मामूली बरसात ने खोल दी दिल्ली सरकार की पोल: गुरदीप सिंह साहनी
हाल ही में दिल्ली में हुई मामूली बरसात ने दिल्ली सरकार की सारी पोल पट्टी खोल कर रख दी। बरसात के चलते जलभराव के कारण दिल्लीवासियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। जल निकासी को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए वादे खोखले साबित हुए। उक्त विचार पिपुपल वैलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह साहनी ने फे़स न्यूज़ के साथ एक मुलाकात में व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि सड़कों पर जलभराव के कारण, जसोला, पीतमपुरा, रिठाला, बिजवासन, शिवाजी विहार, राजौरी गार्डन, पश्चिमी पंजाबी बाग, अशोक नगर, द्वारका, जंगपुरा, नेहरू नगर, आनंद विहार, विश्वास नगर, अक्षरधाम, जी-टी-बी- नगर, आईटीओ, सी-आर- पार्क, सफदरजंग एंक्लेव, करोलबाग, पहाड़गंज, सब्जी मंडी, आजादपुर, जहांगीरपुरी, किंग्सवे कैम्प आदि इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को घंटो जूझना पड़ा। इसके अलावा गली मोहल्लों में भी जल भराव की समस्या बनी रही और सरकार व प्रशासन द्वारा मानसून के लिए की गई तैयारियां सिर्फ जुमला बनकर रह गई।
श्री साहनी ने आगे कहा कि अभी तो बरसात का सीजन शुरू ही हुआ है तो यह हालत है और जब भारी बरसात होगी तो क्या होगा। केजरीवाल साहब से दिल्ली की समस्याओं का तो समाधान होता नही है उधर पंजाब का बोझ और इनके कंधों पर आ गया है। पंजाब के हालात भी दिन प्रतिदिन बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। केजरीवाल साहब को चाहिए कि वह पोस्टर होर्डिंग व झूठे प्रचार की राजनीति छोड़कर जन मानस की जरूरतों व प्रदेश के विकास पर ध्यान दें।
Comments
Post a Comment