राहुल मित्रा भी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हमें एक छोटे से शहर की पूरी दुनिया की झलक ​दिखाता है। यह फिल्म सलीम अंसारी के एक रात के साहसिक कार्य पर आधारित है जो अपनी लापता गाय रुक्सार को खोजने की कोशिश कर रहा है। ‘होली काउ’ आज के सीरियस सिनेमा की सेंसिविटी पर एक व्यंग्य है। वैसे यह एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म है और इसकी मुख्य नायिका गाय है।  दरअसल, यह फिल्म इस बात पर व्यंग्य करती है कि कैसे एक आदमी की गाय के लापता हो जाने पर सभी उसके नरक में जाने की बात करते हैं और इसे घरेलू से ज्यादा राजनीतिक

ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : इबाद शाहजी

Image
ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : इबाद शाहजी मिलावट के दौर में शुद्ध ब्रांड मिलना मुश्किल : अब्दुल रहमान                                                                      शुद्धता के लिए फ़ेस ग्रुप ने शाहजी का किया विशेष सम्मान नई दिल्ली । आजकल जब हम मानव स्वास्थ्य विकारों के बारे में बात करते हैं, तो बात खराब जीवन शैली के माध्यम से मिलावट खाद्य पदार्थों तक पहुँच जाती है। सभी प्रकार के अपराध अपराध हैं, लेकिन खाद्य पदार्थों में मिलावट को संविधान में एक बड़ा अपराध माना गया है। उक्त विचार विधायक अब्दुल रहमान मलिक ने जाफराबाद में शाहजी स्वीट कॉर्नर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि मानव स्वास्थ्य किसी भी चीज़ से अधिक मूल्यवान है। और यह अच्छे खाद्य पदार्थों पर निर्भर करता है। शाहजी ब्रांड अच्छे और शुद्ध उत्पादों के लिए जाना जाता है। इनके सभी उत्पाद मिलावट रहित हैं। आशा है कि शाहजी  ब्रांड के उत्पाद जाफराबाद में भी लोगों की पहली पसंद बनेंगे। शाहजी  मिल्क के सी एम ड़ी इबाद शाह ने सभी मेहमानों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद उपल

आर्ट प्रमोटर संजय मलिक छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित

Image
                                'आर्ट प्रमोटर संजय मलिक छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित'  संजय मालिक दिल्ली में जाना माना नाम है जो  मालिक म्यूजिक इवेंट के सी० एम० डी०हैं जिन्हें हाल ही में छत्रपति शिवाजी अवार्ड से नवाज़ा गया है, ये अवार्ड उन्हें  सांसद एवं फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू एवं जय भगवान गोयल के कर कमलों द्वारा मिला है।  इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि संजय मलिक को अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए मुझको बहुत ख़ुशी हो रही है क्योंकि उन्होने हमेशा ही नई प्रतिभाओ को मंच दिया है जो अब अपनी पहचान मुंबई में बना रहे हैं । इस अवॉर्ड लेते हुए संजय मालिक ने कहा कि  मैं धन्यवाद करता हूं छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति व संस्था संस्थापक व वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल व मंदीप गोयल का जिन्होंने मुझे इस अवार्ड के काबिल समझा व मेरा चयन छत्रपति शिवाजी अवार्ड के लिए किया।

शराब माफियाओं के संरक्षक अरविन्द केजरीवाल और शराब मंत्री मनीष सिसोदिया जल्द होंगे जेल में : हारुन यूसूफ

Image
' शराब माफियाओं के संरक्षक अरविन्द केजरीवाल और शराब मंत्री मनीष सिसोदिया जल्द होंगे जेल में : हारुन यूसूफ'  नई दिल्ली 22 अगस्त ।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री श्री हारुन यूसूफ ने कहा कि दिल्ली के लोगों को झूठे सपने दिखाकर व ईमानदारी का ढोंग करने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल वास्तविकता में शराब कारोबारियों के मुखिया है। उनके द्वारा लागू की गई नई शराब नीति से राजधानी में असमंजसता का माहौल बन गया, जबकि केजरीवाल ने नई एक्साईज पॉलिसी को यह कहकर लागू किया था कि राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे राज्य में कल्याणकारी किए जाऐंगे। श्री हारुन यूसूफ ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मांग करती है कि शराब माफिया के सरगना अरविन्द केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दें। संवाददाता सम्मेलन में श्री हारुन यूसूफ के साथ कम्युनिकेशन विभाग के वाईस चेयरमैन श्री परवेज आलम भी मौजूद थे। श्री हारुन यूसूफ ने कहा कि नई एक्साईज़ पॉलिसी इतनी फायदेमंद थी, तब घोटाला उजागर होते ही उसे बंद करके पुर

'लाइगर' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा'

Image
                         'लाइगर' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा' विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' का इंतजार अब खत्म होने वाला है। फैंस लंबे समय से फिल्म 'लाइगर' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी पहली पैन इंडिया की फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। हाल ही में साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन के सिलसिले में इसके लीड आर्टिस्ट अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। महिपालपुर के होटल रैडिसन ब्लू में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में दोनों कलाकारों ने फिल्म के बारे में मीडिया से जमकर बातें कीं। बता दें कि 'लाइगर' स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है। हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में विजय ने बताया, 'दिल्ली आकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मुझे दिल्लीवासियों से इतना प्यार और अपनापन मिला है, जो अप्रत्याशित है। मुझे उम्मी

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से मिला लव कुश वाला कमेटी का शिष्टमंडल |

Image
  लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल संस्कृति मंत्री  जी किशन रेड्डी भारत सरकार से मिला | अर्जुन कुमार ने रामलीला मंचन समारोह 26 सितंबर से 6 अक्टूबर 2022 तक अवलोकन के लिए मंत्री जी को आमंत्रण दिया| मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि मैं प्रभु श्री राम की लीला का मंचन देखने इस बार लाल किले पर आऊंगा| मेरे क्षेत्र में प्रभु श्री राम का मंदिर है इसका निर्माण हमने करवाया मैं निम्न मात्र हूं |मैं जब भी अपने क्षेत्र में होता हूं प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करता हूं यह प्रभु श्री राम का ही आशीर्वाद है की आज मैं भारत सरकार में मंत्री हूं यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है |प्रभु श्री राम की लीलाएं जन जन के कल्याण के लिए हैं| राम लीलाओं के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं |राम लीलाओ को मेरा एवं मंत्रालय की तरफ से पूर्ण सहयोग रहेगा  लव कुश रामलीला कमेटी की ओर से अर्जुन कुमार, राजन चोपड़ा, सत्य भूषण जैन ने माननीय मंत्री जी जी किशन रेड्डी जी का शाल, प्रभु श्री राम का स्मृति चिन्ह एवं एवं शक्ति की प्रतीक हनुमान जी  गदा भेंट कर स्वागत किया गया|

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम हेतु सीलमपुर एसडीएम, आरडब्ल्यू, मार्केट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक एसडीएम कार्यालय में संपन्न

Image
  दिल्ली, उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर सब डिवीजन के एसडीएम शरत कुमार द्वारा  रेजिडेंट असोसिएशन ,मार्केट एसोसिएशन व एनजीओ आदि के साथ  उनके कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन। एसडीएम शरत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब फिर से कोरोना दिल्ली में अपने पांव पसार रहा है वर्तमान में अचानक रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है और कोरोना रोगियों की मृत्यु दर भी बढ़ रही है और लोगों में इस महामारी के प्रति लापरवाही इसी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए आज हमने आप सब समाज के प्रबुद्ध और कोरोना वॉरियर जिन्होंने पूर्व में भी प्रशासन के साथ मिलकर इस महामारी में मानवता की सेवा की थी बुलाया है क्योंकि अब कहीं फिर से कोरोना कहीं विकराल रूप न ले ले इसलिए हमें हर आम और खास व्यक्ति को दूसरी डोज और बूस्टर डोज लगवानी होगी इसलिए आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें हमारी टीमें टीकाकरण के लिए तैयार हैं। बैठक में मोजूद जाफराबाद आर डब्ल्यू ए के महासचिव डॉक्टर फ़हीम बेग ने एसडीएम शरत कुमार को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम कल से ही हर घर पर दस्तक देकर दूसरी डोज व बूस्टर डोज लगवाने के लिए

खाटू श्याम दिल्ली धाम में कान्हा को लगा 1156 व्यंजनों का भोग

Image
                                  *खाटू श्याम दिल्ली धाम में कान्हा को लगा 1156 व्यंजनों का भोग* नई दिल्ली । भव्यता, खूबसूरती, निःस्वार्थ सेवा भाव और स्वच्छता जी टी करनाल रोड पर स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में आपको देखने को मिलेगी, हमने सौ से ज्यादा तिरंगी तराजू में 1156 व्यंजनों को साफ सुथरे तरीके से सजाया, 75 महिलाएं व बालिकाओं ने कान्हा को भोग लगाया। यह कहना है खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी का, उन्होंने बताया कि 1156 व्यंजनों में से सौ से ज्यादा व्यंजन तो अनीता जावेरी की देखरेख में घर की महिलाओं ने अपने हाथो से बनाये है। घनश्याम गुप्ता जावेरी ने आगे बताया कि इस बार की जन्माष्टमी पर खाटू श्याम दिल्ली धाम में लगभग छह लाख भक्तो ने दर्शन किये, सुबह से ही लोगों का तांता लगा हुआ था, सबको खाटू श्याम का आशीर्वाद मिले इसके लिए हमने सुरक्षा के भी काफी इंतज़ाम किये है साथ ही पुरे दिन भंडारा, पानी की सुविधा व सभी को खाटू श्याम का प्रसाद मिले इसका भी पूरा इंतज़ाम किया गया है। घनश्याम गुप्ता ने कहा की इस अवसर पर कई स्कूल के छात्रों ने मिलिट्री बैंड की प्रस्त

'कार्तिकेय—2' को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार'

Image
                                            *कार्तिकेय—2' को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार* चंदू मोंडेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'कार्तिकेय—2' रिलीज के बाद से आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को कड़ी टक्कर दे रही है। सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय—2'तेलुगु के साथ हिंदी में भी रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।                                                                                                     मंगलवार को आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो आमिर खान की फिल्म से काफी ज्यादा है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म चौथे दिन 21.62 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है।                                                                                                                         पीवीआर रिवोली सीपी दिल्ली में एक रेड कार्पेट प्रीमियर आयोजित किया गया था जहां निर्माता अभिषेक अग्रवाल और टीजी विश्व प्रसाद के साथ प्रमुख अभिनेता निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमे

राहुल मित्रा, राइमा सेन, राहुल रवैल ने की 'नमस्ते वियतनाम' फेस्टिवल की शुरुआत

Image
   पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा, लोकप्रिय अभिनेत्री राइमा सेन, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राहुल रवैल, रूमी जाफरी, श्रीनारायण सिंह, उमेश मंगत, नितिन तेज आहूजा, चंद्रकांत सिंह, किरण कोनेरू, प्रसिद्ध ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा, असमिया अभिनेता-निर्माता सुलख्याना बरुआ, प्रमुख मणिपुरी अभिनेत्री सोमा लैशराम, प्रसिद्ध असमिया अभिनेत्री हिमाक्षी कलिता आदि ने हो ची मिन्ह सिटी के प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस पैलेस में 'नमस्ते वियतनाम' फेस्टिवल का उद्घाटन किया। राहुल मित्रा ने वियतनाम में भारतीय राजदूत प्रणय वर्मा, महावाणिज्य दूत मदन मोहन सेठी और क्यूरेटर कैप्टन राहुल बाली द्वारा आयोजित इस पहले उत्सव में एक फिल्म प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जो भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल और भारत—वियतनाम संबंधों के 50 साल का जश्न मना रहा है। इस उद्घाटन समारोह में भारतीय और वियतनाम, दोनों देश के भारी संख्या में लोग शामिल हुए; इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय और वियतनामी लोक नृत्य का शानदार प्रदर्शन हुआ। महोत्सव के उद्घाटन के तुरंत बाद, राहुल मित्रा @rahulmittra13 ने ट्वीट किया— 'हो ची मिन्ह सिट

ग़ाज़ीपुर मुर्ग़ा मछली मंडी में लहराया तिरंगा, सांस्कृतिक प्रस्तुति पर थिरके दर्शक

Image
 नई दिल्ली । पूरा देश आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ को आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।जगह जगह तिरंगा यात्राएं व जन सभाएँ आयोजित की जा रही हैं । इसी कड़ी में ग़ाज़ीपुर मुर्ग़ा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरेशी की अध्यक्षता में एक ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन मंडी परिसर में किया गया। इस मौक़े देश भक्ति से लबरेज़ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए तथा शहीद अशफाक उल्ला खाँ की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए गए।              इस मौक़े पर कोंडली विधानसभा में विधायक कुलदीप कुमार, चाँदनी चौक से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान, उर्दू अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष हाजी ताज मोहम्मद, उर्स कमेटी दिल्ली सरकार के चेयरमैन एफ़ आई इस्माइली, ग़ाज़ीपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, दिल्ली स्टेट हज कमिटी के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर परवेज़ मियाँ, नज़ीर फूड्स के सी एम ड़ी हाजी आफ़ताब कुरेशी, मंडी समिति के सदस्य चौधरी निज़ाम, सलीम कुरेशी, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, आप नेता ज़ीनत अमान आदि मुख् यरूप से उपस्थित रहे।      

मोमिन कांफ्रेंस ने मंडी हाउस में शान से निकाली तिरंगा यात्रा

Image
                                        मोमिन कांफ्रेंस की तिरंगा यात्रा में नन्ने मुन्नों ने भी की शिरक़त नई दिल्ली । आज़ादी की 75 वीं वर्षगाँठ को पूरा देश तथा देश का हर सरकारी विभाग व ग़ैर सरकारी संगठन धूम धाम से मना रहे हैं। केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा मुहीम के चलते देशवासियों में अधिक जोश देखने को मिला रहा है । जगह जगह तिरंगा यात्रा व ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किय जा रहे हैं। इसी कड़ी में 100 वर्ष से भी अधिक पुराना सामाजिक संगठन ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ़्रेन्स की दिल्ली राज्य यूनिट की ओर से एक तिरंगा यात्रा कनाट प्लेस स्थित मंड़ी हाउस इलाक़े से आरंभ होकर प्रेस क्लब आँफ़ इंडिया पर संपन्न हुई । मोमिन कॉन्फ्रेंस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी की देख रेख में आयोजित इस तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी एडवोकेट ने की। इस मौक़े पर राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल रशीद अंसारी, प्रदेश महासचिव डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, उपाध्यक्ष अली अख़्तर अंसारी, महासचिव शाकिर अंसारी, सचिव रियाज़ुद्दीन अंसारी, मोहम्मद उस्मान अंसारी, सीनियर जर्नलिस्ट मारूफ़